Personal Care

ऑयली स्किन के लिए ट्राय कीजिए ये प्रभावशाली फेस मास्क (घर पर बनाइये)

ऑयली स्किन वाले लोगों को अपनी त्वचा पर कुछ भी लगाते समय काफ़ी सावधानी बरतनी पड़ती है। मानसून के मौसम में तो त्वचा और भी ज़्यादा चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और यहाँ तक कि होममेड पैक्स भी ऑयली स्किन को फ़ायदे की जगह नुक़सान पहुँचा सकते हैं। इसलिए अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप सिर्फ़ वही स्किन केयर प्रॉडक्ट्स और फ़ेस पैक्स का इस्तेमाल करें जिनसे आपकी त्वचा से ऑयल कम हो, त्वचा में निखार आए और इसके कोई भी साइड इफ़ेक्ट्स ना हों।

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए कुछ होममेड/घरेलू फ़ेस मास्क

मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का फ़ेस मास्क

चेहरे को निखारने के साथ-साथ मुल्तानी मिट्टी में त्वचा से अतिरिक्त तेल को बाहर निकालने के गुण भी मौजूद होते हैं। इसके लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच गुलाबजल मिलाएँ। इस लेप को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाकर रखें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धोकर अच्छी तरह साफ़ कर लें।

दही और नींबू का फ़ेस मास्क

2-3 चम्मच दही में 1-2 चम्मच नींबू का रस मिला लें। अगर नींबू का रस आपकी त्वचा को सूट नहीं करता हो तो आप इसकी मात्रा कम कर लें। इस फ़ेस मास्क को अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ़ करें।

दही, हल्दी, और शहद का फ़ेस मास्क

दही में नींबू के साथ-साथ हल्दी और शहद मिलाकर बनाया गया फ़ेस मास्क ऑयली स्किन के लिए बेहद कारगर है। दही में एंटी-इंफ़्लैमेटरी गुण होते हैं और यह त्वचा को चमक देने के साथ-साथ कील-मुहाँसो को भी नष्ट करता है। हल्दी टैनिंग दूर करने के साथ-साथ चेहरे से ऑयल को भी कम करती है। शहद में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, इसलिए यह त्वचा को गहराई से साफ़ करके गंदगी को ख़त्म करने में सहायक है। इसके अलावा यह कोलेजन को बढ़ाकर त्वचा को जवाँ बनाने में भी कारगर है। नींबू से ऑयल कंट्रोल होने के साथ-साथ ओपन पोर्स भी कम होते हैं। मास्क बनाने के लिए 3-4 चम्मच दही में 1-2 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसी मिश्रण में 2-3 चुटकी हल्दी और 1-2 चम्मच शहद अच्छी तरह मिलाकर फ़ेस मास्क तैयार करें। इस फ़ेस मास्क को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ़ करें।

अंडे और नींबू का फ़ेस मास्क

एक अंडे के सफ़ेद भाग में आधे नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। यह फ़ेस मास्क त्वचा को नर्म बनाने के साथ-साथ अतिरिक्त तेल को भी दूर करेगा।

केले और नींबू का फ़ेस मास्क

एक केले को मसल लें और इसमें नींबू की कुछ बूँदें मिला लें। इस फ़ेस मास्क को लगभग 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

बेसन और टमाटर का फ़ेस मास्क

एक टमाटर को काटकर इसका आधा टुकड़ा ले लें। इसे मसल कर इसका रस निकाल लें और इसमें 3-4 टेबलस्पून बेसन, चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर फ़ेस मास्क तैयार करें। इस मास्क को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और इसके बाद ठंडे पानी से धोकर चेहरा साफ़ कर लें।

बेसन और एलोवेरा जेल का फ़ेस मास्क

एक चम्मच एलोवेरा जेल में दो चम्मच बेसन और कुछ बूँदें एप्पल साइडर विनेगर या नींबू के रस की मिला लें। इस फ़ेस मास्क को 15 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर लगाकर रखें और इसके बाद सामान्य या ठंडे पानी से धोकर चेहरा साफ़ कर लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगा लें।

स्वाति जायसवाल

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago