ऑयली स्किन वाले लोगों को अपनी त्वचा पर कुछ भी लगाते समय काफ़ी सावधानी बरतनी पड़ती है। मानसून के मौसम में तो त्वचा और भी ज़्यादा चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और यहाँ तक कि होममेड पैक्स भी ऑयली स्किन को फ़ायदे की जगह नुक़सान पहुँचा सकते हैं। इसलिए अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप सिर्फ़ वही स्किन केयर प्रॉडक्ट्स और फ़ेस पैक्स का इस्तेमाल करें जिनसे आपकी त्वचा से ऑयल कम हो, त्वचा में निखार आए और इसके कोई भी साइड इफ़ेक्ट्स ना हों।
चेहरे को निखारने के साथ-साथ मुल्तानी मिट्टी में त्वचा से अतिरिक्त तेल को बाहर निकालने के गुण भी मौजूद होते हैं। इसके लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच गुलाबजल मिलाएँ। इस लेप को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाकर रखें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धोकर अच्छी तरह साफ़ कर लें।
2-3 चम्मच दही में 1-2 चम्मच नींबू का रस मिला लें। अगर नींबू का रस आपकी त्वचा को सूट नहीं करता हो तो आप इसकी मात्रा कम कर लें। इस फ़ेस मास्क को अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ़ करें।
दही में नींबू के साथ-साथ हल्दी और शहद मिलाकर बनाया गया फ़ेस मास्क ऑयली स्किन के लिए बेहद कारगर है। दही में एंटी-इंफ़्लैमेटरी गुण होते हैं और यह त्वचा को चमक देने के साथ-साथ कील-मुहाँसो को भी नष्ट करता है। हल्दी टैनिंग दूर करने के साथ-साथ चेहरे से ऑयल को भी कम करती है। शहद में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, इसलिए यह त्वचा को गहराई से साफ़ करके गंदगी को ख़त्म करने में सहायक है। इसके अलावा यह कोलेजन को बढ़ाकर त्वचा को जवाँ बनाने में भी कारगर है। नींबू से ऑयल कंट्रोल होने के साथ-साथ ओपन पोर्स भी कम होते हैं। मास्क बनाने के लिए 3-4 चम्मच दही में 1-2 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसी मिश्रण में 2-3 चुटकी हल्दी और 1-2 चम्मच शहद अच्छी तरह मिलाकर फ़ेस मास्क तैयार करें। इस फ़ेस मास्क को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे साफ़ करें।
एक अंडे के सफ़ेद भाग में आधे नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। यह फ़ेस मास्क त्वचा को नर्म बनाने के साथ-साथ अतिरिक्त तेल को भी दूर करेगा।
एक केले को मसल लें और इसमें नींबू की कुछ बूँदें मिला लें। इस फ़ेस मास्क को लगभग 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
एक टमाटर को काटकर इसका आधा टुकड़ा ले लें। इसे मसल कर इसका रस निकाल लें और इसमें 3-4 टेबलस्पून बेसन, चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर फ़ेस मास्क तैयार करें। इस मास्क को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और इसके बाद ठंडे पानी से धोकर चेहरा साफ़ कर लें।
एक चम्मच एलोवेरा जेल में दो चम्मच बेसन और कुछ बूँदें एप्पल साइडर विनेगर या नींबू के रस की मिला लें। इस फ़ेस मास्क को 15 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर लगाकर रखें और इसके बाद सामान्य या ठंडे पानी से धोकर चेहरा साफ़ कर लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगा लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…