Personal Care

आइब्रो थ्रेडिंग करवाते वक्त असहनीय दर्द हो तो इन टिप्स से पाएं आराम

खूबसूरत चेहरा हासिल करना हर किसी की तमन्ना होती है। इसीलिए पार्लर में महिलाएं तरह-तरह के ट्रीटमेन्ट्स लेती हैं जिससे उनके खूबसूरत चेहरे को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सके। कोई भी फेस मेकअप आइब्रोज के बिना अधूरा होता है। अगर आपके आइब्रो घने, मोटे और उबड़-खाबड़ हो तो इससे आपके चेहरे की खूबसूरती कम हो सकती है। यही वजह है कि आज के समय में आइब्रोज को सेट करवाना और उनकी थ्रेडिंग करवाना ज़रूरी बन चुका है। लेकिन थ्रेडिंग कराना कई लोगों के लिए एक आसान काम नहीं होता। यह एक दर्दनाक प्रक्रिया होती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको आइब्रो बनाने के दौरान खून आना, कट जाना तथा आंख से आंसू आना जैसी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।

यही कारण है कि बहुत-सी महिलाएं यह जानना चाहती हैं कि वे कौन-से ऐसे उपाय हैं जिनके जरिए आइब्रो थ्रेडिंग के दौरान होने वाले असहनीय दर्द को कम किया जा सकता है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप थ्रेडिंग के दर्द से बच सकेंगी।

पाउडर लगाएं

अधिकतर ब्यूटी पार्लर में थ्रेडिंग के दौरान टेलकम पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, जरूरी नहीं है कि हर पार्लर में इसका इस्तेमाल किया जाए इसीलिए अगर आप थ्रेडिंग के दौरान दर्द को कम करना चाहती हैं तो अपने आइब्रोज पर पाउडर का इस्तेमाल करें। इसका इस्तेमाल करने का फायदा यह होता है कि इससे थ्रेडिंग वाला हिस्सा मुलायम हो जाता है। साथ ही उस हिस्से में मौजूद तेल और नमी सूख जाती है और त्वचा मुलायम हो जाती है। ऐसे में थ्रेडिंग के दौरान बाल आसानी से निकल जाते हैं।

मिंट टूथपेस्ट लगाएं

थ्रेडिंग के बाद जलन होने पर आप उस स्थान पर मिंट टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह उस हिस्से को ठंडक पहुंचाता है जिससे जलन कम महसूस होती है।

बर्फ का उपयोग करें

थ्रेडिंग से पहले अपने आइब्रोज़ के आसपास की जगह पर एक बर्फ को अच्छे से रगड़े। बर्फ लगाने से वह स्थान सुन पड़ जाता हैं जिससे थ्रेडिंग के दौरान आपको दर्द कम महसूस होता है। अगर आप बर्फ का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो थ्रेडिंग से पहले ठंडे पानी से अपना मुंह जरूर धो लें।

एक ही पार्लर से करवाएं थ्रेडिंग

आइब्रोज बनवाने के दौरान दर्द होने का दूसरा कारण यह हो सकता है कि आप अलग-अलग पार्लर से थ्रेडिंग करवाते हो क्योंकि अलग-अलग पार्लर में कई लोग आपके आइब्रोज पर अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करते हैं जिससे आपको दर्द महसूस होगा। इसीलिए किसी भी एक पार्लर में नियमित रूप से थ्रेडिंग करवाएं।

स्किन को जोरों से स्ट्रेच करें

थ्रेडिंग करवाने के दौरान अगर आप अपने आईब्रोज के ऊपर और नीचे के हिस्से को ढील देकर पकड़ती हैं तो इससे आइब्रोज के कट जाने, उन से खून निकलने का खतरा बना रहता है, इसीलिए थ्रेडिंग के समय अपने आइब्रो के ऊपरी तथा निचले हिस्से को कस के खींचे। आप जितना तेजी से उसे पकड़ कर रखेंगे उतना ही दर्द कम महसूस होगा। जब आइब्रो के आगे के हिस्से की थ्रेडिंग की जा रही हो तब आगे की स्किन को कसकर पकड़े। इसी तरह अपने आइब्रो को तीन भागों में बांट कर उन्हें बनवाएं। इससे दर्द कम महसूस होगा।

थोड़े बाल आते ही थ्रेडिंग करवाएं

बहुत-सी महिलाएं आइब्रोज में बालों की ग्रोथ ज्यादा होने पर ही थ्रेडिंग करवाती हैं जिससे खर्च कम हो सके। लेकिन पैसे बचाने के लिए थ्रेडिंग के दौरान उन्हें असहनीय दर्द से गुजरना पड़ता है। क्योंकि आइब्रोज में जितने ज्यादा बाल होंगे उतनी ही देर उन्हें निकालने में लगेगा। इसलिए जब आपके आइब्रोज में बालों की ग्रोथ कम हो तभी थ्रेडिंग करवा लें। इससे आपको ज्यादा दर्द महसूस नहीं होगा।

टोनर करेगा दर्द कम

आप थ्रेडिंग वाले हिस्से में टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि टोनर आपकी स्किन को ठंडा करता है। साथ ही इसे वापस सामान्य बनने में मदद करता है।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें

जब आप थ्रेडिंग करवा लेते हैं तब भी कई बार आइब्रोज में छाले पड़ना, खून निकलना या फिर जलन होना जैसी समस्याएं होती है। इसके साथ ही आइब्रोज बनवाने के बाद उस हिस्से पर जलन भी महसूस होती है। अगर यह जलन लंबे समय से बनी हुई है और आप इसे ठीक करना चाहते हैं तो इसमें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। जलन वाले हिस्से में एक एलोवेरा काट कर उसे लगा लें। इससे त्वचा की जलन शांत हो जाएगी।

मोइश्चराइजर का इस्तेमाल करें

अगर आइब्रोज बनवाने के बाद जलन बरकरार है और आपके पास एलोवेरा जेल नहीं है तो आप उस जगह पर मोइश्चराइजर लगा सकती हैं। इससे उस हिस्से पर आराम पहुंचेगा। मॉइस्चराइजर के अलावा आप उस जगह पर कूलिंग जेल या फिर कोल्ड क्रीम लगा सकती हैं।

तो ये थे कुछ उपाय जिनकी मदद से आइब्रो बनाने के समय आपके दर्द को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही एक जरूरी बात का आपको ध्यान रखना है। वह यह है कि आइब्रो बनाने के बाद अपने आइब्रो वाले हिस्से को बार-बार हाथ लगाएँ क्योंकि उस दौरान आपकी आइब्रो में मौजूद पोर्स खुल जाते हैं। इससे वे आसानी से बैक्टीरिया और गंदगी के संपर्क में आ जाते हैं और उस जगह पर किसी भी तरह का इंफेक्शन हो सकता है।

भारती

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago