मेकअप करना एक हुनर है जिसे सीखने में समय लगता है। शुरुआत में कई तरह की ग़लतियाँ हो सकती हैं जिसके कारण वैसा लुक नहीं मिल पाता जिसकी आपको चाहत होती है। कभी-कभी तो मेकअप करते वक़्त होने वाली ग़लती के कारण चेहरा अच्छा दिखने की बजाय ख़राब दिखने लगता है। ऐसे में हर महिला के लिए यह ज़रूरी है कि उसे मेकअप करते वक़्त होने वाली आम ग़लतियों और उन्हें सुधारने का तरीक़ा पता हो। आज हम आपको आई शैडो लगाते वक़्त होने वाली आम ग़लतियों और उन्हें सुधारने के विषय में बताएँगे।
आई शैडो लगाते वक़्त होने वाली आम ग़लतियों में से एक मुख्य ग़लती है आँखों और इसके आसपास की त्वचा का रूखा और फ़्लेकी (पपड़ीदार) दिखना। रूखी, फ़्लेकी त्वचा के कारण आपका आई शैडो असमान और पैची दिखने लगेगा। इसलिए जिस तरह आप अपने चेहरे के बाक़ी हिस्सों की त्वचा को साफ़ और कोमल बनाने के लिए क्लींजर और मॉस्चरायज़र का इस्तेमाल करती हैं, उसी तरह आपको आँखों के आसपास की त्वचा का भी ध्यान रखना चाहिए। आँखों की अच्छी तरह सफ़ाई करने के साथ-साथ आप सुबह, शाम किसी अच्छी आई क्रीम को आँखों के इर्द-गिर्द ज़रूर लगा लिया करें।
कई महिलाएँ आई शैडो को अपने आउटफ़िट से मैच करके लगाती हैं जबकि आई शैडो को आपके स्किन टोन के अनुरूप होना ज़्यादा ज़रूरी है। वैसे तो आजकल बोल्ड आई मेकअप ट्रेंड में है। आई शैडो के ग्लिटरी और डार्क शेड्स ज़्यादा इस्तेमाल किए जा रहे हैं, लेकिन आई मेकअप करते समय स्किन टोन को कभी भी नज़रंदाज़ नहीं करना चाहिए।
अगर आपका स्किन टोन डस्की है तो ब्लू, ग्रीन, मैजेंटा और नियोन शेड्स लगाने से बचें क्योंकि इन शेड्स के कारण आपका रंग ज़्यादा साँवला लगेगा। डस्की स्किन टोन के लिए आप कॉपर, बरगंडी, ब्रॉंज़, ब्राउन जैसे शेड्स ट्राई कर सकती हैं। अगर आपका कम्प्लेक्शन मिल्की वाइट है तो नियोन, ब्राइट शेड्स ट्राई कर सकती हैं। इनके अलावा रेड, मैरून, गोल्ड, ब्राउन और दूसरे वॉर्म शेड्स भी अपना सकती हैं।
आई शैडो लगाते वक़्त की जाने वाली एक आम ग़लती यह भी है कि महिलाएँ आई शैडो के शेड्स अपने आई कलर से मैच करके चुन लेती हैं। सही तरीक़ा यह है कि आई शैडो के लिए कलर व्हील के विपरीत किनारे के शेड्स चुनें क्योंकि यह आई कलर के साथ ज़्यादा फबते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपकी आँखों का रंग ब्राउन है तो पर्पल, डार्क ग्रीन, और नेवी ब्लू शेड्स में आपकी आँखें बेहद ख़ूबसूरत दिखेंगी। नीली आँखों के लिए ऑरेंज अंडरटोन्स जैसे चमकीला ब्राउन या टेराकोटा जैसे शेड्स सबसे अच्छे हैं। ग्रे रंग की आँखों के लिए सिल्वर, मिंक ग्रे, और आइसी ब्लू शेड्स बेस्ट हैं। हरी और हेज़ल आँखों के लिए स्टार्क रेड की बजाय रेडिश अंडरटोन्स चुन सकती हैं जैसे महोगनी, ब्रॉंज़, और रस्ट।
कुछ महिलाएँ आई शैडो लगाने से पहले ही काजल लगा लेती हैं जो आई मेकअप का ग़लत तरीक़ा है। आपको पहले आई शैडो लगाना चाहिए, उसके बाद आई लाइनर, और फिर काजल।
आई शैडो लगाते वक़्त की जाने वाली एक आम ग़लती यह भी है कि आप अपने ब्रश में ज़रूरत से ज़्यादा आई शैडो ले लेती हैं। ऐसे में आई शैडो लगाते वक़्त कुछ आई शैडो आपके गालों, अंडर आई, या चेहरे के किसी अन्य हिस्से पर गिर सकता है जो भद्दा दिखेगा। ग्लिटरिंग आई शैडो के साथ यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। इसलिए ब्रश में आई शैडो लेने के बाद इसे थपथपा कर एक्स्ट्रा आई शैडो हटा दें। इसके अलावा मेकअप करते समय पहले आई शैडो लगाएँ और बाद में फ़ाउंडेशन। ऐसा करने से गालों व अंडर आईज़ पर आई शैडो नहीं गिरेगा।
आई शैडो का इस्तेमाल करते समय सिर्फ़ ब्रश का इस्तेमाल करना भी एक आम ग़लती है। ज़्यादातर महिलाएँ आई शैडो को फैलाने के लिए उँगलियों का बिलकुल भी सहारा नहीं लेती जबकि ब्रश के साथ-साथ उँगलियों का इस्तेमाल करके आई शैडो काफ़ी अच्छे ढंग से लगाया जा सकता है। अगर आपने पहले कभी ऐसा नहीं किया है तो यह प्रयोग ज़रूर करें क्योंकि उँगलियाँ एक अच्छे आई शैडो टूल की तरह काम करती हैं। आप हल्की थपकी देते हुए समान ढंग से ब्लेंड करते हुए आई शैडो लगाएँ। उँगलियों में मौजूद गर्मी के कारण आपका आई शैडो त्वचा में अच्छी तरह समा जाता है और आपको बेहद आकर्षक आई लुक मिलता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…