क्या आपने कभी गौर किया है कि एक सिम्पल सा आई लाइनर आपके लुक्स को बिल्कुल बदल कर रख सकता है? मानो या ना मानो, आई लाइनर सच में जादू कर सकता है और अगर आपकी चाहत है कि आपकी आँखें भी बड़ी और खूबसूरत दिखें, तो आई लाइनर के ये कुछ नुस्खे ज़रूर ट्राई करने चाहिए।
हर एक इंसान की आंखों का आकार अलग-अलग होता है। इस आकार के अनुसार आई लाइनर लगाने की तकनीक भी बदलती है। आई लाइनर टिप्स जानने से पहले अपनी आंखों का आकार जानना काफी महत्त्वपूर्ण होता है।
डीप सेट आइज, मोनोलिड, हुडेड आइज, आलमंड आइज आदि आखों के आकार के कुछ प्रकार हैं। आप इसके बारे में और जानकारी इंटरनेट पर पा सकती हो। अपनी आंखों का आकार समझ में आने के बाद. उन्हें बड़ा कैसे दिखाना है, यह समझना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा।
अगर आपने इससे पहले कभी भी आई लाइनर का प्रयोग नहीं किया है तो आप इस बात से वाकिफ नहीं होंगी कि आई लाइनर उत्पादों के भी काफी प्रकार होते हैं जैसे कि पेन्सिल लाइनर, लिक्विड लाइनर, जेल लाइनर और फेल्ट टिप या स्केच पेन लाइनर।
इनमें से लगाने में सबसे आसान होता है पेन्सिल लाइनर और सबसे मुश्किल होता है लिक्विड लाइनर। अगर आप पहली बार आई लाइनर का उपयोग कर रही हो तो आपके लिए पेन्सिल लाइनर का उपयोग करना बेहतर होगा।
1. सबसे पहले अपनी आंखों पर मॉश्चराइजर लगाइए और उसके बाद कंसीलर से अंडर आय डार्क सर्कल छिपाइए। इसी के साथ आंखों के लिड्स के ऊपर भी थोड़ा सा कंसीलर या आय प्राइमर लगाइए जिससे वह प्लेन दिखे। प्राइमर को अच्छी तरह से ब्लेंड कीजिये।
2. आंखो पर प्राइमर लगाने के बाद अपने पसंद का आई लाइनर लैशलाइन के एकदम करीब लगाइये। यह आई लाइनर पतला होना चाहिए। अगर आपको एक ही स्ट्रोक में आई लाइनर लगाना नहीं आता है तो पहले आप लैशलाइन पर छोटे-छोटे डॉट्स दीजिए और फिर उन्हें जोड़िए। इनसे आपको एक सीधी और पतली लाइन मिलेगी।
3. अब इस लाइन को बाहर की ओर मोटा बनाइये और एक छोटा सा विंग बनाइये। आप चाहें तो इसे बाद में बढ़ा सकती हो।
4. इसके बाद उसी आई लाइनर से अपनी निचली लैशलाइन के एकदम करीब हल्के से अंदर की ओर आधा लाइनर लगाइए। अगर आप पूरा लाइनर लगाती हो तो आपकी आंखें छोटी दिखती हैं।
5. सफेद या न्यूड रंग के आई लाइनर का या काजल का उपयोग करके उसे अपने वाटर लाइन पर लगाइए। इससे आंखों का सफेद भाग थोड़ा बड़ा होने का भ्रम होता है जिससे आपकी आंखें बड़ी दिखती हैं।
6. अगर आप पेन्सिल या जेल लाइनर का उपयोग कर रही हो तो यह स्टेप आपके लिए काफी आसान रहेगा। आपके ऊपर की पलकों के नीचे जो वाटर लाइन है उस पर भी काजल की तरह लाइनर लगाइए। इससे आपकी पलकें प्राकृतिक रूप से ज़्यादा घनी लगेंगी।
7. आप इसके बाद अपनी आंखों पर नैचुरल रंग की आईशैडो लगा सकती हो। या फिर अगर आप शाम के वक्त बाहर जा रही हो तो थोड़ी ग्लिटर वाली आईशैडो लगाने से आपकी आंखें चमक उठेंगी।
8. आई लाइनर लगाने के बाद आइलैश कर्लर से अपनी लैशेस कर्ल कर लीजिए और उन पर मस्कारा लगाइए। ऐसा करने से आंखें बड़ी और ज़्यादा आकर्षक दिखती हैं।
यदि आप चाहती हो कि आपकी आंखे बड़ी दिखें, तो सिर्फ़ लाइनर लगाना काफी नहीं है। इसके साथ-साथ आपको अपने आइब्रोज का भी ख्याल रखना चाहिए।
आइब्रोज आपके चेहरे को फ्रेम करने का काम करती हैं। इसीलिए हमेशा नैचुरल शेप के आइब्रोज रखिए और उनका अच्छे से ख्याल रखिए। आप चाहो तो उन्हें आइब्रो पेन्सिल से मोटा बना सकती हैं जिससे आपकी आंखों की तरफ ध्यान आकर्षित होता है।
नियमित रूप से पानी पीना, धूप में बाहर निकलते समय गॉगल्स का उपयोग करना, ज़रूरत होने पर डॉक्टर की सलाह से आईड्रॉप्स का उपयोग करना और ढेर सारी विटामिन ए वाली सब्जियों का सेवन करना -इन सभी से आपकी आंखों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और वे प्राकृतिक रूप से सुंदर दिखती हैं।
आशा करते हैं कि ये टिप्स आपकी आंखें सुंदर रखने में और बड़ी दिखाने में आपके काफी काम आएंगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…