क्या आप जानते हैं कि आँखों में ग्लिट्टर कब नहीं लगाना चाहिए? इस सवाल का जवाब सुनकर आप जरूर मुस्करा उठेंगी!
आँखों पर ग्लिट्टर लगाने का कोई गलत समय नहीं है। चाहे दिन का कोई फंकशन हो या फिर शाम की पार्टी, आप कभी भी अपनी आँखों पर ग्लिट्टर लगा सकती हैं! अब ग्लिट्टर लगाना ही है, तो फिर ऐसे लगाइए की आपकी आँखें भी चमक उठे और देखने वाले की भी। पेश हैं 7 ब्यूटीफुल ट्रिक्स जिससे आप एक परफेक्ट ग्लिटर लुक पा सकती हैं। जानिए कैसे ।
1. गोल्ड टच एवरीव्हेर
ग्लिट्टर लगाने का सही तरीका यह है कि आप उसे सही मात्रा में सही जगह लगाए। इस गोल्ड टच लुक से आपकी आँखें एक दम हसीन और खूबसूरत दिखाई देंगी। इस लुक को पाने के लिए आप किसी डार्क कलर के शेड्स को सेलेक्ट करें और अपनी आँखों के आस पास कुछ जगह छोड़ कर इसे अप्लाई करें। अब इस खाली जगह पर गोल्ड ग्लिटर अप्लाई करे स्पेशली कोनों पर और एकदम सेण्टर में।
➡ आँखों का मेकअप करते वक्त इन टिप्स को जरूर ध्यान में रखें
2. लूस ग्लिटर
लूस ग्लिटर हमेशा से ही एक सीरियस कंसर्न रहा है। क्योंकि कई लोगों को ऐसा लगता है कि यह फैशन उन पर सूट नहीं करेगा, लेकिन यकीन मानिये यह स्टाइल किसी भी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एकदम सही है।
इसे लगाने में बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है और ज़्यादातर इसे आँखों के कोने पर या आपकी चीकबोन के एन्ड में लगाया जाता है। इसे अप्लाई करने के लिए बस थोड़ा सा मेकअप प्राइमर लगाएयेंऔर आँखों के कोने पर ग्लिट्टर छिड़क दें।
3.नियोन लुक
अक्सर लड़कियां नियोन कलर ग्लिटर लगाने से हिचकिचाती हैं, लेकिन अगर इस नियोन ग्लिटर को सही अंदाज़ में लगाया जाये तो यह आपके आई मेकअप को एक निराला लुक देगा।
इस खूबसूरत लुक को पाने के लिए बस आपको अपनी आँखों पर न्यूड मेकअप लुक रखकर बेस लाइनर आउटलाइन की जगह नियोन ग्लिटर अप्लाई करना है। ध्यान रखे के इस ग्लिटर लेयर को थोड़ा मोटा ही रखे।
4.ग्लिटरिंग आई लैशेस
जी हाँ, यह डिफरेंट लुक आपको ढेर सारे कॉम्प्लिमेंट्स दिला सकता है। इस लुक को पाने के लिए आप अपनी आँखों का एकदम नार्मल लुक रखे और ग्लिटर को बस अपनी आई लैशेष पर अप्लाई करे। सबसे पहले आँखों पर प्राइमर अप्लाई करे और फिर लैशेष पर ग्लिटरिंग आई शैडो लगाए।
5. ग्लिटर ऑन लिप्स
वाइड और बड़े लिप्स वाला लुक अगर पाना चाहती हैं तो ग्लिट्टर सबसे बढ़िया तरीका है अपने होंठो को बड़ा और खूबसूरत दिखाने का। इस लुक को पाने के लिए आप अपने लोवर लिप के सेण्टर पर ग्लिटर को अप्लाई करे। ग्लिटर पर पड़ते हुए लाइट के इलूशन से आपके लिप्स ब्रॉड दिखाई देंगे और खूसबूरत भी।
6. ग्लिटर ऑन आई ब्रो
अगर पार्टी में सबसे डिफरेंट दिखना चाहती है तो यह लुक एक बार जरूर अपना कर देखिये। इस लुक को पाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। बस अपनी आई ब्रो की लोअर लाइन पर ग्लिटर लगाना है। यह लुक हर किसी कॉम्प्लेक्शन पर सूट करता है।
7. मैचिंग लुक
आँखों के साथ-साथ अगर आपके नाखूनों पर भी उसी शैड का ग्लिटर कलर हो तो यह एक बेहद खास लुक में बदल जाता है। यह जरूर ध्यान रखिये कि पहले ग्लिटरिंग नेल पोलिश सिलेक्ट करे, मैचिंग शैडो तो आपको मिल ही जायेगा।
प्रातिक्रिया दे