भारत में ट्रेडिशनल आउटफिट्स के तौर पर सभी महिलाओं की पहली पसंद साड़ी है। इसे आप किसी भी फंक्शन, पार्टी और त्योहारों में पहन सकती हैं। लेकिन साड़ियों को पहनने के लिए इसके साथ थोड़े बहुत एक्सपेरीमेंट्स करने की जरूरत पड़ती है। इस तरह के एक्सपेरिमेंट करके आप किसी भी अवसर में अपने स्टाइल को मेंटेन रख सकती हैं।
जिस तरह से समय बदल रहा है, उस तरह से ट्रेंड में भी बदलाव आ रहा है। ऐसे में आपको फैशन के इस बदलते दौर में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए साड़ियों के लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में जानकारी रखना जरूरी है।
आजकल सिक्विन और शिमरी साड़ियां काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं। इन्हें बॉलीवुड अभिनेत्रियां तक पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में हम आपको सिक्विन और शिमरी साड़ियों के बेहतरीन डिज़ाइन से रूबरू करवाएंगे जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं।
यह मुगा सिल्क से बनी नेवी ब्लू रंग की सिक्विन साड़ी किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है। इस पूरी साड़ी में आपको शिमरी वर्क दिखाई देगा, जो कि काफी आकर्षक है। इस साड़ी के साथ आप कट स्लीव ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
पॉली क्रेप से बनी यह मरून साड़ी पहनकर आप किसी भी पार्टी और फंक्शन में धमाल मचा सकती हैं। इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर करके किसी भी पार्टी या वेडिंग में पहन सकती हैं।
बैंगनी रंग की इस खूबसूरत सिक्विन साड़ी को जॉर्जेट मटेरियल से बनाया गया है। मतलब साड़ी को पहनने के दौरान आपको ज्यादा असुविधा नहीं होगी। इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट करने के लिए आप इस साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज और हैवी झुमके पहन सकती हैं।
गुलाबी रंग लगभग सभी लड़कियों का फेवरेट होता है और अगर आप इस रानी पिंक साड़ी को पहनती है तो यकीन मानिए लोगों का ध्यान आपकी तरफ जाएगा ही। इस साड़ी में आपको काफी खूबसूरत सिक्विन वर्क नजर आएगा। साथ ही इसके बॉर्डर में भी काफी डिटेलिंग की गई है।
आप इस ब्राउन सिक्विन साड़ी को शादी, पार्टी से लेकर त्यौहारों तक पहन सकती हैं। इस साड़ी को काफी सिंपल रखा गया है। लेकिन इसके बॉर्डर में सिमरी वर्क किया गया है। सिंपल होने के बावजूद इस साड़ी को पहनने के बाद आप काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आएंगी।
मरून रंग की यह सिक्विन साड़ी वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है। इस साड़ी के साथ आप बोल्ड लिपस्टिक पहनकर लोगों पर कहर ढा सकती हैं।
पॉली क्रेप की साड़ी में सिक्विन बॉर्डर रखा गया है जो कि काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। इस साड़ी के बॉर्डर के अनुरूप ब्लाउज पहनकर आप स्टनिंग लुक क्रिएट कर सकती हैं।
पार्टी वियर इस डिजाइनर सिक्विन साड़ी को पहनकर आप किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं। इसे आप पार्टी के अलावा किसी भी विशेष अवसर में पहन सकती हैं।
जॉर्जेट साड़ियों की सबसे बड़ी खासियत ये है कि पहनने के बाद आपको इन्हें ज्यादा संभालने की जरूरत नहीं होती। क्योंकि ये साड़ियां एक जगह पर आराम से पड़ी रहती हैं।
अगर जॉर्जेट साड़ी पर सिक्विन वर्क किया जाए तो यह कमाल का लुक दे सकता है। इस साड़ी को ही ले लीजिए, इस गुलाबी जॉर्जेट साड़ी में आपको हर तरफ से सिक्विन वर्क नजर आएगा। यह देखने में काफी ज्यादा ट्रेंडी है।
काले और सफेद रंग की यह सिक्विन साड़ी ज्यादा हैवी लुक नहीं देती। इस साड़ी को आप कहीं भी पहन कर जा सकती हैं। इस साड़ी के साथ अगर आप ह्यूज इयररिंग्स पहनती हैं तो आप इसकी मदद से पार्टी वियर लुक क्रिएट कर सकती हैं।
इस लाल रंग की सिक्विन साड़ी पर जिस किसी की भी नजर पड़ेगी, वह इसे देखता ही रह जाएगा। लाल रंग की यह झिलमिलाती साड़ी काफी ज्यादा स्टनिंग है।
पिसता ग्रीन कलर की इस साड़ी के जरिए आप आसानी से इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप मैचिंग ग्लिटर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
रोज पिंक रंग की साड़ी के संग अगर आप डिजाइनर ब्लाउज पहनती हैं तो आप फ्यूजन लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। कॉक्टेल पार्टी के दिन ये साड़ी आप पर बेहद ही खूबसूरत दिखाई देगी।
इस पारदर्शी गोल्डन नेट सिक्विन साड़ी में बड़ी ही बारीकी से कारीगरी की गई है। आपको इस पूरी साड़ी में खूबसूरत सिक्विन वर्क देखने को मिलेगा। इस साड़ी का फैब्रिक काफी ज्यादा हल्का है। ऐसे में आप इसे पार्टी के अलावा किसी भी त्यौहार में कैरी कर सकती हैं।
ब्लू कलर की इस साड़ी को पहनने के बाद आप स्टनिंग और ग्लैमरस लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस साड़ी को पहनने के बाद आप किसी भी पार्टी, फंक्शन और शादी में स्पॉटलाइट चुरा सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…