लहरिया डिजाइन वाली साड़ियां हर किसी को पसंद आती हैं। हर जगह लहरिया डिजाइन की साड़ियों का चलन देखने को मिलता है। इस साड़ी की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये हर तरह के बॉडी शेप पर अच्छी लगती है। विभिन्न शुभ अवसरों पर आप लहरिया साड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आज हम आपको कुछ शानदार लहरिया डिजाइन वाली साड़ियों के कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। इनमें से आप अपनी पसंद की कोई भी साड़ी ले सकती हैं।
लाल रंग की शिफॉन साड़ी पर हरे रंग का लहरिया डिजाइन और जरी बॉर्डर वाली ये साड़ी हर किसी पर खूबसूरत लगेगी। आपका स्किन टोन कैसा भी हो आप के ऊपर ये रंग खूब फबेगा। 5.5 मीटर के इस साड़ी के साथ मैचिंग डिजाइनर ब्लाउज इसे परफेक्ट लुक देने का काम करता है।
लाल रंग के इस जॉर्जेट साड़ी पर सफेद रंग का लहरिया डिजाइन है। चौड़ी पट्टी वाले खूबसूरत डिजाइन का बॉर्डर साड़ी को एक रॉयल लुक देने का काम कर रहा है। साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है।
गुलाबी रंग तो हर किसी का पसंदीदा होता है और हर किसी पर अच्छा भी लगता है। इसपर बने लहरिया डिजाइन और इसके बॉर्डर पर बने खूबसूरत डिजाइन के साथ यूनिक सा ब्लाउज आपको कंप्लीट लुक देने का काम करेगा।
पीले रंग की साड़ी पर सफेद रंग का लहरिया डिजाइन और सितारों से सजा पतला सा बॉर्डर इसे इतना खूबसूरत लुक देता है कि हर कोई इसे पहनना चाहेगा। इस साड़ी की खासियत ये है कि इसे किसी भी बॉडी टाइप की महिला या फिर किसी भी स्किन टोन की महिला पहन सकती हैं। हर किसी पर ये खूबसूरत लगेगा।
ऑरेंज रंग की इस साड़ी पर गोटे पट्टी का डिजाइन वाला चौड़ा बॉर्डर है। हल्के हरे रंग का चौड़ा लहरिया डिजाइन इसे काफी खूबसूरत लुक दे रहा है। इसके साथ मैचिंग डिजाइनर ब्लाउज आपके आत्मविश्वास को बढ़ा देगा।
मल्टी कलर वाले इस साड़ी की खूबसूरती का क्या कहना। इसका बॉर्डर तो कमाल का खूबसूरत है और साथ ही इसका खूबसूरत ब्लाउज, जिसे पहनकर आप किसी भी पार्टी फंक्शन को अटेंड कर सकती हैं। ये साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी।
पर्पल कलर तो हर किसी को रॉयल लुक देने का काम करता है। लहरिया डिजाइन वाले इस सिल्क साड़ी का चौड़ा बॉर्डर और आंचल साड़ी को इतना खूबसूरत लुक दे रहा है कि आप इसे पहनकर आप खुद को सातवें आसमान पर महसूस करेंगी।
लाल और सफेद रंग के लहरिया डिजाइन वाले इस साड़ी का बॉर्डर और ब्लाउज इसे परफेक्ट बनाने का काम कर रहा है। काफी हल्के वजन की ये साड़ी पहनने पर काफी खूबसूरत तो लगती ही है, साथ ही इसका वजन इतना हल्का है कि पहनने के बाद काफी आरामदेह महसूस होता है।
डार्क पर्पल कलर पर गोल्डन कलर का लहरिया डिजाइन बनाया गया है। गोल्डन कलर के ही चार डिजाइन दार बॉर्डर के बीच-बीच में हरे रंग के पत्ते वाले डिजाइन खूबसूरत फूल बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ हरे रंग का डिजाइन वाला मैचिंग ब्लाउज साड़ी को काफी यूनिक बनाने का काम कर रहा है।
एकदम हल्के वजन वाले लहरिया डिजाइन के इस साड़ी के संग हैवी डिजाइनर ब्लाउज इसे काफी रॉयल लुक दे रहा है। ये साड़ी प्री स्टिच है जिसके कारण इसे पहनने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। साड़ी को पहनकर कोई भी आत्मविश्वास से भर उठेगा।
प्लेन सफेद साड़ी के कलरफुल लहरिया डिजाइन वाला चौड़ा बॉर्डर और लहरिया डिजाइन वाला ब्लाउज इसे एकदम यूनिक लुक दे रहा है। इस साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पहनकर आपको कुछ अलग सा अच्छा महसूस होगा।
हरे रंग के जॉर्जेट साड़ी पर सफेद रंग के लहरिया डिजाइन के साथ एकदम पतला सा लेस इस साड़ी को काफी खूबसूरत बनाता है। ये पहनने में तो आरामदेह है ही, साथ ही ये आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाने का काम करेगी।
शिफॉन की पीले रंग की साड़ी पर गुलाबी रंग के लहरिया डिजाइन, साड़ी को न्यू लूक दे रहा है। अगर आप एक लाइत वेट, सिम्पल और खूबसूरत साड़ी की तलाश में हैं तो आपको ये डिज़ाइन अवशय ही देखना चाहिए।
गुलाबी और लाल रंग के यूनिक कलर कॉम्बिनेशन वाले इस साड़ी का हैवी लुक आपको काफी खूबसूरत और एलिगेंट महसूस कराएगा। इसका हैवी ब्लाउज आपके आत्मविश्वास को और भी ज्यादा बढ़ा देगा।
गुलाबी रंग के दो बेहद खूबसूरत शेड से संगम से इस हाफ साड़ी को बनाया गया है। आपको इस साड़ी के पल्लू पर बंधेज कारीगरी दिखाई देगी। बीच में कई जगह रेशमी धागों से खूबसूरत फूल बनाए गए हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Village ramnagar thana pipriya jila lakhisarai nere panetanki