Fashion & Lifestyle

कॉटन साड़ी और ब्लाउज़ के अत्यंत खूबसूरत कोम्बिनेशन

हर उम्र की महिलाओं को कॉटन की साड़ियां बेहद पसंद होती है। क्योंकि ये दिखने में सोबर तो लगती ही है, साथ ही पहनने में काफी आरामदेह भी होता है। खासकर जब गर्मी का मौसम हो तो कॉटन साड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है। किसी भी साड़ी का ब्लाउज अगर खूबसूरत और स्टाइलिश हो, फिर तो साड़ी का लुक खुद-ब-खुद निखर जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए कॉटन साड़ियों के 15 ऐसे कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनके ब्लाउज के कॉम्बिनेशन देख आप उसे तुरंत पहनना चाहेंगी। 

1. Maroon Saree With Sky Blue Blouse

मारून कलर की इस कॉटन साड़ी पर स्काई ब्लू कलर का प्रिंट बनाया गया है। बॉर्डर और आंचल को छोड़कर पूरे साड़ी में जगह-जगह पर एक ही डिजाइन के फूल बनाए गए हैं, तो वहीं इसके पूरे बॉर्डर पर उसी फूल का बेल बनाया गया है, जबकि आंचल को पूरा भरा हुआ बनाया गया है। इस साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज का कॉम्बिनेशन कमाल का लगता है। इसका ब्लाउज पूरी तरह से स्काई ब्लू कलर का है, जिसे स्लीवलेस रखा गया है।

Available On- www.ajio.com

2. Orange Cotton Saree With Blue Blouse

ऑरेंज कलर की इस साड़ी के साथ डार्क ब्लू कलर के ब्लाउज का कॉम्बिनेशन आपके फेस्टिव लुक को परफेक्ट बनाएगा। साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसके बॉर्डर को चौड़ा रखा गया है। साड़ी के रंग से एकदम अलग ब्लाउज का रंग इसे काफी आकर्षक बना रहा है। ब्लाउज के डिजाइन की बात करें तो इसके बाजू को हाथ के कोहनी तक रखा गया है, जबकि इसके नेक का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है। से साड़ी और ब्लाउज आपकी पर्सनालिटी को निखारने का काम करेगा।

3. Pink Cotton Linen Saree With Green Blouse

हल्के गुलाबी रंग की इस साड़ी के साथ हरे रंग के ब्लाउज को मैच किया गया है, जो काफी खूबसूरत लगता है। साड़ी के सफेद फ्लोरल बॉर्डर और सफेद लाइनिंग डिजाइन वाले आंचल इसे काफी सोबर लुक दे रहे हैं। जबकि साड़ी का हैवी ग्रीन कलर का ब्लाउज इसकी खूबसूरती में सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। पूरे ब्लाउज पर गोल्डन कलर से फूल और पत्तों का डिजाइन बनाया गया है, जिसकी वजह से ये ब्लाउज आपको रॉयल लुक देगा। कह सकते हैं कि पिंक साड़ी को इस ग्रीन ब्लाउज के साथ पहनकर आपका स्वैग बढ़ जाएगा। 

4. Orange Saree With Violet Blouse

नारंगी साड़ी के साथ बैंगनी रंग के ब्लाउज का कॉम्बिनेशन भी आपको काफी पसंद आ सकता है। साड़ी पर गुलाब फूल के प्रिंट बनाए गए हैं, तो वहीं इसके बॉर्डर को प्लेन बैंगनी रंग का रखा गया है और बॉर्डर से मैच करता हुआ इसका ब्लाउज बनाया गया है। ब्लाउज के बाजू और नेक पर लैस लगाया गया है। इसके बाजू को हाथ के कोहनी तक रखकर चुन्नट वाला डिजाइन दिया गया है।

5. White And Yellow Half Saree With Yellow Blouse

सफेद रंग की साड़ी के साथ पीले रंग के बॉर्डर का कॉम्बिनेशन भी कमाल का है। ये प्योर बांधनी कॉटन की साड़ी है। उसके बॉर्डर पर बांधनी प्रिंट बनाया गया है, जो इसे अलग लुक देने का काम कर रहा है। पल्लू से मेल कराने के लिए ब्लाउज़ को पीले रंग का रखा गया है।

6. Parrot Green Saree With Maroon Blouse

सुगा पंखी रंग की इस कॉटन साड़ी का भी कोई जवाब नहीं। पूरे प्लेन सुगा पंखी रंग की साड़ी के बॉर्डर को काफी कलरफुल रखा गया है, जो इसके आकर्षण का केंद्र है। साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हुआ इसका ब्लाउज काफी स्टाइलिश है। खूबसूरत प्रिंट वाले इस लाल रंग के ब्लाउज पर ब्लू रंग के कपड़े का चुन्नट वाला बॉर्डर बनाया गया है, जो इसे काफी क्लासी लुक दे रहा है। 

7. Red Saree With Black Blouse

लाल रंग के साथ काले रंग का कॉम्बिनेशन तो हमेशा ही हिट रहता है। लाल रंग की इस कॉटन साड़ी के बॉर्डर को सफेद रंग के प्रिंट से बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है। वहीं इसके साथ काले रंग का प्रिंटेड ब्लाउज साड़ी को काफी आकर्षक बना रहा है। ब्लाउज पर साड़ी को मैच करने के लिए लाल रंग के फूलों के प्रिंट और सफेद रंग के डॉट-डॉट प्रिंट भी बनाए गए हैं, जो इसे काफी खूबसूरत बना रहे हैं। 

Available On- chidiyaa.com

8. Yellow And Green Cotton Saree

हरे और पीले रंग की ये कोटा सूती साड़ी किसी को भी पसंद आ सकती है। साड़ी के हरे रंग के पार्ट पर सफेद और पीले रंग के फूलों के डिजाइन बनाए गए हैं, जबकि इसके पीले रंग के बॉर्डर और आंचल पर सफेद रंग के खूबसूरत प्रिंट बनाए गए हैं और साड़ी को कंप्लीट लुक देने के लिए इसके स्लीवलेस ब्लाउज को प्लेन हरा रखा गया है। कह सकते हैं कि ये साड़ी स्टाइल और खूबसूरती का खजाना है। 

9. Light Green Chikankari Saree With White Bouse

हल्के हरे रंग की इस कोटा सूती साड़ी का भी कोई जोड़ नहीं। इस पर सफेद रंग से धागे से खूबसूरत डिजाइन बनाए गए हैं और साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज को सफेद रंग का रखा गया है। इसका ब्लाउज काफी ज्यादा स्टाइलिश है।

10. Grey Cotton Silk Saree With Yellow Blouse

ग्रे कलर की इस कॉटन सिल्क साड़ी पर कई रंग के प्रिंट से आकर्षक डिजाइन बनाए गए हैं। इस साड़ी के साथ हरे रंग के ब्लाउज को मैच किया गया है और उस पर सफेद रंग के डॉट बनाए गए हैं। इसके बाजू को कोहनी तक रखा गया है, तो नेक के डिजाइन को गले से सटा हुआ गोल बनाया गया है। ग्रे और ग्रीन का ये कॉम्बिनेशन भी कमाल का खूबसूरत लग रहा है। 

11. Brown Cotton Saree With Sky Blue Blouse

डार्क ब्राउन कलर की इस साड़ी पर सफेद रंग के डॉट साड़ी को काफी आकर्षक बना रहे हैं। ब्राउन के साथ ब्लू प्रिंट वाले ब्लाउज का कॉम्बिनेशन भी कमाल का है। स्लीवलेस ब्लाउज का पीछे से हाई नेक और आगे से V शेप इसे काफी क्लासी लुक दे रहा है। इस साड़ी को पहनकर आप आत्मविश्वास से भर उठेंगी।

12. Purple Saree With Yellow Blouse

बैंगनी रंग के साथ पीले रंग का कॉम्बिनेशन आपको कम ही देखने मिलेगा। प्योर कोटा सूती के इस साड़ी पर बने हुए प्रिंट काफी अच्छे हैं। साड़ी के प्रिंट में कहीं-कहीं पर पीले रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिससे मैच करता हुआ प्लेन पीले रंग का स्लीवलेस ब्लाउज काफी यूनिक लगता है। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी। 

13. Yellow Printed Cotton Saree With White Blouse

पीले रंग की कॉटन साड़ी पर सफेद रंग के प्रिंट बनाए गए हैं। तो वहीं इसके बॉर्डर और आंचल के बेस को सफेद रंग का रखकर उसपर स्लेटी और पीले रंग के प्रिंट बनाए गए हैं। जबकि इसके मैचिंग ब्लाउज को साड़ी के बॉर्डर से मैच किया गया है। स्लीव लेस सफेद ब्लाउज पर स्लेटी रंग के जिग जैग वाले प्रिंट इसे काफीआकर्षक बना रहे हैं।

14. Blue Embroidered Cotton Saree With Cream Blouse

ब्लू कलर की साड़ी के आंचल पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी वर्क काफी मनमोहक लगते हैं। ब्लू के साथ क्रीम कलर के ब्लाउज को मैच किया गया है। ब्लाउज पर कलरफुल प्रिंट बनाए गए हैं व ब्लाउज के नेक का डिजाइन कॉलर जैसा है, तो वहीं आगे में उसे वी शेप दिया गया है। ब्लू साड़ी के साथ ये डिजाइनर ब्लाउज आपको सबकी नजरों में ला देगा।

15. Pink And Navy Blue Saree With Blue Blouse

पिंक और नेवी ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन वाली ये कोटा साड़ी भी बेहद खूबसूरत है। साड़ी के बॉर्डर और आंचल का प्रिंट काफी आकर्षक लगता है। तो वहीं साड़ी के साथ ब्लू रंग का प्लेन ब्लाउज रखा गया है। ब्लाउज का नेक वी शेप का है और ये स्लीवलेस ब्लाउज है। पूरे साड़ी पर सफेद रंग के प्रिंट बनाए गए हैं। पिंक साड़ी के साथ ब्लू कलर का बॉर्डर और आंचल रखा गया है। कह सकते हैं कि ये साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी। 

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago