हर उम्र की महिलाओं को कॉटन की साड़ियां बेहद पसंद होती है। क्योंकि ये दिखने में सोबर तो लगती ही है, साथ ही पहनने में काफी आरामदेह भी होता है। खासकर जब गर्मी का मौसम हो तो कॉटन साड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है। किसी भी साड़ी का ब्लाउज अगर खूबसूरत और स्टाइलिश हो, फिर तो साड़ी का लुक खुद-ब-खुद निखर जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए कॉटन साड़ियों के 15 ऐसे कलेक्शन लेकर आए हैं, जिनके ब्लाउज के कॉम्बिनेशन देख आप उसे तुरंत पहनना चाहेंगी।
मारून कलर की इस कॉटन साड़ी पर स्काई ब्लू कलर का प्रिंट बनाया गया है। बॉर्डर और आंचल को छोड़कर पूरे साड़ी में जगह-जगह पर एक ही डिजाइन के फूल बनाए गए हैं, तो वहीं इसके पूरे बॉर्डर पर उसी फूल का बेल बनाया गया है, जबकि आंचल को पूरा भरा हुआ बनाया गया है। इस साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज का कॉम्बिनेशन कमाल का लगता है। इसका ब्लाउज पूरी तरह से स्काई ब्लू कलर का है, जिसे स्लीवलेस रखा गया है।
ऑरेंज कलर की इस साड़ी के साथ डार्क ब्लू कलर के ब्लाउज का कॉम्बिनेशन आपके फेस्टिव लुक को परफेक्ट बनाएगा। साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसके बॉर्डर को चौड़ा रखा गया है। साड़ी के रंग से एकदम अलग ब्लाउज का रंग इसे काफी आकर्षक बना रहा है। ब्लाउज के डिजाइन की बात करें तो इसके बाजू को हाथ के कोहनी तक रखा गया है, जबकि इसके नेक का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश है। से साड़ी और ब्लाउज आपकी पर्सनालिटी को निखारने का काम करेगा।
हल्के गुलाबी रंग की इस साड़ी के साथ हरे रंग के ब्लाउज को मैच किया गया है, जो काफी खूबसूरत लगता है। साड़ी के सफेद फ्लोरल बॉर्डर और सफेद लाइनिंग डिजाइन वाले आंचल इसे काफी सोबर लुक दे रहे हैं। जबकि साड़ी का हैवी ग्रीन कलर का ब्लाउज इसकी खूबसूरती में सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। पूरे ब्लाउज पर गोल्डन कलर से फूल और पत्तों का डिजाइन बनाया गया है, जिसकी वजह से ये ब्लाउज आपको रॉयल लुक देगा। कह सकते हैं कि पिंक साड़ी को इस ग्रीन ब्लाउज के साथ पहनकर आपका स्वैग बढ़ जाएगा।
नारंगी साड़ी के साथ बैंगनी रंग के ब्लाउज का कॉम्बिनेशन भी आपको काफी पसंद आ सकता है। साड़ी पर गुलाब फूल के प्रिंट बनाए गए हैं, तो वहीं इसके बॉर्डर को प्लेन बैंगनी रंग का रखा गया है और बॉर्डर से मैच करता हुआ इसका ब्लाउज बनाया गया है। ब्लाउज के बाजू और नेक पर लैस लगाया गया है। इसके बाजू को हाथ के कोहनी तक रखकर चुन्नट वाला डिजाइन दिया गया है।
सफेद रंग की साड़ी के साथ पीले रंग के बॉर्डर का कॉम्बिनेशन भी कमाल का है। ये प्योर बांधनी कॉटन की साड़ी है। उसके बॉर्डर पर बांधनी प्रिंट बनाया गया है, जो इसे अलग लुक देने का काम कर रहा है। पल्लू से मेल कराने के लिए ब्लाउज़ को पीले रंग का रखा गया है।
सुगा पंखी रंग की इस कॉटन साड़ी का भी कोई जवाब नहीं। पूरे प्लेन सुगा पंखी रंग की साड़ी के बॉर्डर को काफी कलरफुल रखा गया है, जो इसके आकर्षण का केंद्र है। साड़ी के बॉर्डर से मैच करता हुआ इसका ब्लाउज काफी स्टाइलिश है। खूबसूरत प्रिंट वाले इस लाल रंग के ब्लाउज पर ब्लू रंग के कपड़े का चुन्नट वाला बॉर्डर बनाया गया है, जो इसे काफी क्लासी लुक दे रहा है।
लाल रंग के साथ काले रंग का कॉम्बिनेशन तो हमेशा ही हिट रहता है। लाल रंग की इस कॉटन साड़ी के बॉर्डर को सफेद रंग के प्रिंट से बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है। वहीं इसके साथ काले रंग का प्रिंटेड ब्लाउज साड़ी को काफी आकर्षक बना रहा है। ब्लाउज पर साड़ी को मैच करने के लिए लाल रंग के फूलों के प्रिंट और सफेद रंग के डॉट-डॉट प्रिंट भी बनाए गए हैं, जो इसे काफी खूबसूरत बना रहे हैं।
हरे और पीले रंग की ये कोटा सूती साड़ी किसी को भी पसंद आ सकती है। साड़ी के हरे रंग के पार्ट पर सफेद और पीले रंग के फूलों के डिजाइन बनाए गए हैं, जबकि इसके पीले रंग के बॉर्डर और आंचल पर सफेद रंग के खूबसूरत प्रिंट बनाए गए हैं और साड़ी को कंप्लीट लुक देने के लिए इसके स्लीवलेस ब्लाउज को प्लेन हरा रखा गया है। कह सकते हैं कि ये साड़ी स्टाइल और खूबसूरती का खजाना है।
हल्के हरे रंग की इस कोटा सूती साड़ी का भी कोई जोड़ नहीं। इस पर सफेद रंग से धागे से खूबसूरत डिजाइन बनाए गए हैं और साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज को सफेद रंग का रखा गया है। इसका ब्लाउज काफी ज्यादा स्टाइलिश है।
ग्रे कलर की इस कॉटन सिल्क साड़ी पर कई रंग के प्रिंट से आकर्षक डिजाइन बनाए गए हैं। इस साड़ी के साथ हरे रंग के ब्लाउज को मैच किया गया है और उस पर सफेद रंग के डॉट बनाए गए हैं। इसके बाजू को कोहनी तक रखा गया है, तो नेक के डिजाइन को गले से सटा हुआ गोल बनाया गया है। ग्रे और ग्रीन का ये कॉम्बिनेशन भी कमाल का खूबसूरत लग रहा है।
डार्क ब्राउन कलर की इस साड़ी पर सफेद रंग के डॉट साड़ी को काफी आकर्षक बना रहे हैं। ब्राउन के साथ ब्लू प्रिंट वाले ब्लाउज का कॉम्बिनेशन भी कमाल का है। स्लीवलेस ब्लाउज का पीछे से हाई नेक और आगे से V शेप इसे काफी क्लासी लुक दे रहा है। इस साड़ी को पहनकर आप आत्मविश्वास से भर उठेंगी।
बैंगनी रंग के साथ पीले रंग का कॉम्बिनेशन आपको कम ही देखने मिलेगा। प्योर कोटा सूती के इस साड़ी पर बने हुए प्रिंट काफी अच्छे हैं। साड़ी के प्रिंट में कहीं-कहीं पर पीले रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिससे मैच करता हुआ प्लेन पीले रंग का स्लीवलेस ब्लाउज काफी यूनिक लगता है। इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी।
पीले रंग की कॉटन साड़ी पर सफेद रंग के प्रिंट बनाए गए हैं। तो वहीं इसके बॉर्डर और आंचल के बेस को सफेद रंग का रखकर उसपर स्लेटी और पीले रंग के प्रिंट बनाए गए हैं। जबकि इसके मैचिंग ब्लाउज को साड़ी के बॉर्डर से मैच किया गया है। स्लीव लेस सफेद ब्लाउज पर स्लेटी रंग के जिग जैग वाले प्रिंट इसे काफीआकर्षक बना रहे हैं।
ब्लू कलर की साड़ी के आंचल पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी वर्क काफी मनमोहक लगते हैं। ब्लू के साथ क्रीम कलर के ब्लाउज को मैच किया गया है। ब्लाउज पर कलरफुल प्रिंट बनाए गए हैं व ब्लाउज के नेक का डिजाइन कॉलर जैसा है, तो वहीं आगे में उसे वी शेप दिया गया है। ब्लू साड़ी के साथ ये डिजाइनर ब्लाउज आपको सबकी नजरों में ला देगा।
पिंक और नेवी ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन वाली ये कोटा साड़ी भी बेहद खूबसूरत है। साड़ी के बॉर्डर और आंचल का प्रिंट काफी आकर्षक लगता है। तो वहीं साड़ी के साथ ब्लू रंग का प्लेन ब्लाउज रखा गया है। ब्लाउज का नेक वी शेप का है और ये स्लीवलेस ब्लाउज है। पूरे साड़ी पर सफेद रंग के प्रिंट बनाए गए हैं। पिंक साड़ी के साथ ब्लू कलर का बॉर्डर और आंचल रखा गया है। कह सकते हैं कि ये साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…