हमारे देश के लोगों की त्वचा अलग-अलग रंग की होती है। किसी की निखरी त्वचा तो किसी की सांवली और किसी की त्वचा गेहुंए रंग की होती है। इसलिए त्वचा के अनुरूप ही लोग मेकअप करना पसंद करते हैं। लेकिन किस त्वचा पर कैसी लिपस्टिक अच्छी दिखेगी? इस बात को लेकर महिलाओं में काफी कंफ्यूजन रहती है। कभी-कभी कुछ महिलाएं त्वचा से मेल खाती लिपस्टिक नहीं लगा पातीं जिस कारण उनका पूरा चेहरा भद्दा दिखता है। वहीँ कुछ लोग अपनी रंगत के अनुसार केवल लिपस्टिक ही लगा ले तो उनका पूरा चेहरा खिला-खिला नजर आता है। वैसे भी लिपिस्टिक हर मेकअप को कंप्लीट करने के लिए काफी होती है।
इसलिए लिपस्टिक का चुनाव बहुत ध्यान से करना चाहिए। जो आपके चेहरे को एक आकर्षक लुक दे सके। इसलिए आज हम आपको आपकी त्वचा की रंगत के मुताबिक सही रंग के लिपस्टिक शेड्स का चुनाव करने में मदद करेंगे।
निखरी त्वचा के लिए
यूँ तो निखरी त्वचा की लड़कियों के लिप्स पर हर रंग खिलता है। निखरी त्वचा पर लिपस्टिक का क्लासिक या न्यूड शेड भी काफी सुंदर दिखता है। खासकर ऑफिस जाने वाली लड़कियां यदि न्यूड शेड या मेकअप के दौरान पीच, पिंक या हल्का बैंगनी रंग इस्तेमाल करती हैं तो यह उन्हें एक बेहतर लुक देता है। इसके साथ ही लाल रंग की लिपस्टिक तो सदाबहार है जो कभी भी फैशन से आउट नहीं होती। रेड कलर शेड निखरी रंगत वाली महिलाओं के लुक पर चार चांद लगा देता है। इसके अलावा लाइट या कॉपर या डार्क ब्राउन लिपस्टिक शेड भी इन महिलाओं पर काफी खूबसूरत दिखता है। मैट लिपस्टिक इन्हें क्लासी लुक देती है।
सांवली त्वचा के लिए
यदि सांवली त्वचा पर मेकअप टिप्स ठीक से फॉलो किए जाएं, तो सांवली त्वचा वाले लोग काफी खूबसूरत दिखते हैं। सांवली त्वचा के लोगों को शीयर ग्लॉसड या मैरून कलर लिपस्टिक शेड लगाना चाहिए। ऐसे लोगों पर ब्राउन कलर भी काफी सूट करता है। शीयर ग्लॉस मेकअप के साथ स्मोकी आई लुक और न्यूड लिपस्टिक का तालमेल भीड़ में आपको सबसे अलग दिखाएगा। जिसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
गेहुए रंग की त्वचा
यदि आपकी त्वचा गेहुंए रंग की है तो फेस पर ब्राइट मेकअप करने के साथ ही किसी भी लाइट कलर की लिपस्टिक का शेड आप पर काफी जांचेगा। इसके अलावा रेड और ऑरेंज कलर के गहरे शेड भी आप पर काफी सूट करेंगे। पार्टी में जाने के दौरान आंखों पर काजल या आईलाइनर के साथ किसी भी लाइट कलर शेड लिपस्टिक आपको एक अलग निखार देगी। इसके अलावा लाइट ब्राउन के साथ कॉपर ब्राउन शेड्स भी आपके मेकअप पर चार चांद लगाएगा।
त्वचा का न्यूट्रल रंग
यदि आपकी त्वचा का रंग न्यूट्रल है तो आप लिपस्टिक शेड के लिए डार्क पिंक, पर्पल या ब्राउन कलर की लिपस्टिक का इस्तेमाल होठों पर कर सकती हैं। हो सके तो ज्यादातर मैट लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें। इससे आप का लुक कंप्लीट मेकअप के साथ क्लासी और बेहद खूबसूरत दिखेगा।
प्रातिक्रिया दे