फूलों की बहार को देखखार हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। और जब यही फूलों की बहार आपको फ़ैब्रिक में दिखाई दें तो आपको इसे तुरंत ही अपना लेना चाहिए। चाहें फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियाँ हो या फिर कोई सुंदर सी ड्रेस, आप इस प्रिंट को कहीं भी आसानी से पहन सकते हैं। यह आपके लूक में ताजगी लेकर आती है। अगर आप भी अपने साड़ी लूक को एक नई ताजगी देना चाहते हैं तो आपके लिए पेश है फ्लोरल प्रिंट वाले ब्लाउज़ के अनोखे और अद्भुत डिज़ाइन।
अब आप खुद ही तय कर लीजिए आपको किस तरह के फूल किस डिज़ाइन में पसंद आने वाले है।
हरे रंग को प्रकृति के बेहद ही करीब माना जाता है। इस रंग पर फूलों की आकृति और भी अधिक मनमोहक दिखाई देती हैं। जैसे इस चौकोर नेक ब्लाउज़ को ही देखिए। बेहद ही शालीन और प्यारा लूक दे रहा है। आप इसे अपनी कॉटन और शिफॉन दोनों तरह की साड़ी के संग पहन सकती हैं।
हरे रंग का एक और शानदार और नवीन शेड। यहाँ पर न सिर्फ फूलों की आकृति बनी हुई है बल्कि नेकलाइन के आस-पास आपको कारीगरी का काम भी दिखाई देगा। कुछ साड़ियाँ ऐसी होती हैं जिन्हें स्पेशल ब्लाउज़ की आवश्यकता होती है। और यह ब्लाउज़ खास उन साड़ियों के लिए ही बनाया गया है।
लाइट कलर के ब्लाउज़ को आप अपने फॉर्मल वियर साड़ियों के संग पेयर कर सकती हैं। ऑफिस पहन कर जाने वाली साड़ियों के संग आप कुछ इस तरह का फ्लोरल क्रीम ब्लाउज़ ट्राय करें। खासकर कॉटन की साड़ियों के संग तो यह ब्लाउज़ और अधिक शानदार दिखाई देने वाला है।
काले रंग के फ्लोरल ब्लाउज़ को न सिर्फ आप अपनी साड़ियों के संग बल्कि नवरात्रि वाले लहंगे और कभी-कभी जीन्स के संग भी ट्राय कर सकती हैं। अगर आप इन तीनों अवसरों के लिए एक ही ब्लाउज़ बनवाने की सोच रही हैं तो अपने ब्लाउज़ को थोड़ा अधिक लंबा बना दीजिए और स्टाइलिश लूक के लिए बैक में इस तरह का डिज़ाइन बनवा लीजिए।
शॉर्ट स्लीव और गोल सिम्पल गले वाला यह फ्लोरल ब्लाउज़ सिम्पल प्लेन साड़ियों के लिए एकदम पर्फेक्ट है। अगर आप ज्यादा कारीगरी और चमक में विश्वास नहीं रखती हैं तो फिर आपके लिए यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बेहद काम का है।
सेटीन और आर्ट सिल्क साड़ियों के संग आप इस तरह का फ्रील वाला डिज़ाइन ट्राय कीजिए। यह फ्रील आप चाहें तो फ्लोरल फ़ैब्रिक से या फिर चाहें तो प्लेन फ़ैब्रिक से भी बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज़ की सुंदरता को दिखाने के लिए आपको साड़ी फ्रंट पल्लू स्टाइल में पहनना होगी।
बलून स्लीव डिज़ाइन वाला यह ब्लाउज़ आपके उन ब्लाउज़ में कलेक्शन में शामिल हो सकता है जिन्हें आप कहीं भी कभी भी बिना सोचे समझे पहन कर जा सकती हैं। मल्टी-कलर होने के कारण या तो यह बहुत ही साड़ियों से मैच हो जाता है या फिर एक अच्छा कॉम्बिनेशन बन जाता है।
व्हाइट कलर पर हल्के नीले रंग के फूल आपके सादगी लूक में ताजगी ले आएंगे। बलून शॉर्ट स्लीव किसी भी मौसम के लिए एकदम पर्फेक्ट स्लीव डिज़ाइन है। नेक पर की हुई फ्रील कारीगरी से इस ब्लाउज़ का रूप और भी अधिक सुहाना हो गया है।
हाइ नेक में फ्लोरल ब्लाउज़ का यह सबसे प्यारा और स्टाइलिश डिज़ाइन है। इसमें हाइ नेक के संग ही शोल्डर पर आपको दोनों जगह कट दिखाई देंगे जो इस ब्लाउज़ को डिज़ाइन सभी ब्लाउज़ से हटकर दिखाई देने में मदद करते हैं।
मल्टी कलर रेशमी धागों से की हुई मनमोहक फ्लोरल कारीगरी ने इस ब्लाउज़ की शान को दुगना कर दिया है। स्वीटहार्ट नेक में इसका रूप और अधिक सुंदर दिखाई दे रहा है। इस ब्लाउज़ का रूप और रंग ऐसा है कि यह किसी भी साड़ी से आसानी से मैच हो सकता है।
नारंगी रंग में बने हुए इस ब्लाउज़ का रंग-संयोजन से लेकर तो डिज़ाइन तक सबकुछ बेहद ही अनोखा है। आम शॉर्ट स्लीव से हटकर इस डिज़ाइन में आपको फ्रील स्टाइल बेल स्लीव दिखाई देगी। वी नेकलाइन होने के कारण यह किसी भी फेस कट पर आसानी से सूट हो जाएगा।
पीले रंग के इस फ्लोरल ब्लाउज़ को आप अपने किसी भी सिल्क साड़ी के संग आसानी से जोड़ सकती हैं। फ़ैन्सी डिज़ाइन होने के कारण यह ब्लाउज़ शादी-ब्याह और ऐसे ही अन्य खास मौकों पर आपका साथ निभाएगा।
फूलों की सुंदर आकृति और लाल रंग के कॉम्बिनेशन से इस ब्लाउज़ का एकदम ही पर्फेक्ट लूक मिल रहा है। नीले, पीले, और काले रंग की साड़ी इस ब्लाउज़ के संग और भी अधिक शानदार दिखाई देगी।
मॉडर्न स्टाइल के ब्लाउज़ के लिए यह डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट रहेगा। इसका रंग संयोजन एकदम जबर्दस्त है जो न सिर्फ लाइट कलर साड़ियों के संग बल्कि डार्क कलर साड़ियों एक संग भी आसानी से मेल कर सकता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…