फूलों की बहार को देखखार हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है। और जब यही फूलों की बहार आपको फ़ैब्रिक में दिखाई दें तो आपको इसे तुरंत ही अपना लेना चाहिए। चाहें फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियाँ हो या फिर कोई सुंदर सी ड्रेस, आप इस प्रिंट को कहीं भी आसानी से पहन सकते हैं। यह आपके लूक में ताजगी लेकर आती है। अगर आप भी अपने साड़ी लूक को एक नई ताजगी देना चाहते हैं तो आपके लिए पेश है फ्लोरल प्रिंट वाले ब्लाउज़ के अनोखे और अद्भुत डिज़ाइन।
अब आप खुद ही तय कर लीजिए आपको किस तरह के फूल किस डिज़ाइन में पसंद आने वाले है।
1. Square Neck Floral Printed Blouse
हरे रंग को प्रकृति के बेहद ही करीब माना जाता है। इस रंग पर फूलों की आकृति और भी अधिक मनमोहक दिखाई देती हैं। जैसे इस चौकोर नेक ब्लाउज़ को ही देखिए। बेहद ही शालीन और प्यारा लूक दे रहा है। आप इसे अपनी कॉटन और शिफॉन दोनों तरह की साड़ी के संग पहन सकती हैं।

2. Deep V Green Floral Blouse
हरे रंग का एक और शानदार और नवीन शेड। यहाँ पर न सिर्फ फूलों की आकृति बनी हुई है बल्कि नेकलाइन के आस-पास आपको कारीगरी का काम भी दिखाई देगा। कुछ साड़ियाँ ऐसी होती हैं जिन्हें स्पेशल ब्लाउज़ की आवश्यकता होती है। और यह ब्लाउज़ खास उन साड़ियों के लिए ही बनाया गया है।

3. Cream Floral Blouse
लाइट कलर के ब्लाउज़ को आप अपने फॉर्मल वियर साड़ियों के संग पेयर कर सकती हैं। ऑफिस पहन कर जाने वाली साड़ियों के संग आप कुछ इस तरह का फ्लोरल क्रीम ब्लाउज़ ट्राय करें। खासकर कॉटन की साड़ियों के संग तो यह ब्लाउज़ और अधिक शानदार दिखाई देने वाला है।

4. Black Floral Blouse
काले रंग के फ्लोरल ब्लाउज़ को न सिर्फ आप अपनी साड़ियों के संग बल्कि नवरात्रि वाले लहंगे और कभी-कभी जीन्स के संग भी ट्राय कर सकती हैं। अगर आप इन तीनों अवसरों के लिए एक ही ब्लाउज़ बनवाने की सोच रही हैं तो अपने ब्लाउज़ को थोड़ा अधिक लंबा बना दीजिए और स्टाइलिश लूक के लिए बैक में इस तरह का डिज़ाइन बनवा लीजिए।

5. Round Neck Floral Blouse
शॉर्ट स्लीव और गोल सिम्पल गले वाला यह फ्लोरल ब्लाउज़ सिम्पल प्लेन साड़ियों के लिए एकदम पर्फेक्ट है। अगर आप ज्यादा कारीगरी और चमक में विश्वास नहीं रखती हैं तो फिर आपके लिए यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बेहद काम का है।

6. Frill Floral Blouse Design
सेटीन और आर्ट सिल्क साड़ियों के संग आप इस तरह का फ्रील वाला डिज़ाइन ट्राय कीजिए। यह फ्रील आप चाहें तो फ्लोरल फ़ैब्रिक से या फिर चाहें तो प्लेन फ़ैब्रिक से भी बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज़ की सुंदरता को दिखाने के लिए आपको साड़ी फ्रंट पल्लू स्टाइल में पहनना होगी।

7. Balloon Sleeves Floral Blouse
बलून स्लीव डिज़ाइन वाला यह ब्लाउज़ आपके उन ब्लाउज़ में कलेक्शन में शामिल हो सकता है जिन्हें आप कहीं भी कभी भी बिना सोचे समझे पहन कर जा सकती हैं। मल्टी-कलर होने के कारण या तो यह बहुत ही साड़ियों से मैच हो जाता है या फिर एक अच्छा कॉम्बिनेशन बन जाता है।

8. White Base Aqua Blue Floral Blouse
व्हाइट कलर पर हल्के नीले रंग के फूल आपके सादगी लूक में ताजगी ले आएंगे। बलून शॉर्ट स्लीव किसी भी मौसम के लिए एकदम पर्फेक्ट स्लीव डिज़ाइन है। नेक पर की हुई फ्रील कारीगरी से इस ब्लाउज़ का रूप और भी अधिक सुहाना हो गया है।

9. Yellow High Neck Floral Blouse
हाइ नेक में फ्लोरल ब्लाउज़ का यह सबसे प्यारा और स्टाइलिश डिज़ाइन है। इसमें हाइ नेक के संग ही शोल्डर पर आपको दोनों जगह कट दिखाई देंगे जो इस ब्लाउज़ को डिज़ाइन सभी ब्लाउज़ से हटकर दिखाई देने में मदद करते हैं।

10. Sweetheart Neck Floral Blouse
मल्टी कलर रेशमी धागों से की हुई मनमोहक फ्लोरल कारीगरी ने इस ब्लाउज़ की शान को दुगना कर दिया है। स्वीटहार्ट नेक में इसका रूप और अधिक सुंदर दिखाई दे रहा है। इस ब्लाउज़ का रूप और रंग ऐसा है कि यह किसी भी साड़ी से आसानी से मैच हो सकता है।

11. Peter Pan Blouse Design

12. Orange Floral Blouse
नारंगी रंग में बने हुए इस ब्लाउज़ का रंग-संयोजन से लेकर तो डिज़ाइन तक सबकुछ बेहद ही अनोखा है। आम शॉर्ट स्लीव से हटकर इस डिज़ाइन में आपको फ्रील स्टाइल बेल स्लीव दिखाई देगी। वी नेकलाइन होने के कारण यह किसी भी फेस कट पर आसानी से सूट हो जाएगा।

13. Bright Yellow Cross Neck Blouse
पीले रंग के इस फ्लोरल ब्लाउज़ को आप अपने किसी भी सिल्क साड़ी के संग आसानी से जोड़ सकती हैं। फ़ैन्सी डिज़ाइन होने के कारण यह ब्लाउज़ शादी-ब्याह और ऐसे ही अन्य खास मौकों पर आपका साथ निभाएगा।

14. Red Floral Blouse Designs
फूलों की सुंदर आकृति और लाल रंग के कॉम्बिनेशन से इस ब्लाउज़ का एकदम ही पर्फेक्ट लूक मिल रहा है। नीले, पीले, और काले रंग की साड़ी इस ब्लाउज़ के संग और भी अधिक शानदार दिखाई देगी।

15. Off Shoulder Floral Blouse
मॉडर्न स्टाइल के ब्लाउज़ के लिए यह डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट रहेगा। इसका रंग संयोजन एकदम जबर्दस्त है जो न सिर्फ लाइट कलर साड़ियों के संग बल्कि डार्क कलर साड़ियों एक संग भी आसानी से मेल कर सकता है।

प्रातिक्रिया दे