दुल्हन के शृंगार की हर चीज बेहद ही खास होती है। चाहें वह परिधान हो मेकअप हो या फिर फूटवेयर। सप्तपदी के दौरान भले ही आपको पैरों में सैंडल नहीं पहनना होती है लेकिन उसके पहले और बाद में आपके पैरों की शान बढ़ाने के लिए आपको एक शानदार सैंडल की जरूरत तो होगी ही। अब जब आप अपने लहंगे या साड़ी पर हजारों रुपए खर्चा रही हैं तो उसके संग पहनने वाली सैंडल में भी तो कुछ खास बात होनी ही चाहिए।
इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे भारतीय दुल्हनों के अनुरूप चुनी हुई ब्राइडल सैंडल के कुछ सदबाहर डिज़ाइन। चमचमाती हुई सैंडल से लेकर तो सोबर लूक सैंडल तक यहाँ आपको हर डिज़ाइन मिल जाएगा।
जूती के आकार को ध्यान में रखते हुए इस सुंदर सैंडल को बनाया गया है। रेशमी धागों का उपयोग कर इस शानदार सैंडल को सजाया गया है। पीछे से बेल्ट का प्रयोग होने के कारण यह आपके पैरों में शानदार तरीके से फिट हो जाएगी।
जरदोज़ी का काम की हुई सैंडल से अपनी नजर हटा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वेल्वेट के इस्तेमाल से इसका लूक और भी सुंदर हो गया है। इसके फ्रंट पर भरपूर कारीगरी की गई है। फ्रंट के संग ही हील पर भी आपको पत्तियों की डिज़ाइन देखने को मिलेगी।
अगर आप उन दुल्हनों में से एक है जो अपने लिए ट्रेडीशनल रंगों से परे हटकर कोई परिधान लेना चाहती हैं तो फिर आपको सैंडल भी कुछ उस प्रकार से ही खरीदनी पड़ेगी। इस सुंदर सैंडल को आप जैसी ट्रैंडी और स्टाइलिश दुल्हनों के लिए ही बनाया गया है। दो सुंदर रंगों का मेल और नेट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल इस सैंडल को खास बना रहा है।
इस खूबसूरत सैंडल को देखने के बाद शायद ही आपको कोई और डिज़ाइन देखने की जरूयत महसूस होगी। ज़री और स्टोन वर्क का ऐसा शानदार नमूना किसी का भी दिल खुश कर सकता है। पेंसिल हील होने के कारण इससे आपके हाइट भी कुछ इंच लंबी दिखाई देने वाली है।
सुनहरे रंग की यह सैंडल दिखने में आपको शायद उतनी बेहतर नहीं लगे लेकिन आप इस सैंडल को जब अपने लहंगे या साड़ी के संग पहन लेंगी तो यह सबसे अधिक सुंदर दिखाई देगी। इस सैंडल को आप अपने भारतीय परिधान के संग आसानी से पहन सकती हैं।
मरून कलर पर यह डायमंड वर्क गज़ब का दिखाई दे रहा है। अगर आपको ऊंचा भी दिखाई देना है और आप अपने लिए एक आरामदायक सैंडल चाहती हैं तो आपको इस तरह के आकार वाली सैंडल का ही प्रयोग करना चाहिए। इस सैंडल में आप आराम से अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकती हैं।
मोतियों की सजावट वाली यह सैंडल खास उन दुल्हनों के लिए हैं जो अपने लूक को रॉयल रखना चाहती हैं। किसी रियासत की राजकुमारी की तरह दिखाई देने के लिए सिर्फ गहने ही नहीं बल्कि आपकी सैंडल भी मोतियों से सुसज्जित होनी चाहिए।
लाल और गोल्डन के अलावा मरून ही वह कलर है जो दुल्हन के लिए अधिक प्रयोग किया जाता है। जैसे आप अपने लिए बेहतरीन थ्रेड वर्क या लहंगा लेकर आई है उसी प्रकार से अपने पैरों के लिए भी इस खूबसूरत थ्रेड वर्क सैंडल को एक मौका दें।
इस सुनहरी चमचमाती हुई सैंडल को देखने के बाद किसी की भी नजर आपके पैरों से नहीं हटने वाली है। आमतौर पर ब्राइडल लहंगे या साड़ी में आपको सुनहरा रंग आसानी से देखने को मिलता है, इसलिए यह गोल्डना शाइन सैंडल ब्राइडल सैंडल में एक अच्छा विकल्प मानी जाती है। जूती का आकार होने के कारण आपके पैरों को भी यह बेहतर तरीके से कवर करती है।
चेरी रेड कलर में प्रस्तुत है यह बेशकीमती सैंडल डिज़ाइन। इसमें आपको बहुत ज्यादा कारीगरी नहीं बल्कि स्टैंडर्ड डायमंड लूक दिखाई देगा। न तो इस सैंडल का वजन ज्यादा है न ही इस पर कोई बहुत ज्यादा काम किया हुआ है, जिससे यह उन लड़कियों के लिए एक पर्फेक्ट विकल्प है जो सिम्पल लूक वाली ब्राइडल सैंडल खरीदना चाहती हैं।
लाल रंग इस सुंदर बेली शेप सैंडल को सफ़ेद और लाल स्टोन से सजाया गया है। इसमें दिल के आकर का डिज़ाइन देखने के बाद किसी का भी दिल इस सुंदर सी सैंडल पर आ जाएगा । अपने लहंगे के संग इस लाल सैंडल को मेच कर आप किसी परी से कम नहीं दिखाई देंगी।
पेंसिल हील पहनने का मन बना ही लिया है तो जरा एक बार इस सैंडल को भी गौर से भी देखें। इसमें अलग-अलग स्ट्राइप का प्रयोग कर डायमंड लगाए गए हैं। जो किसी भी दुल्हन के भव्य लूक को अधिक सुंदर बनाना की क्षमता रखते हियन। इसका फ्रंट लूक बहुत ही प्यारा है और लहंगा या साड़ी पहन कर चलते वक़्त सभी को आसानी से दिखाई देगा।
चमचमाते हुए सैंडल को पहनना हर दुल्हन का हक है। अगर आप ऊंची हील वाली सैंडल में अपने आप को सहज महसूस कर सकती हैं तो आप इन चमकती हुई सैंडल को अपना बना लीजिए। ये आपके पारंपरिक लहंगे के अलावा आपके वेस्टर्न वियर ड्रेस के संग भी पहनी जा सकेगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…