दुल्हन के शृंगार की हर चीज बेहद ही खास होती है। चाहें वह परिधान हो मेकअप हो या फिर फूटवेयर। सप्तपदी के दौरान भले ही आपको पैरों में सैंडल नहीं पहनना होती है लेकिन उसके पहले और बाद में आपके पैरों की शान बढ़ाने के लिए आपको एक शानदार सैंडल की जरूरत तो होगी ही। अब जब आप अपने लहंगे या साड़ी पर हजारों रुपए खर्चा रही हैं तो उसके संग पहनने वाली सैंडल में भी तो कुछ खास बात होनी ही चाहिए।
इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे भारतीय दुल्हनों के अनुरूप चुनी हुई ब्राइडल सैंडल के कुछ सदबाहर डिज़ाइन। चमचमाती हुई सैंडल से लेकर तो सोबर लूक सैंडल तक यहाँ आपको हर डिज़ाइन मिल जाएगा।
1. Belly Cut Out Sandals With Reshami Thread Work
जूती के आकार को ध्यान में रखते हुए इस सुंदर सैंडल को बनाया गया है। रेशमी धागों का उपयोग कर इस शानदार सैंडल को सजाया गया है। पीछे से बेल्ट का प्रयोग होने के कारण यह आपके पैरों में शानदार तरीके से फिट हो जाएगी।
2. Zardozi Work Sandals
जरदोज़ी का काम की हुई सैंडल से अपनी नजर हटा पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। वेल्वेट के इस्तेमाल से इसका लूक और भी सुंदर हो गया है। इसके फ्रंट पर भरपूर कारीगरी की गई है। फ्रंट के संग ही हील पर भी आपको पत्तियों की डिज़ाइन देखने को मिलेगी।
3. Unique Bridal Sandal
अगर आप उन दुल्हनों में से एक है जो अपने लिए ट्रेडीशनल रंगों से परे हटकर कोई परिधान लेना चाहती हैं तो फिर आपको सैंडल भी कुछ उस प्रकार से ही खरीदनी पड़ेगी। इस सुंदर सैंडल को आप जैसी ट्रैंडी और स्टाइलिश दुल्हनों के लिए ही बनाया गया है। दो सुंदर रंगों का मेल और नेट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल इस सैंडल को खास बना रहा है।
4. Golden Stone Work High Red Heel
इस खूबसूरत सैंडल को देखने के बाद शायद ही आपको कोई और डिज़ाइन देखने की जरूयत महसूस होगी। ज़री और स्टोन वर्क का ऐसा शानदार नमूना किसी का भी दिल खुश कर सकता है। पेंसिल हील होने के कारण इससे आपके हाइट भी कुछ इंच लंबी दिखाई देने वाली है।
5. Golden Wedges
सुनहरे रंग की यह सैंडल दिखने में आपको शायद उतनी बेहतर नहीं लगे लेकिन आप इस सैंडल को जब अपने लहंगे या साड़ी के संग पहन लेंगी तो यह सबसे अधिक सुंदर दिखाई देगी। इस सैंडल को आप अपने भारतीय परिधान के संग आसानी से पहन सकती हैं।
6. Diamond Work Maroon Wedges
मरून कलर पर यह डायमंड वर्क गज़ब का दिखाई दे रहा है। अगर आपको ऊंचा भी दिखाई देना है और आप अपने लिए एक आरामदायक सैंडल चाहती हैं तो आपको इस तरह के आकार वाली सैंडल का ही प्रयोग करना चाहिए। इस सैंडल में आप आराम से अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकती हैं।
7. Medium Heel Red Stone Work Sandal
8. Moti Work Sandals
मोतियों की सजावट वाली यह सैंडल खास उन दुल्हनों के लिए हैं जो अपने लूक को रॉयल रखना चाहती हैं। किसी रियासत की राजकुमारी की तरह दिखाई देने के लिए सिर्फ गहने ही नहीं बल्कि आपकी सैंडल भी मोतियों से सुसज्जित होनी चाहिए।
9. Thread Work Maroon Sandals
लाल और गोल्डन के अलावा मरून ही वह कलर है जो दुल्हन के लिए अधिक प्रयोग किया जाता है। जैसे आप अपने लिए बेहतरीन थ्रेड वर्क या लहंगा लेकर आई है उसी प्रकार से अपने पैरों के लिए भी इस खूबसूरत थ्रेड वर्क सैंडल को एक मौका दें।
10. Golden Belly Style Heels
इस सुनहरी चमचमाती हुई सैंडल को देखने के बाद किसी की भी नजर आपके पैरों से नहीं हटने वाली है। आमतौर पर ब्राइडल लहंगे या साड़ी में आपको सुनहरा रंग आसानी से देखने को मिलता है, इसलिए यह गोल्डना शाइन सैंडल ब्राइडल सैंडल में एक अच्छा विकल्प मानी जाती है। जूती का आकार होने के कारण आपके पैरों को भी यह बेहतर तरीके से कवर करती है।
11. Chery Red Heels
चेरी रेड कलर में प्रस्तुत है यह बेशकीमती सैंडल डिज़ाइन। इसमें आपको बहुत ज्यादा कारीगरी नहीं बल्कि स्टैंडर्ड डायमंड लूक दिखाई देगा। न तो इस सैंडल का वजन ज्यादा है न ही इस पर कोई बहुत ज्यादा काम किया हुआ है, जिससे यह उन लड़कियों के लिए एक पर्फेक्ट विकल्प है जो सिम्पल लूक वाली ब्राइडल सैंडल खरीदना चाहती हैं।
12. Red Heart Shape Stone Work Heels
लाल रंग इस सुंदर बेली शेप सैंडल को सफ़ेद और लाल स्टोन से सजाया गया है। इसमें दिल के आकर का डिज़ाइन देखने के बाद किसी का भी दिल इस सुंदर सी सैंडल पर आ जाएगा । अपने लहंगे के संग इस लाल सैंडल को मेच कर आप किसी परी से कम नहीं दिखाई देंगी।
14. Silver Stone Work Sandal
पेंसिल हील पहनने का मन बना ही लिया है तो जरा एक बार इस सैंडल को भी गौर से भी देखें। इसमें अलग-अलग स्ट्राइप का प्रयोग कर डायमंड लगाए गए हैं। जो किसी भी दुल्हन के भव्य लूक को अधिक सुंदर बनाना की क्षमता रखते हियन। इसका फ्रंट लूक बहुत ही प्यारा है और लहंगा या साड़ी पहन कर चलते वक़्त सभी को आसानी से दिखाई देगा।
15. Shining Footwear
चमचमाते हुए सैंडल को पहनना हर दुल्हन का हक है। अगर आप ऊंची हील वाली सैंडल में अपने आप को सहज महसूस कर सकती हैं तो आप इन चमकती हुई सैंडल को अपना बना लीजिए। ये आपके पारंपरिक लहंगे के अलावा आपके वेस्टर्न वियर ड्रेस के संग भी पहनी जा सकेगी।
प्रातिक्रिया दे