शादी और सगाई हर लड़की के जीवन का सबसे खास दिन माना जाता है। इस दिन के लिए पहनवे से लेकर शृंगार तक सबकुछ एकदम खास होता है। पहले तो सगाई के लिए सिर्फ साड़ियों का ही प्रयोग किया जाता था। लेकिन फैशन के इस बदलते दौर में सबकी नजर लहंगों पर आकर रुक गई है। आपको बाजार में कई प्रकार के लहंगे देखने को मिल जाएंगे, जो आपके इस खास दिन को और भी खास बना देंगे। लेकिन इन सब में अपने लिए एक स्पेशल लहंगा चुनना मुश्किल भरा काम हो सकता है। आज हम आपकी इस मुश्किल को थोड़ा सा आसान बना देते हैं। इस लहंगा कलेक्शन में हमने कुछ खास लहंगों को चुनाव किया है जिसे आप अपनी या अपने किसी करीबी की सगाई पर पहन सकती हैं। हर एक डिज़ाइन में आपको अलग लूक, विभिन्न रंग और स्टाइल देखने को मिल जाएगा।
प्लेन डिज़ाइनर ब्लाउज़ और चमचमाते हुए इस लहंगे का कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत है। आपकी बॉडी का पर्फेक्ट शेप दिखाने के लिए यह लहंगा कमर से तंग होकर नीचे की ओर बड़े घेर में बदल जाता है। इसके संग आप चाहें तो एक खूबसूरत सा दुपट्टा भी लें सकती हैं। लेकिन यह बिना दुपट्टे के भी आपको शानदार लूक देगा।
अपने लूक में अगर आपको एक्सट्रा शाइन जोड़ना हो तो आप यह मिरर वर्क लहंगा ट्राय कीजिए। नेट फ़ैब्रिक से बना यह लहंगा लाइट वेट है। इसके ब्लाउज़ को सिल्क फ़ैब्रिक द्वारा बनाया है और इसकी आस्तीन पर भी आपको स्पेशल मिरर वर्क देखने को मिल जाएगा।
अगर आप एक घेरदार लहंगा पहनना चाहती हैं तो आपको इस डिज़ाइन को एक मौका जरूर देना चाहिए। इसके लहंगे का घेर बहुत ही खूबसूरत और बड़ा है। शाइनी ब्लाउज़ और नेट के दुपट्टे का साथ इस लहंगा चोली को आकर्षक बना रहा है।
मॉडर्न स्टाइल लहंगे का यह सबसे खूबसूरत डिज़ाइन है। इसके लहंगे और चोली पर आपको सुंदर कारीगरी दिखाई देगी। आस्तीन और लहंगे की बॉर्डर को फ्रील से बनाया गया है। इस लहंगे पर ओपन हेयर स्त्यइल शानदार दिखाई देगी।
अगर आप लाल,पीला, नीला और ऐसी ही कॉमन रंग पहनकर बोर हो चुकी हैं तो यह वाइन कलर आजमा लीजिए। बूटी वर्क लहंगे को पहनने के बाद आप किसी अप्सरा से कम नहीं दिखाई देंगी। इसके संग एक नेट का दुपट्टा भी पहना जा सकता है।
लॉन्ग या फूल लेंथ में ब्लाउज़ पहनने की इच्छा हो तो आप यह ग्रीन लहंगा सिलैक्ट कीजिए। इसके लहंगे और ब्लाउज़ पर आपको बेहद ही शानदार कारीगरी दिखाई देगी। लहंगे और ब्लाउज़ से मेल खाता हुआ इसका दुपट्टा भी खूबसूरत है।
जोर्जेट लहंगों की सालों-साल चमक बरकरार रहती है। और फिर इस काले रंग के जोर्जेट लहंगा का डिज़ाइन बहुत ही प्यारा है। कमर के पास की हुई कारीगरी लहंगे को बेल्ट लूक प्रदान कर रही है। चोली पर भी आपको मनोरम कारीगरी देखने को मिलेगी।
हैवी कारीगरी वाले लहंगों के कलेक्शन से पेश है यह पर्पल रंग का सुंदर सा लहंगा। इसका ब्लाउज़ डिज़ाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि इस पर आप अपने हैवी नेकलेस आराम से पहन सकती हैं।
हल्के रंग में इससे ज्यादा सुंदर लहंगा आपको शायद ही कहीं ओर देखने को मिलें। इसके दुपट्टे और लहंगे पर आपको भरपूर डिज़ाइन देखने को मिलगी। इसके डिज़ाइन और लूक को संतुलित रखने के लिए इसकी चोली को सिम्पल ही रखा गया है।
ऑलिव ग्रीन इस वक़्त का सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग कलर है। इस डिज़ाइनर लहंगे में आपको कई सारी खूबियाँ मिल जाएंगी। जैसे इसका ब्लाउज़ बेल्ट स्टाइल में बना हुआ है। इसका दुपट्टा फ्रील स्टाइल है और पहले से ही ब्लाउज़ में अटैच है जिससे आपको इसका पल्लू बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
शाही लूक पाने के लिए आप यह रॉयल ब्लू लहंगा ट्राय कर सकती हैं। हैवी कढ़ाई वाले लहंगे और चोली के संग बॉर्डर वाला नेट का ये दुपट्टा कमाल लग रहा है।
गुलाबी रंग का यह शेड मुझे तो बेहद ही पसंद है। और यकीनन आपको भी इस रंग से प्यार होगा। लहंगा चोली को अद्भुत लूक देने के लिए इसका दुपट्टा विपरीत रंग का बनाया गया है।
हरे रंग के हल्के शेड पर लाल रंग के सुंदर फूलों की कारीगरी की हुई है। डिज़ाइनर ब्लाउज़ के संग आपको यहाँ नेट का बॉर्डर लगा हुआ दुपट्टा भी दिखाई देगा। इसे पहनने के बाद आप किसी सुंदर सी गुड़िया से कम नहीं लगेंगी।
शुभ पीले रंग में प्रस्तुत है यह मिरर वर्क लहंगा। फंक्शन चाहें दिन का हो या रात का, यह दोनों समय अपनी चमक बिखेर सकता है।
हैवी वर्क लहंगा चोली का एक और शानदार डिज़ाइन। ब्लू और पिंक का यह संगम खूबसूरत है और आकर्षक भी। इसके दुपट्टे पर कट वर्क कढ़ाई की हुई है जिसके कारण इस दुपट्टे को अलग-अलग प्रकार से ड्रेप किया जा सकता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Engagement lehenga
V neck purple lehenga