हर युवती की चाह होती है कि वह आसमान की नई-नई ऊंचाइयों को छुए और इस चाह को सचमुच पूरा करता है एयर होस्टेस का जॉब। इस कॅरियर में न केवल अच्छी-खासा वेतन और नई-नई जगहों पर घूमने का मौका मिलता है, बल्कि नए-नए क्षेत्रों के लोगों से भी पहचान होती है और इसके साथ ही मिलती ढेर सारी सीख।
एयर होस्टेस का काम दिखने में भले ही आसान लगता है लेकिन उनके ऊपर एअरप्लेन में काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। यह एक ऐसा कॅरियर विकल्प है, जिसे आप अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद ही अपना सकती हैं। जानते हैं एक एयर होस्टेस बनने के लिए आपके भीतर किन-किन योग्यताओं का होना जरूरी है…
* पहले के समय में कई एयरलाइन एयर होस्टेस की जॉब के लिए केवल उन्हीं युवतियों को स्वीकारते थे जिनका रंग गोरा या साफ होता था। लेकिन अब ऐसा हरगिज नहीं है।
इनके अलावा जानते हैं कौन-कौनसी योग्यताएं आपकी मदद करेंगी…
अगर आपने 10+2 पास कर लिया है तो आपको एयर होस्टेस का परिष्कृत कोर्स करना होगा, जो आपको इसके लिए एअरलाइंस की ओर से ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा पास करने में मदद करेगा। अगर आप पोस्ट ग्रेजुएट एयर होस्टेस कोर्स करना चाहती हैं तो आपका स्नातक होना जरूरी है। आपको हिंदी और अंग्रेजी में धाराप्रवाह बोलना आना चाहिए। किसी विदेशी भाषा या अन्य भारतीय भाषा का ज्ञान आपकी मदद करेगा।
कोई भी एयर होस्टेस अकेडमी में अपनी पॉलिसी के अनुसार उम्र सीमा तय करती है। सामान्यतया अकेडमी 1८ से २६ साल की उम्मीदवारों को तरजीह देती हैं। इसी तरह से वैवाहिक स्थिति भी अकेडमी की पॉलिसी पर निर्भर करती है। अधिकतर वे अविवाहित युवतियों को चुनती हैं, लेकिन अब कुछ संस्थान विवाहित महिलाओं को भी प्रवेश देने लगे हैं।
एअर होस्टेस की नौकरी ऐसी है, जिसमें व्यावहारिक ज्ञान और शारीरिक रूप-रंग काफी मायने रखनता है। अगर आप एयर होस्टेस बनना चाहती हैं कि तो आपकी लंबाई कम से कम 157.5 सेंटीमीटर होनी ही चाहिए। आपका वजन भी आपकी लंबाई के अनुसार होना चाहिए। गोरी या साफ रंग की युवतियों को ही इस नौकरी में प्राथमिकता मिलती है।
आंखों पर चश्मा इस नौकरी में नहीं चलता, हालांकि अब कुछ एयरलाइंस अब इस मानदंड में छूट देने लगी हैं। इसी तरह से एयर होस्टेस बनना चाह रही युवती को कोई मानसिक बीमारी नहीं होनी चाहिए।
एयर होस्टेस की नौकरी के लिए कुछ जरूरी व्यावहारिक योग्यताएं इस प्रकार हैं…
एयरलाइन कंपनियों लिखित परीक्षा लेती हैं, जिसके बाद समूह चर्चा (ग्रुप डिस्कशन) में भाग लेना होता है। आखिर में इंटरव्यू होता है।
इसमें कौशल और तर्क की परीक्षा होती है। सामान्यतया प्रश्नपत्र में बहुविकल्प प्रश्न (मल्टीपल चॉइस) होते हैं।
सबसे आखिर में बात आती है इंटरव्यू की। इंटरव्यू में पास होने के बाद छह महीने का प्रशिक्षण लेना होता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…