Fashion & Lifestyle

एक ग्राम गोल्ड ज्वेलरी कीमत के साथ

गोल्डन ज्वेलरी का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता| एक ग्राम सोने में भी कौनसी खूबसूरत गोल्डन ज्वेलरी आप पहन सकती हैं? जानिये इस लेख में|

गोल्ड ज्वेलरी का नाम सुनते ही हर महिला के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है| अलग-अलग मौके पर हर कोई अलग-अलग ज्वेलरी पहनना चाहता है| इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहाँ पर ‘एक ग्राम गोल्ड ज्वेलरी’ के 10 बेहद आकर्षक एवं खूबसूरत डिजाइन्स लेकर आएं है-

 

1. वन ग्राम क्यूबिक जिरकोनिया डायमंड सेट 

 

यह ज्वेलरी सेट एक ग्राम गोल्ड से बना है| इसे रियल डायमंड लुक देने के लिये “क्यूबिक जिरकोनिया”, अमेरिकन डायमंड का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इस पर रेडियम पॉलिश की गई है|

कीमत – 1199/-

 यहां से खरीदें

 

2. वन ग्राम मोर डिजाईन ज्‍वेलरी सेट 

 

यह मल्टीकलर सेट वन ग्राम गोल्ड प्लेटेड है| इसको रॉयल लुक देने के लिये इसमें रूबी व हरे रंग के सीज़ेड स्टोन्स को खूबसूरती से लगाया गया है|

कीमत – 1900/-

 यहां से खरीदें

 

3. वन ग्राम फ्लोरल सेट 

यह वन ग्राम गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी सेट ट्रेडिशनल लुक और फ्लोरल डिजाईन में बहुत ही अल्टीमेट लग रहा है| इसके साथ दिये गये झुमकी स्टाइल ईयररिंग्‍स, इस सेट को और भी खूबसूरत बना रहे हैं|

कीमत – 2294/-

 यहां से खरीदें

 

4. गोल्ड प्लेटेड सेट विद ब्लू स्टोन्स 

इस वन ग्राम गोल्ड प्लेटेड सेट का बेस मटेरियल कॉपर है| इसे कलात्मक लुक देने के लिये सफेद मोती के साथ ब्लू स्टोन्स को बाईं तरफ ब्रॉच स्टाइल में लगाया गया है|

कीमत – 1800/-

 यहां से खरीदें

 

5.वन ग्राम सेट विद झुमकी पेंडेंट 

यह ज्वेलरी सेट परंपरागत शैली को दर्शा रहा है| इसमें सुंदर डिजाइनर चेन के साथ झुमकी पेंडेंट दिया हुआ है, साथ ही इयररिंग्स भी झुमकी स्टाइल में हैं|

कीमत – 2500/-

 यहां से खरीदें

 

6. गोल्ड प्लेटेड सेट विद कुंदन स्टोन्स 

यह वन ग्राम गोल्ड प्लेटेड सेट ब्लैक बीड्स चेन के साथ है| इसमें पेंडेंट व ईयररिंग्‍स सफेद कुंदन स्टोन्स के हैं और लटकन में भी ब्‍लैक मोती  लगाए गए है|

कीमत – 499/-

यहां से खरीदें 

 

 

7. गोल्ड प्लेटेड सेट विद ग्रीन बीड्स

आप यदि कुछ अलग ट्राई करना चाहती है, तो ये गोल्ड प्लेटेड सेट देखें जिसमें चेन ग्रीन बीड्स की है| इसमें पेंडेंट भी राउंड शेप में खूबसूरत हरे रंग के नग व मोतियों के साथ हैं|

कीमत – 2500/-

 यहां से खरीदें

 

 

8. ब्राइडल कैरी शेप डिजाईनर सेट 

यह सेट ब्राइडल लुक में तैयार किया गया है| इसमें कैरी डिजाईन के साथ भराव चेन दी हुई है, जो कि हैवी लुक दे रही है| ईयररिंग्स को भी कैरी शेप दिया गया है|

कीमत – 3699/-

 यहां से खरीदें

 

9. वन ग्राम पोल्की सेट 

 

यह वन ग्राम गोल्ड प्लेटेड पोल्की सेट आपको पार्टीवियर लुक देगा| इसमें हैवी नेकलेस के साथ ईयररिंग्‍स व बेंदी भी दी गई है और हरे रंग के बीड्स का शानदार कॅाम्बिनेशन के साथ इस्तेमाल किया गया है|

कीमत – 3200/-

 यहां से खरीदें

 

10. गोल्ड प्लेटेड राउंड बीड्स सेट 

यह सेट तीन लेयर चेन में राउंड गोल्ड प्लेटेड राउंड बीड्स सेट के साथ सोबर टच लिये हुये है| यह आपको एक शानदार लुक के साथ पहनने में कंफर्ट भी महसूस कराएगा|

कीमत – 1049/-

 यहां से खरीदें

तो फिर देर किस बात की?  वन ग्राम गोल्ड में बनी इस खूबसूरत और बेहतरीन ज्वेलरी को अलग-अलग मौकों पर आजमाएं और अपने लुक को और अधिक आकर्षक एवं सराहनीय बनाएँ|

शिखा जैन

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago