Uncategorized @hi

अंडरआर्म (कांख में) अत्यधिक पसीना रोकने के 10 प्रभावी तरीके

“किसी शिद्दत की उमस भरे गर्म दिन अथवा कड़ी शारीरिक गतिविधि के बाद पसीना आना नितांत स्वाभाविक है। यह शरीर के ठंडा होने का अपना तरीका है, परंतु यदि सामान्य तापमान में आप कोई श्रमसाध्य गतिविधि नहीं कर रहीं, ना ही आप तनाव में हैं, लेकिन फिर भी आपकी कांखों में अत्यधिक पसीना आता है, तो इसका अर्थ है, कि यह एक समस्या है,” यह कहना है जयपुर के आरी स्किन एंड कॉस्मेटिक क्लीनिक की कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिता विजय, MBBS, MD  का।

डॉक्टर अनीता विजय के अनुसार  शरीर में पसीने के उत्पादन का आप द्वारा ली जाने वाली डाइट से सीधा सीधा संबंध  है। जहां कुछ खाद्य पदार्थ शरीर में इसके उत्पादन में वृद्धि करते हैं, वहीं कुछ फ़ूड आइटम्स  शरीर में पसीने के उत्पादन में कमी  लाते हैं।

पसीने का उत्पादन बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ:

इन्हें कम से कम खाएं।

  • आइसक्रीम
  • गर्म एवं मसालेदार भोजन
  • कैफीन युक्त पेय  यथा कॉफी, डार्क चॉकलेट, ब्लैक टी, एनर्जी ड्रिंक्स आदि 
  • अधिक वसायुक्त खाद्य पदार्थ
  • लहसुन एवं प्याज
  • प्रोसैस्ड खाद्य पदार्थ यथा ब्रेड, केक, बिस्किट आदि
  • शराब एवं बीयर

पसीने का उत्पादन घटाने वाले खाद्य पदार्थ:

इन का भरपूर सेवन करें।

  • बादाम
  • केला
  • शकरकंदी
  • भरपूर कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ यथा  लो फैट, दही, दूध, पनीर, चीज़  आदि
  • ऑलिव ऑयल
  • ओट्स

अधिक मात्रा में जल एवं जल युक्त भोजन का सेवन:

डॉक्टर अनीता के अनुसार अधिक मात्रा में पानी  एवं जल युक्त भोजन का सेवन आपकी  कांख में पसीने के उत्पादन की रोकथाम करता है। अतः दिन भर में 8 से 10 ग्लास  पानी  पियें।  जल से भरपूर सब्जियों  और फलों जैसे बैंगन, खीरा, शिमला मिर्च, गोभी, पालक, ब्रोकोली, तरबूज, अंगूर आदि का सेवन  प्रचुर मात्रा में करें।

एंटीपर्सिप्रेन्ट का उपयोग:

डॉक्टर अनीता विजय ने हमें बताया कि यदि आप कांखों के अत्यधिक गीले होने की समस्या से परेशान हैं, और अपने पसीने की गंध को छिपाने के लिए डिओडरेंट का इस्तेमाल करती आई हैं, तो उसे बंद कर अपने लिए किसी अच्छे ब्रैंड का एंटीपर्सिप्रेन्ट खरीदें। डिओडरेंट मात्र आपको  बगल के पसीने की बदबू से निजात दिलाते हैं, लेकिन पसीने को पूरी तरह से नहीं रोकते।  जबकि एंटीपर्सिप्रेन्ट पसीने का उत्पादन करने वाली स्वेद  ग्रंथियों को ब्लॉक कर देते हैं।

डॉक्टर अनीता कहती हैं कि यदि सामान्य एंटीपर्सिप्रेन्ट के उपयोग से आप को इस समस्या से राहत नहीं मिल रही, तो ऐसा एंटीपर्सिप्रेन्ट खरीदें जिसमें कम से कम 1 3% एल्युमीनियम क्लोराइड हो।

एंटीपर्सिप्रेंट उपयोग संबंधित कुछ प्रभावी  टिप्स:

एंटीपर्सिपरेंट मात्र स्वच्छ और पूरी तरह से सूखी अंडर आर्म पर लगाएं। पसीने से लथपथ अथवा नहाने के बाद नम कांखों में कभी न लगाएं।

एंटीपर्सिप्रेन्ट को रात को नहाने के बाद लगाएं, जिससे यह पूरी तरह से प्रभावी हो सके।

याद रखें एंटीपर्सिप्रेन्ट रोएं मुक्त कांखों  पर अधिक प्रभावी होते हैं। अतः अपनी अंडर आर्म्स को हमेशा रोंया  मुक्त रखें।

डॉक्टर अनीता कहती हैं कि एंटीपर्सिप्रेन्ट का उपयोग चार-पांच दिनों के बाद अपना प्रभाव दिखाता है।

ढीले ढाले ब्रीदेबल परिधान पहनें:

डॉक्टर अनीता कहती हैं कि कांखों पर टाइट कपड़े पहनने से उनमें पसीने का उत्पादन अधिक होगा। अतः हमेशा ढीले ढाले कपड़े पहनें,  जिससे आपकी अंडरआर्म्स ठंडी रहें, और वे गीली ना हों।

हमेशा सूती या लिनिन फैब्रिक से बनी हुई पोशाकें पहने। सिंथेटिक, पॉलिस्टर अथवा रेयन से बने परिधान अवॉइड करें।

अपनी कांखों को रोया मुक्त रखें:

डॉक्टर अनीता के अनुसार कांखों को रोया मुक्त रखने से उनमें अत्यधिक पसीना आने की शिकायत तो दूर होगी ही, साथ ही  उन से आने वाली गंध  में भी कमी आएगी।

व्यायाम करें एवं तनाव मुक्त रहने का प्रयत्न करें:

डॉक्टर अनीता के अनुसार नियमित व्यायाम से भी आपको अपनी इस समस्या से बहुत हद तक राहत मिलेगी।

वह कहती हैं कि सदैव तनाव मुक्त रहने का प्रयास करें। तनाव मुक्त स्थिति में शरीर की स्वेद ग्रंथियां पसीने का कम मात्रा में उत्पादन करती हैं।

डॉक्टर अनीता द्वारा बताए गए इन उपायों के साथ अब हम आपको इस समस्या से निजात पाने के कुछ प्रभावी घरेलू और प्राकृतिक तरीकों के विषय में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर आपको निश्चित ही कुछ हद तक इस परेशानी में राहत का अनुभव होगा।

टमाटर का रस:

यदि आप अंडर आर्म्स के अत्यधिक गीला होने की दिक्कत से परेशान हैं, तो रोज़ाना एक ग्लास  ताज़े टमाटरों  का रस पियें। यह आपके शरीर का आंतरिक तापमान घटाएगा, जिससे आपको पसीना कम आयेगा।

आप रोजाना नहाने से पहले अपनी बगलों में टमाटर का रस लगा कर 10 मिनट बाद नहा सकती हैं।

एलोवेरा जेल:

एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडा करता है, जिससे शरीर का तापमान कम होता है।

अतः अपनी  अंडर आर्म्स को गीला होने से रोकने के लिए रात को सोने से पहले उनमें एलोवेरा जेल लगायें । यह उनमें पसीने के उत्पादन में कमी लाएगा।

नारियल का तेल:

आधे कप  नारियल के तेल में एक कपूर की छोटी टिकिया घोलकर एक मिश्रण बना लें।  रात को सोने से पहले इस मिश्रण को अपनी बगलो में चुपड़ना आपकी समस्या के समाधान में अवश्य सहायता करेगा।

नींबू का रस:

नींबू का रस एक बेहतरीन प्राकृतिक डिओडरेंट होता है, जो पसीने के उत्पादन में कमी लाता है। रात को अपनी बगलों  में नींबू का थोड़ा सा  रस लगा लें, और सुबह नहा लें।

Renu Gupta

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago