देखा जाए तो बेडरूम की सबसे महत्वपूर्ण चीज एक खूबसूरत बेडशीट ही होती है। क्योंकि एक सुंदर बेडशीट की वजह से हमारे बैडरूम का लुक बिल्कुल बदल जाता है इसलिए हम अपने बेडरूम को सजाने के लिए अच्छी से अच्छी और महंगी से महंगी बेडशीट का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन वह महंगी बेडशीट उस वक्त हमारे लिए बेकार हो जाती है जब उस पर कोई जिद्दी दाग या धब्बा लग जाता है और वह छुड़ाने से भी नहीं छूटता। कई बार तो दाग इतने गहरे होते हैं कि महंगे से महंगे डिटर्जेंट भी उन्हें साफ नहीं कर पाते। ऐसे में हमारी मजबूरी होती है कि हम अपनी पसंदीदा बेडशीट को ना चाहते हुए भी त्याग देना पड़ता है।
परंतु अब ऐसी ही समस्याओं से निजात पाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप बेडशीट में लगे जिद्दी से जिद्दी गहरे दाग धब्बो को आसानी से, वो भी चुटकियों में साफ कर सकते हैं।
1. भोजन के दाग
कुछ लोग बिस्तर पर बैठ कर खाना खाते हैं। जिस वजह से कभी-कभी खाना खाते वक्त बेडशीट पर सब्जी या दाल गिर जाने से ऐसे दाग लगते हैं जो छुटाए नहीं छूटते। ऐसे जिद्दी दागों को छुड़ाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेडशीट के जिस हिस्से पर यह दाग लगा हो, उस हिस्से को सिरके में लगभग 30 मिनट तक भिगोकर रखें। इसके बाद दाग को हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ पानी से धो ले। दाल-सब्जी के दाग आसानी से निकल जाएंगे।
2. चाय या कॉफी के दाग
बेडशीट पर लगे चाय या कॉफी के दाग देखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं। ऐसे दागों को हटाने के लिए एंजाइमेटिक डिटर्जेंट की जरूरत होती है। यह एक ऐसा डिटर्जेंट पाउडर है जो यौगिकों से मिलकर बना होता है। हल्के गुनगुने पानी में इस डिटर्जेंट को डालकर, इसमें 5 से 10 मिनट के लिए बेडशीट को भिगो दें। थोड़ी देर बाद दाग को रगड़ कर छूटा दीजिए। फिर साफ पानी से बेडशीट को अच्छी तरह से धो लें। चाय कॉफी का दाग साफ हो जाएगा।
3. यूरिन के दाग
अगर आपके बच्चे ने बेडशीट पर यूरिन (पेशाब) कर दिया है तो यह एक ऐसा जिद्दी दाग है जो नहीं छूटता। ऐसे जिद्दी दाग को छुड़ाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको दाग वाली जगह पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कना होगा। फिर हल्का सा पानी का छींटे मारते हुए ब्रश की मदद से दाग को रगड़ कर साफ करना होगा। तकरीबन 5 से 10 मिनट बाद आप उस दाग वाली जगह को साफ पानी से धो लें दाग बिल्कुल छूट जाएगा।
4. बेडशीट पर लगे स्याही के दाग
बच्चे अक्सर बिस्तर पर बैठकर पढ़ाई करते हैं और उस दौरान पेन की इंक बेडशीट पर लग ही जाती है। जो छुड़ाने से नहीं छूटती। इंक के दाग को छुड़ाने के लिए आप मिथइलेटेड स्प्रे या हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्प्रे करने के कुछ देर बाद दाग को रगड़ कर साफ कर दीजिए। इस तरह बेडशीट पर लगे स्याही के दाग को आसानी से मिटाया जा सकता है।
5. खून के दाग
कभी-कभी पीरियड के दौरान हेवी फ्लो होने के कारण खून के दाग हमारे कपड़ों और बेडशीट पर लग जाते हैं। कितना भी छुड़ा लो लेकिन इनके दाग पूरी तरह से नहीं निकलते। अगर खून के दाग ताजे हैं तो उसे तुरंत साफ कर दीजिए, नहीं तो खून के ऐसे दाग और गहरे हो जाते हैं।
इसको छुड़ाने का सबसे आसान तरीका यह है कि जब भी खून का दाग बेडशीट या कपड़ों पर लगे तो उसे तुरंत साफ कर दें। और यदि दाग पुराना है तो इसके लिए बाल्टी में एक चौथाई गर्म पानी में आधा चम्मच लिक्विड हैंड वॉशिंग डिटर्जेंट और एक चम्मच अमोनिया मिलाएं। फिर इस डिटर्जेंट और अमोनिया वाले पानी में 15 मिनट के लिए बेडशीट पर लगे दाग वाली जगह को भिगो दें 15 मिनट बाद दाग को रगड़ कर साफ पानी में धो लें। खून का दाग साफ हो जाएगा।
प्रातिक्रिया दे