Fashion & Lifestyle

साड़ी को संभालने के लिए स्पेशल टिप्स: साड़ियाँ इस तरह रखेंगी तो हमेशा नई बनी रहेगी

हर महिला की अलमारी में आपको ढेर सारी साड़ियाँ देखने को मिलेंगी। इतनी साड़ियाँ होने के बावजूद भी हम जब भी कहीं बाहर जाती हैं तो हमें यही लगता है कि हमारे पास तो कोई अच्छी साड़ी है ही नहीं। इस घटना के पीछे कई कारण छिपे हो सकते हैं। लेकिन एक कारण यह भी है कि जब हम साड़ी एक बार पहन लेते हैं तो उसके बाद उसे ढंग से संभाल कर रख नहीं पाते हैं। जिससे उसका नयापन और चमक धीरे-धीरे कम हो जाती है। अब भला पुरानी साड़ी कोई क्यों पहनना चाहेगा? इस कारण अलमारी में साड़ी का ढेर हो जाता है और हम उन सदियों को पहन भी नहीं पाते।

लेकिन अगर हम अपने साड़ी को रखने के तरीके पर थोड़ा ध्यान देना शुरू कर दें तो हमारी यह समस्या कुछ हद तक कम हो सकती हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे साड़ी रखने के कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपकी साड़ी लंबे समय तक नई जैसी बनी रहेगी और आपकी अलमारी हमेशा व्यवस्थित भी दिखाई देगी।

1. साड़ी बॉक्स

साड़ी रखने के लिए फ़ैब्रिक द्वारा बने हुए साड़ी बॉक्स आपको बाजार में आसानी मिल जाएंगे। आपको बस अपनी साड़ी को अच्छे से रखना है। अगर आपकी अलमारी में साड़ी को हैंगर में लटकाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है तो आप इस तरह के बॉक्स का उपयोग कीजिए।

available on amazon.com

2. फ़ैब्रिक के अनुसार अपनी साड़ियों को अलग-अलग रखें

कॉटन, जोर्जेट, शिफॉन और सिल्क, मुख्यतः हमारे पास इन फ़ैब्रिक की साड़ियाँ अवशय होती हैं। लेकिन हम इन सभी साड़ियों को एक साथ ही रख देते है। शिफॉन और जोर्जेट एक ऐसा फबरी है जो बहुत ही मुलायम है और उस पर सिलवटें जल्दी ही आ जाती है। ऐसे में अगर आप अपनी हेवी बॉर्डर साड़ी इन फ़ैब्रिक के संग रखेंगी तो ये साड़ियाँ जल्दी ही खराब हो सकती हैं। इसलिए अपनी साड़ियों को फ़ैब्रिक के अनुसार अलग-अलग कर रखें।

3. साड़ी के लिए स्पेशल हैंगर

अगर आप अपनी साड़ी को लटका कर रखना पसंद करती हैं तो उसके लिए आपको स्पेशल साड़ी हैंगर प्रयोग करना चाहिए। क्योंकि साधारण हैंगर में साड़ी को लटकाकर रखने के बाद वह उसपर से फिसल कर अलमारी में ही गिर जाती है। यह समस्या अधिक नरम साड़ियों के संग ज्यादा होती है। इसलिए आजकल आपको बाजार में ऐसे हैंगर मिल जाएंगे जिसमें अंत में उनका एक हिस्सा मुड़ा हुआ होता है जो साड़ी को संभालने के लिए दिया गया है।

available on amazon.com

4. साड़ी कवर

सिर्फ साड़ी को लटका देने से ही काम खत्म नहीं हो जाता है साड़ी को लटका कर सुरक्षित रखना हो तो आपको उसके संग इस तरह के कवर का भी इस्तेमाल करना चाहिए। खासकर उन महंगी साड़ियों के लिए जिनका उपयोग आप अधिक नहीं करती हैं। यह कवर आपकी साड़ी को नमी से भी बचा कर रखने का काम करते हैं।

available on amazon.com

5. साड़ी, ब्लाउज़ और पेटीकोट को अलग रखें

पहनने में आसानी हो इसलिए हम कई बार साड़ी के संग ही उसका पेटीकोट और ब्लाउज़ भी रख देते हैं। लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। साड़ी को अलग रखे और उसके ब्लाउज़ और पेटीकोट को बिलकुल अलग। कई बार ब्लाउज़ में लटकन होने के कारण वह आपकी साड़ी से उलझ जाते है। ऐसे में लटकन को किसी पेपर की मदद से बांध लें और उन्हें साड़ी से दूर रखें।

6. रेशमी साड़ी का रखें खास ख्याल

रेशमी साड़ी को फ़ोल्ड करके रखने से पहले उसमें भीतर कोई मलमल का कपड़ा या फिर पेपर रखें और इसके बाद उसे फ़ोल्ड करें। ऐसा करें से आपकी साड़ी पर फ़ोल्ड के निशान नहीं आएंगे। वहीं साड़ी को आप हर एक महीने में पूरी तरह खोल कर कुछ देर अलमारी के बाहर रखें और फिर उसे वापस ठीक कर अंदर रख दें।

7. सिलिका जेल अपनी अलमारी में रखें

मौसम में आई नमी के कारण भी कई साड़ियाँ खराब हो जाती हैं। इसलिए अपनी अलमारी में सिलिका जेल के पाउच रख दें। सिलिका जेल अतिरिक्त नमी को सोखने का काम करता है जिससे आपकी साड़ियों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।

8. अपनी साड़ी को हल्की धूप जरूर दिखाएँ

जो साड़ियाँ आप इस्तेमाल नहीं करती हैं उन्हें 2 महीने में कम से एक बार हल्की धूप जरूर दिखाएँ। कभी भी अपनी साड़ी को तेज धूप में रखने से बचें। आप साड़ी को धूप से बचाने के लिए उस पर किसी और कपड़े को रख दीजिए।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago