आँखों के आस-पास फाइन लाइन को हमेशा के लिए खत्म करने के असरदार तरीके
आजकल उम्र से पहले कुछ लोगों को आँखों के आस-पास फाइन लाइन की समस्या हो जाती है। यह फाइन लाइन हमारी आंखों की सुन्दरता को कम कर देती है। आंखों के आसपास फाइन लाइन का मतलब होता है, आंखों इर्द-गिर्द लकीरें दिखना। यही वजह है कि लोग इन्हें दूर करने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं। वैसे तो कुछ लोग इस फाइन लाइन को कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग करके दूर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि कैसे आप आसान घरेलू असरदार तरीके अपनाकर आँखों के आस-पास फाइन लाइन को दूर कर सकते हैं।
आँखों के आस-पास की फाइन लाइन से निजात पाने के असरदार तरीके
पपीता में ब्रोमिलेन नामक एंजाइम होता है। यह आंखों की फाइन लाइन को दूर करने में मदद करता है। अब जब भी घर में पपीता आए, तो इसे खाने के साथ-साथ इसके रस को अपनी आंखों के आसपास 20 मिनट के लिए लगाए। उसके बाद सादा पानी से आंखों को साफ़ कर लें। ऐसा करने से फाइन लाइन की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
एक चम्मच दही में नींबू के रस की 4 बूंदे डालकर इसे अच्छे से मिला ले। उसके बाद इस पेस्ट से आंखों के आसपास 2 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे लगाकर छोड़ दें। अब 20 मिनट के बाद सादा पानी से चेहरे को साफ़ कर लें।
यदि आप नियमित रूप से अपनी फाइन लाइन पर ऑलिव ऑयल से मसाज करते हैं, तो भी आपको इस समस्या से छुटकारा मिलने लगेगा।
एक चम्मच टमाटर के गूदे में 3 बूंद नींबू का रस डालकर पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को अपनी फाइन लाइन पर लगाए। 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर सादे पानी से साफ़ करें। ऐसा करने से आँखों के आस-पास की फाइन लाइन की परेशानी दूर होगी।
आँखों के आस-पास की फाइन लाइन को दूर करने के लिए आप विटामिन सी से युक्त सीरम से रात में मसाज करें। रातभर इसे लगा रहने दे। सुबह सादा पानी से इसे धो लें। कुछ ही दिनों में आपकी फाइन लाइन की परेशानी दूर हो जाएगी।
हमेशा इन बातों का रखें ध्यान
हमेशा ध्यान रखें, आंखों के आसपास की त्वचा में ज्यादा खिंचाव न पड़े। यदि आपकी आंखों के आसपास की त्वचा में खिंचाव आता है, तो आपकी जल्दी ही फाइन लाइन की परेशानी होनी शुरू हो सकती है। क्योंकि हमारी आंखों के पास वाली मांसपेशियां नाजुक होती है। जब हम अपनी आंखों को ज्यादा सिकोड़ते और फैलाते हैं, तो यह ढ़ीली हो जाती है। इस वजह से हमें फाइन लाइन की समस्या पैदा हो जाती है।
हमेशा अपनी आंखों की थोड़ी ज्यादा देखभाल करें। जब भी आप अपनी त्वचा की केयर करें, तो आंखों के आसपास आई क्रीम लगाना न भूले। हमेशा एंटी-एजिंग क्रीम का प्रयोग करके आंखों के आसपास मसाज करें। मसाज बहुत जोर से न करें। धीरे-धीरे उंगलियों से मसाज करें।
अपनी आंखों को सूरज की तेज रोशनी से हमेशा बचाकर रखें। जब भी बाहर निकले, आंखों पर चश्मा लगाकर निकले।
पर्याप्त नींद, नो स्मोकिंग और खूब पानी पीने वाले नियम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस नियम को फॉलो करने की वजह से आप न केवल फाइन लाइन की परेशानी से मुक्ति पायेंगे, बल्कि आप त्वचा से जुड़ी हुई कई समस्यों से भी निजात पा लेंगे।