स्वस्थ रहने के लिए अपने घर और आसपास की सफाई करना जरूरी होता है। अगर आपके घर में कीड़े-मकोड़े, कॉकरोच और छिपकलियां हो तो आप बीमार पड़ सकते हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाना जरूरी होता है। कीड़े-मकोड़ों से तो आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन घर में आने वाली छिपकलियां नाक में दम कर देती हैं।
छिपकलियां सिर्फ दिखने में ही डरावनी नहीं होती बल्कि उनसे कई तरह की बीमारियां भी हो जाती हैं। दरअसल, छिपकली के मल और इसके लार में सलमोनेला नामक बैक्टीरिया मौजूद होता है जिससे कई बार फूड पॉइजनिंग भी हो जाती है। वहीं कई बार छिपकली खाने में भी गिर जाती हैं और इस तरह के खाने को यदि गलती से खा लिया जाए तो इससे व्यक्ति की जान तक जा सकती है।
ऐसे में छिपकलियों से छुटकारा पाना जरूरी होता है। आजकल बाज़ार में कई ऐसे छिपकली मारने के उत्पाद मौजूद हैं। लेकिन इस तरह के उत्पाद से छिपकली मर जाती है और इस मरी हुई छिपकली को घर से निकालना काफी मुश्किल भरा होता है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से छिपकली को घर से दूर भगा सकते हैं।
आपने कई लोगों के मुंह से सुना होगा कि छिपकली भगाने के लिए अंडे के छिलके का इस्तेमाल काफी असरदार होता है। जी हाँ, यह एकदम सच है। असल में छिपकलियों को अंडे की गन्ध बिल्कुल पसंद नहीं आती। इसीलिए छिपकलियां इससे दूर रहना पसंद करती हैं। अंडे के छिलके के जरिए छिपकली को दूर भगाने के लिए किसी धागे की सहायता से अंडे के छिलके को उन स्थानों पर बांध दें जहां पर छिपकली आपके घर के अंदर प्रवेश करती है।
छिपकलियां मोर के पंख से डरती हैं इसीलिए वे इसके करीब नहीं जाती। आप बाजार से एक बड़ा मोर पंख लाकर अपने घर के दरवाजे व खिड़कियों में चिपका दें।
प्याज व लहसुन की गन्ध छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती इसीलिए वे इससे दूर रहती हैं। ऐसे में प्याज-लहसुन काटकर घर के चारों कोनों में रख दें जिससे छिपकली नहीं आएगी। इसके अलावा प्याज और लहसुन के रस को निकालकर एक बोतल में डालें और इसे उन जगहों पर स्प्रे करें जहां पर छिपकलियां ज्यादा रहती हैं।
अपने घर में मौजूद कपड़ों को कीड़ों से बचाने के लिए आपने नेप्थलीन की गोलियों का इस्तेमाल किया ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका इस्तेमाल करके आप छिपकलियों को भी दूर भगा सकते हैं क्योंकि नेप्थलीन की गोलियों की बदबू छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती।
लाल व काली मिर्च की बदबू कीड़े-मकोड़ों को नापसंद होती है। ऐसे में किसी बोतल में लाल व काली मिर्च डालकर उसमें थोड़ा पानी मिलाकर घोल तैयार करें और इस घोल को उन स्थानों में लगाएं जहां छिपकली का आना जाना लगा रहता है। कुछ दिनों में आप देखेंगे कि वह जा चुकी है व दुबारा नजर नहीं आएगी।
आप अपने घर में मौजूद कॉफी पाउडर से भी छिपकलियों को भगा सकते हैं। इसके लिए बस आपको कॉफी पाउडर और तंबाकू को आपस में मिलाकर छोटे-छोटे गोले तैयार करने हैं और उन्हें उन जगहों पर रखना है जहां पर छिपकली जाती है।
फ्लाईपेपर जिस तरह से मक्खियों को पकड़ने में मददगार साबित होता है, उसी तरह इससे छिपकली को भी पकड़ा जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ फ्लाईपेपर घर की चारदीवारी में लगाने हैं। आप देखेंगे कि यहां पर अनेक छिपकलियां यहाँ फंस गयी होंगी – इन्हें बाद में आप हटा कर फेंक सकते हैं।
छिपकलियों समेत अन्य कीड़े मकोड़ों से घर को बचाने के लिए हमेशा अपने घर को साफ रखें। घर में जगह-जगह पर कूड़ा, कचरा या खाने की चीजें न रखें।
हमेशा अपने घर के दरवाजे व खिड़कियों को खुला ना रखें। क्योंकि खिड़कियों के जरिए घर में धूल मिट्टी तो प्रवेश करती है, इसके साथ ही छिपकली भी घर में आ जाती है। अगर आप छिपकली (और मच्छर-मक्खी) से ज्यादा परेशान हैं, तो घर की बाल्कनी और खिड़कियों पर जाली लगा सकती हैं। आजकल बाज़ार में कई तरह की जालियाँ उपलब्ध हैं – अगर आप हमेशा जाली नहीं लगा कर रखना चाहतीं, तो वेलक्रो लगी हुई जालियाँ आती हैं, जिन्हें आप आसानी से कभी भी खोल सकती हैं।
अगर आपके दीवारों में किसी भी तरह के गड्ढे या छेद हो तो इन्हें बंद कर दें। क्योंकि इस तरह के गड्ढों में अक्सर कीड़े मकोड़े अपना घर बना लेते हैं।
लाइट कई तरह के कीड़े मकोड़े तथा छिपकलियों को आकर्षित करता है इसीलिए जब आप घर में ना हो तो कमरे की लाइट हमेशा बंद करके रखें।
ये थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप छिपकलियों को दूर भगा सकते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा? कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…