अपनी महत उपयोगिता के चलते आज की तारीख में फ्रिज़ आरामदेह जीवन का पर्याय बन चुका है। पर याद रखें, यह उपकरण आपका उसी स्थिति में लंबे समय तक साथ निभाएगा, यदि आप इसकी साज संभाल सफाई नियमित रूप से सही ढंग से करती रहेंगी।
आज हम आपके लिए फ्रिज को साफ करने का ऐसा प्रभावी तरीका लेकर आए हैं, जिससे आपका फ़्रिज सालों साल आपका विश्वस्त साथी बना रहेगा और आपकी सब्जियों, फलों एवं पके खाने को अधिक समय तक फ्रेश रखेगा। फ्रिज की समुचित साफ-सफाई के अभाव में उस में अधिक समय से रखे फल सब्जियां और पका भोजन सड़ने लगता है और उसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। ऐसे खाद्य पदार्थों के सेवन से गंभीर समस्याएं जैसे फूड पॉइज़निंग तक हो सकती है । पका भोजन और फल एवं सब्जियों के फ्रिज में सड़ने से फ्रिज से बदबू भी आ सकती है।
फ्रिज को कैसे साफ करें?
फ्रिज को स्विच ऑफ कर दें:
फ्रिज को स्विच ऑफ करने के बाद ही उसकी सफाई शुरू करें ।
फ्रिज को पूरा खाली कर दें:
फ्रिज की सफाई शुरू करने से पहले उसमें से सारा सामान बाहर निकाल दें। उनमें से जो खाद्य पदार्थ बहुत बासी और खराब हो गए हों, या जिन खाद्य पदार्थ की उपयोग की अवधि खत्म हो गई हो तो उन्हें फेंक दें ।
रिमूवेबल शेल्फ़ कैसे साफ करें:

अब खाली फ्रिज में से सभी रिमूवेबल शेल्फ़ निकाल कर उन्हें गुनगुने पानी और बर्तन धोने के तरल साबुन के घोल से धोने के बाद साफ पानी से धोकर उन्हें अच्छी तरह से सूखे मुलायम कपड़े से सुखा लें।
फ्रिज का अंदरूनी हिस्सा साफ़ करें:
फ्रिज का अंदरूनी हिस्सा आप किसी भी निम्न क्लीनर की सहायता से साफ कर सकती हैं। ये क्लीनर आप स्वयं घर पर बना सकती हैं ।

क्लीनर 1:
- खाने वाला सोडा या बेकिंग सोडा एक बड़ा चम्मच
- गुनगुना पानी 7 बड़े चम्मच
क्लीनर 2:
- विनेगर या सिरका आधा कप
- पानी डेढ़ कप
क्लीनर 3:
- बर्तन धोने का तरल साबुन एक बड़ा चम्मच
- पानी थोड़ा सा
ध्यान दें विनेगर और बेकिंग सोडा फ्रिज में आने वाली दुर्गंध को भी सोख लेते हैं।
अपनी पसंद का कोई भी ऊपरोक्त क्लीनर बना लें। अब एक मुलायम सूती कपड़े से अपनी पसंद के किसी भी क्लीनर से फ्रिज के भीतरी हिस्सों जैसे फ्रिज की दीवारें, फिक्स्ड शेल्फ और दरवाजे का भीतरी हिस्सा मल कर साफ करें। फिर सादे पानी में भीगे और निचुड़े हुए कपड़े से उन्हें पोंछ कर उन्हें सूखे कपड़े से पोंछ कर सुखा दें।
फ्रिज़ का टॉप और बाहरी हिस्सा:
फ्रिज़ के टॉप और बाहरी हिस्सों को अपनी पसंद के क्लीनर से नम मुलायम सूती कपड़े से मल लें। फिर पानी से भीगे और निचोड़े हुए कपड़े से पोंछ कर साफ कर लें। सबसे आखिर में फ्रिज के टॉप और सभी बाहरी हिस्सों को सूखे सूती कपड़े से पोंछ दें।

फ्रिज के गैस्केट की सफाई:
फ्रिज के दरवाजे के चारों ओर जो रबड़ की लाइनिंग होती है, वह गैस्केट कहलाती है। वक्त के साथ उस में धूल और गर्द जमा हो जाती है। इस गैस्केट को साफ करने के लिए आप पहले सूखे कपड़े से हल्के हाथों से रगड़ कर उसे साफ करें। अब गैस्केट पर थोड़ी वैसलीन या मिनरल ऑयल लगा दें।
इस गैस्केट के साफ़ रहने से फ्रिज का दरवाजा कसके बंद हो सकेगा और भीतर की ठंडक बाहर नहीं आ पाएगी।
कंडेनसर कॉयल की सफाई:
फ्रिज के पीछे कंडेनसर कॉयल में अमूमन बहुत धूल और गंदगी जमा हो जाती है। आप इस धूल और गंदगी को वेक्यूम क्लीनर पर ब्रश अटैचमेंट लगाकर साफ कर सकती हैं, जिससे यह अधिकांश धूल को सोख लेगा।
कंडेनसर कॉयल पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आप एक मुलायम रेशों वाला ब्रश भी उपयोग में ला सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे