आमतौर पर साफ सफाई तो सभी घरों में होती है लेकिन बात जब खिड़कियों और दरवाजों को साफ करने की आती है, फिर तो कमोबेश हर घर में मानो इसके लिए कोई शुभ मुहूर्त निकालना पड़ता है। दरअसल खिड़की और दरवाजों पर हमारा ध्यान कम ही जाता है। यही वजह है कि उनपर बहुत अधिक धूल और गंदगी जम जाती है। अगर आपके घर की खिड़कियों और दरवाजों का भी यही हाल है तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताते हैं जिससे आप उन्हें आसानी से साफ कर सकते हैं।
दरवाजों और खिड़कियों पर जमी धूल को साफ करना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि इनपर कई तरह के सांचे या फिर डिजाइन बने होते हैं। इन्हें साफ करने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी। तारपीन का तेल, एक स्क्रब और एक पुराना टूथब्रश। सबसे पहले टूथब्रश को तारपीन के तेल में डुबा दें फिर उससे खिड़की और दरवाजों के सांचों को घिस दें। अब स्क्रब को इसी तेल में डूबो कर पूरे दरवाजे या फिर खिड़की पर लगा लें। अब एक साफ कपड़े से दरवाजे और खिड़कियों को अच्छी तरह से पोछ लें। आप देखेंगे कि उनपर जमे जिद्दी से जिद्दी दाग आसानी से निकल जाएंगे और खिड़की-दरवाजों में नए जैसी चमक लौट आएगी।
वैसे आजकल ज्यादातर घरों में शीशे की खिड़कियां होती है। इंटीरियर डेकोरेशन के हिसाब से जहां शीशे की खिड़कियों को काफी पसंद किया जाता है, वहीं इन्हें साफ रखने में लोगों को काफी कठिनाई भी होती है।
खिड़कियों पर जमी धूल और गंदगी को साफ करने के लिए सबसे पहले फ्रेम से इसकी शुरुआत करें। फ्रेम को किसी सूखे और साफ कपड़े से अच्छी तरह पोछ लें। फिर एक कटोरी में पानी लें और इसमें करीब तीन चम्मच बर्तन धोने वाला लिक्विड मिला लें। फिर इस घोल में स्पंज वाला स्क्रबर डूबोकर उससे फ्रेम को अच्छी तरह साफ कर लें। आखिर में फ्रेम को सूखे कपड़े से पोछ लें।
खिड़कियों में जमी धूल को साफ करने के लिए आप टिशू पेपर का इस्तेमाल कीजिये। टिशू को एक पेंसिल या पेन पर गोल घूमा कर लगा दें और अब इस पेंसिल की मदद से धूल साफ करें। इस तरीके से आप छोटी से छोटी जगह से भी धूल निकाल पाएँगी।
फ्रेम को पॉलिश करने के लिए एल्युमिनियम क्लीनर का इस्तेमाल करें। इसे खिड़की के फ्रेम पर लगाएं और कुछ देर छोड़ने के बाद मुलायम कपड़े से पोछ दें। आप पाएंगे कि फ्रेम पूरी तरह से चमक उठा है। खिड़कियों में लगे लकड़ी के फ्रेम को भी आप इसी तरकीब से आसानी से चमका सकते हैं।
जैतून का तेल और सिरके को बराबर मात्रा में ले लें। इस घोल को लकड़ी के फ्रेम पर लगा दें और फिर इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। आप पाएंगे कि लकड़ी के फ्रेम की खोई हुई चमक वापस लौट आई है। इन टिप्स को आप दरवाजों पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्रेम की सफाई के बाद आखिर में बारी आती है खिड़कियों पर लगे शीशों की सफाई की। ध्यान रखें कि शीशे की सफाई के लिए ज्यादा पानी और कपड़े का इस्तेमाल ना करें क्योंकि ऐसा करने से शीशों पर धूल के निशान जम सकते हैं। हल्के पानी के छीठें मारकर शीशे को पेपर से पोछें। शीशा पूरी तरह से चमक जाएगा। घर में लगे आइने को भी इसी तरीके से साफ करें। पानी को शीशे पर डालने के लिए स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल करें। इससे बहुत ही कम मात्रा में पानी निकलता है।
किचन के दरवाजों और खिड़कियों पर चिकनाई जमना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल इससे छुटकारा पाना होता है। इसके लिए गर्म पानी में सिरका मिला लीजिए। इस घोल को स्प्रे बोतल में भर लें और थोड़ा थोड़ा हर जगह स्प्रे कर दें। कुछ देर में इसे साफ कपड़े से पोंछ लें। ऐसा करने से आपको जमी हुई चिकनाई से छुटकारा मिल जाएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…