भले ही रेशमी और हैवी वर्क साड़ियाँ बेहद खूबसूरत दिखाई देती हो लेकिन उनको संभालना मुश्किल ही होता है। तो क्यों न अपनी प्लेन साड़ियों को ही कुछ ऐसा रूप दिया जाए कि वह हैवी साड़ियों से भी ज्यादा सुंदर दिखाई दें। अगर आप भी फैशन जगत के ट्रेंडिंग फैशन को ध्यान से देखें तो आपको यह महसूस होगा कि प्लेन साड़ियों का दौर वापस आ चुका है। टी.वी अदाकारों से लेकर बॉलीवूड हीरोइन तक सभी अपने लिए प्लेन साड़ी का चुनाव ज्यादा करती हैं।
प्लेन साड़ी सिर्फ खूबसूरत ही नहीं होती बल्कि आपकी हेवी वर्क साड़ियों के मुक़ाबले सस्ती भी होती है। मतलब बजट के हिसाब से देखा जाए तो प्लेन साड़ियाँ ज्यादा किफ़ायती होती हैं। और प्लेन साड़ी के संग आप अनगिनत प्रयोग कर सकती हैं। तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान ट्रिक्स और टिप्स बताएँगे जो आपकी प्लेन साड़ी को खूबसूरत बना देंगे। इसमें से ज़्यादातर टिप्स ऐसे हैं जो आप स्वयं घर पर ही कर पाएँगी, बिना किसी और की मदद लिए।
एक डिज़ाइनर ब्लाउज़ आपकी प्लेन साड़ी में चार चाँद लगा सकता है। इस ट्रिक में आप अपनी हैवी साड़ियों के ब्लाउज़ को दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। बस अपनी प्लेन साड़ी के रंग के अनुसार अपने हैवी ब्लाउज़ का चुनाव करें, और देखिए कैसे आपकी सिम्पल साड़ी देगी आपको स्पेशल लूक
आप अपने बनारसी या ब्रोकेड ब्लाउज़ के संग भी अपनी प्लेन साड़ी को पहन सकती हैं।
पैच वर्क मतलब अपनी साड़ी के अतिरिक्त किसी अन्य फ़ैब्रिक को अपनी साड़ी पर जोड़ देना। इस तरीके को अपनाने के लिए आप किसी भी तरह और डिज़ाइन का फ़ैब्रिक अपनी साड़ी के लिए प्रयोग कर सकती हैं।
आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले रेडीमेड फूलों या बॉर्डर का प्रयोग कर अपनी साड़ी के पल्लू पर लगा दें। इससे आपकी साड़ी को डिज़ाइनर लूक मिलेगा।
हैवी बॉर्डर वाली साड़ी खरीदने से ज्यादा बेहतर है अपनी सिम्पल प्लेन साड़ी पर अपनी मनपसंद बॉर्डर लगा दीजिए। ये बॉर्डर आप बाजार से भी खरीद सकती हैं और अपनी पुरानी साड़ी जो अब किसी काम की नहीं रही है उससे निकाल कर भी अपनी प्लेन साड़ी पर लगाकर उसे एक हैवी बॉर्डर साड़ी का रूप दे सकती हैं।
अगर आपको साड़ी के अनुसार बॉर्डर का रंग समझ न आए तो गोल्डन कलर बॉर्डर का इस्तेमाल कीजिए। यह लगभग हर तरह के रंग की साड़ी पर अच्छी दिखाई देती है।
अगर आप दो रंग की बॉर्डर नहीं चाहती हैं तो आप सिर्फ गोल्डन बॉर्डर भी लगवा सकती हैं।
प्लेन साड़ी को बिना ज्यादा मेहनत किए खूबसूरत बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए आप अपनी प्लेन साड़ी को नए तरीके से पहन लीजिए, आपकी प्लेन साड़ी भी सुंदर नजर आएगी।
साड़ी को अलग तरीके से पहनने के लिए आप विशेष ब्लाउज़ का प्रयोग कर सकती हैं।
डिज़ाइनर ब्लाउज़ न पहनना हो तो आप अपने ब्लाउज़ की आस्तीन को अलग रूप दें। यह प्लेन साड़ी के संग बेहद ही ज्यादा सुंदर दिखाई देता है।
ब्लाउज़ की आस्तीन को स्पेशल बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी हो तो उसपर इस प्रकार से सफ़ेद लेस लगवा लीजिये।
प्लेन साड़ी को सुंदर बनाने का एक और शानदार और आसान तरीका। साड़ी के विपरीत रंग के ब्लाउज़ का प्रयोग आपकी साड़ी की शान को तुरंत बढ़ा सकता है।
इस तरकीब को आजमाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी लेकिन इस मेहनत का फल बेशक मीठा होगा। अपनी प्लेन साड़ी को दूसरी प्लेन साड़ी के संग जोड़ दीजिये और तैयार हो जाएगी आपकी एक बेहतरीन हाल्फ साड़ी।
एक खूबसूरत सा बेल्ट आपकी प्लेन साड़ी की काया को बदल सकता है। इस तरीके से न सिर्फ आपकी प्लेन साड़ी सुंदर दिखाई देगी बल्कि आप मॉडर्न ढंग से अपनी साड़ी को पहन सकती हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का बेल्ट पहनना चाहती हैं। लूक को पारंपरिक रखने के लिए हैवी वर्क बेल्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कारीगरी वाले बेल्ट के जगह आप सिम्पल गोल्डन बेल्ट भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
प्लेन साड़ी के संग अगर आपको फ़ेस्टिव लूक चाहिए तो एक चमकीला ब्लाउज़ पहन लें। वैसे भी आजकल चमकीला ब्लाउज़ ट्रेंडिंग है।
साड़ी को स्टाइलिश बनाने का यह तरीका भी बेहद ही सिम्पल है। जैकेट का प्रयोग आपकी साड़ी को स्टाइलिश भी बनाएगा और सर्दियों के मौसम में आपको सर्द हवाओं से भी बचा लेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…