आज हम आपको बताने वाले हैं, नो मेकअप लुक के बारे में। इस लुक में आप मेकअप को इस तरह से करती है, कि आपके चेहरे पर यह बिलकुल भी नजर नहीं आता है। नो मेकअप लुक आपको नार्मल तो दिखाता है, लेकिन यह आपके चेहरे के दाग-धब्बों को छुपा देता है। जिससे आप बेदाग नजर आती है। नो मेकअप लुक एक ऐसा मेकअप है, जिसे आप आसानी से रोज भी कर सकती है। चलिए जानते हैं, नो मेकअप लुक के बारे में।
इन्होने नो मेकअप लुक अपनाने के लिए, अपनी त्वचा के हिसाब से प्रोडक्ट का चुनाव किया है। आप चाहे तो अपनी त्वचा के अनुसार प्रोडक्ट का चुनाव कर सकती है। जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हो।
सबसे पहले चेहरे को करें साफ
मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को तैयार करने के लिए इन्होने अपने चेहरे पर पल्म ग्रीन टी रेविटालीज़िंग फेस मिस्ट का प्रयोग किया है। इस में ग्लाइकोलिक एसिड होने की वजह से यह इनकी त्वचा को सूट करता है। आप भी इस बात का ध्यान रखें, जो भी त्वचा से जुड़े हुए प्रोडक्ट आपको सूट करते हैं, उन्हें कभी भी बदलना नहीं बदले। सबसे पहले पल्म ग्रीन टी फेस मिस्ट से अपने चेहरे पर स्प्रे करें। अब किसी टिशु पेपर से इसे साफ़ कर लें। ऐसा करने से चेहरे की सारी गंदगी साफ़ हो जाएगी। जब भी आप मेकअप करें, उसके ठीक पहले ही अपने चेहरे को साफ़ करें। ऐसा न सोचे की मैंने चेहरा कुछ देर पहले ही तो साफ़ किया था।
चेहरे को मॉइस्चराइज करें
अब बारी आती है चेहरे को मॉइश्चराइज करने की। इन्होने चेहरे पर पॉन्ड्स लाइट मॉइश्चराइजर नॉन-ऑयली फ्रेश फील विटामिन ई + ग्लिसरीन वाले मॉइस्चराइजर का प्रयोग किया है। यह मॉइस्चराइजर त्वचा में नमी बनाए रखता है। यह आपके चेहरे पर आयल को भी नहीं आने देता है।
सबसे पहले चेहरे पर लगाए मेकअप सेटिंग स्प्रे
यदि आपने अपना ब्यूटी ब्लेंडर पहले से डेम नहीं किया है, तो इस पर चेहरे को साफ़ करने वाला स्प्रे छिड़कर इसे उपयोग करने लायक बना लें। इन्होने अपने चेहरे पर प्राइमर की जगह शुगर ग्रैंड फिनाले मैट सेटिंग मिस्ट स्प्रे का प्रयोग किया है। कुछ लोगों का मानना है, कि मेकअप सेटिंग स्प्रे हमेशा बाद में मेकअप के बाद में लगाना चाहिए। इनका कहना है कि तैलीय, रुखी और नार्मल त्वचा वाले लोग, यदि मेकअप सेटिंग स्प्रे को मेकअप के बाद उपयोग करते हैं, तो उनकी त्वचा बहुत ऑयली और केकी हो जाती है। मेकअप के बाद ऑयली और केकी त्वचा की समस्या न हो, इसलिए ये मेकअप के पहले सेटिंग स्प्रे का प्रयोग करती है। यह इसे प्राइमर के रूप में लगाती है। इसे लगाने के बाद प्राइमर लगाने की जरूरत नहीं होती है। अपने चेहरे पर स्प्रे करें, और त्वचा पर इसे सूखने दें।
अब बारी आती है फाउंडेशन की
इन्होने सेटिंग स्प्रे के बाद अपने चेहरे पर सीरम फाउंडेशन का प्रयोग किया है। इन्होने शुगर रेज फॉर कवरेज फाउंडेशन के 32 कोरटाडो शेड का प्रयोग किया है। इस फाउंडेशन का प्रयोग बहुत ज्यादा न करें। बिल्कुल थोड़ी सी मात्रा में अपने चेहरे पर लगाए। यह फाउंडेशन बहुत अच्छे तरीके से चेहरे पर फैल जाता है। यह नॉर्मल और रुखी त्वचा वालों के लिए अच्छा है। तैलीय त्वचा वालों को यह थोड़ा ऑयली इफ़ेक्ट दे सकता है। सबसे पहले इस फाउंडेशन को अपनी उँगलियों की मदद से पूरे चेहरे पर फैला लें। इसके बाद इसे ब्यूटी ब्लेंडर की सहायता से मिला लें। यदि आप चेहरे पर दूसरी लेयर लगा रहे हैं, तो इसे कंसीलर की तरह लगाए।
शुरू करें नो मेकअप लुक
चेहरे पर फाउंडेशन सेट करने के लिए इन्होने मार्स ट्रेंड सेटिंग लूज पाउडर के बनाना शेड का प्रयोग किया है। इन्होने अपने चेहरे पर बेकिंग करने के लिए इसी लूज पाउडर में दिए गए स्पोंज का प्रयोग किया है। इस स्पोंज में पाउडर लगाए। इसे आंखों के नीचे अच्छे से लगाए।आँखों के नीचे लगाते समय हमेशा ऊपर की ओर देखें। इससे यह सही तरीके से लग जाएगा। इन्होने आइब्रो को शेप देने के लिए मार्स के मसकारा का प्रयोग किया है। इन्होने एंगल्ड ब्रो ब्रश लेकर मसकारा लगाया, फिर आइब्रो को ब्रश की सहायता से कोम कर दिया। ऐसा करने से यह अच्छे से सेट हो जाता है। अब ब्रश की सहायता से सारा एक्स्ट्रा पाउडर हटा लें।
अब बारी आती है ब्रोंजर लगाने की। नो मेकअप लुक में चेहरे पर ब्रोंजर लगाना बहुत जरूरी होता है। आपको हमेशा कूल टोन का ब्रोंजर प्रयोग में लेना चाहिए। इन्होने वेट एन वाइल्ड के ब्रोंजर का प्रयोग किया है। 12 नंबर के ब्रश से इन्होने चेहरे पर ब्रोंजर को लगाया है। ब्रश पर ब्रोंजर लगाए। हल्का सा टेप करें। फिर इसे चेहरे पर आउटलाइन के रूप में लगाए।
ब्रोंजर के बाद इन्होने, अपने चेहरे पर फेस ऑफ़ कनाडा ब्लश का कोरल पिंक शेड का प्रयोग किया है। इस ब्लश को अपने चेहरे के चीक बोन्स पर लगाए। ब्लश लागने के बाद इन्होने हाई लाइटर का प्रयोग किया है। इन्होने मेकअप रेजलुशन के पेलट में से ब्राउन रंग के हल्के शेड का प्रयोग किया है। इसे लगाने के लिए इन्होने फैन ब्रश का प्रयोग किया है।
अब अपने आई लिश को आई लेशर से सेट करें। फिर इसके ऊपर इन्होने मार्स का मसकारा लगाया है। इसे अच्छे तरीके से आँखों की पलकों पर लगाए। अब इन्होने अपने होठों पर कलरबार किस प्रूफ लिप स्टेन – हाउते लेटे 007 के शेड की लिपस्टिक को लगाया है। अब आपका नो मेकअप लुक तैयार है।
प्रातिक्रिया दे