अगर आपको सिर्फ़ 5मिनट में हेयर स्टाइल बना कर फटाफट कहीं जाने के लिए रेडी होना हो तो आपको पता होना चाहिए कि इतने कम समय में कौन से हेयर स्टाइल बनाए जा सकते हैं जो आपके ऊपर अच्छे भी लगें और आपको कोई परेशानी भी ना हो। यहाँ ऐसे कुछ क्विक हेयर स्टाइल बताए गए हैं जो महिलाओं को बेहद पसंद हैं।
हाई पोनी टेल

एक ब्रश के सहारे अपने सारे बालों को पीछे की तरफ़ ले जाते हुए हाई पोनी टेल बनाएँ। अगर आपको हाई पोनी टेल बनाने में परेशानी होती है तो इसके लिए आप कुछ ख़ास तरीक़े आज़मा सकती हैं। पहले आप सभी बालों को कॉम्ब करके पीछे की तरफ़ ले जाएँ। अब बालों को दो लेयर्स में डिवाइड करें। ऊपर कीलेयर में आपके सिर के आगे की तरफ़ के सारे बाल आ जाएँगे। इस सेक्शन को ऊपर उठाते हुए रबर बैंड से बाँध कर एक पोनी टेल बना लें। अब नीचे बचे सेक्शन के बालों को दो भाग में डिवाइड करें और ऊपर बनी पोनी टेल के ऊपर ले जाते हुए रबर बैंड से बाँधते हुए एक और पोनी टेल बना लें। अब नीचे वाली पोनी टेल के बालों को फैलाते हुए इसे टाइट कर लें। इसके बाद ऊपर वाली पोनी टेल को भी इसी तरह टाइट कर लें। बस आपकी हाई पोनी टेल रेडी हो जाएगी।
मेसी बन

अगर पाँच मिनट में हेयर स्टाइल करके किसी पार्टी या फ़ंक्शन में जाना हो तो मेसी बन एक बेहतरीन हेयर स्टाइल है। कॉलेज, ऑफ़िस या बाज़ार जाते हुए लड़कियाँ और महिलाएँ कैज़ुअल मेसी बन स्टाइल को अपनाना पसंद करती हैं। यह सूट, साड़ी, गाउन, जींस-टी-शर्ट, लहँगा और हर तरह के पारंपरिक या मॉडर्न आउटफ़िट के साथ मेल खा जाता है। मेसी बन कई तरीक़े से बनाया जा सकता है। कैज़ुअल मेसी बन के लिए पोनी टेल बनाने जैसा स्टेप करते हुए अपने बालों को पीछे की तरफ़ ले जाएँ और एक मेसी जूड़ा बनाएँ। आप आगे की कुछ लटों को बिखरा हुआ छोड़ दें। बालों को बिलकुल सपाट रखने की बजाय थोड़ा ढ़ीला रखें और उँगलियों के सहारे सभी बालों को और जूड़े को टेक्स्चर दें।
लो रोल्ड बन

अगर आपके बाल छोटे या मध्यम लंबाई के हैं तो आपके ऊपर लो रोल्ड बन हेयर स्टाइल फब सकता है। इसे बनाने में 5 मिनट से ज़्यादा समय भी नहीं लगता। इसके लिए बालों में स्मूदनिंग सिरम लगाकर बालों को ब्रश कर लें। अब बालों को दो भागों में बाँट लें। हर भाग के बालों को ट्विस्ट करते हुए रबर बैंड से बाँधकर पोनी टेल बना लें। अब इस पोनी टेल को फ़ोल्ड करते हुए रबर बैंड के आसपास घुमाते हुए बन बनाएँ। बॉबी पिन्स का इस्तेमाल करके इस बन को फ़िक्स करें और हेयर स्प्रे से बालों को सेट कर लें।
मेसी साइड बन

मेसी बन का ये रूप महिलाओं को बेहद भाता है। इसके लिए सबसे पहले बालों में स्मूदनिंग सिरम लगा लें और इसके बाद हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे लगाएँ। सारे बालों को एक तरफ़ कर लें। अब बालों का एक हिस्सा लें और उसे कर्लिंग आयरन से कर्ल करें। इसी तरह बाक़ी हिस्सों को भी अच्छी तरह कर्ल कर लें। हल्के हाथों से बालों को ब्रश करें और इन्हें तीन हिस्सों में बाँट लें। अब मिडल सेक्शन के बालों को ट्विस्ट करते हुए एक बन बना लें और इसे बॉबी पिन से सेट कर लें। बाकी के छोटे हिस्सों को गुँथें और ट्विस्ट करते हुए इस बन में जोड़ दें। अब बालों के बड़े भाग को गुँथें और बन के बेस पर लपेट दें। गूँथी चोटियों को थोड़ा ढीला कर दें और आपका मेसी साइड बन रेडी है।
प्रातिक्रिया दे