Most-Popular

किस प्रकार के ईयर रिंग्स का करें चयन जिससे कानों की त्वचा रहेगी सुरक्षित

जिन महिलाओं की त्वचा संवेदनशील होती है उन्हें पता है कि ऐसी त्वचा आपके इअर रिंग्स पहनने के विकल्पों को किस तरह सीमित कर सकती है। इसलि दसबस की ऐसी पाठिकाओं की दुविधाओं को कम करने के लिए हम आज बताएँगे कि किस प्रकार की इअर रिंग्स का चयन कर आप अपनी त्वचा को सुरक्षित रख सकती हैं।

कुछेक मेटल (धातु) होते हैं सस्ते पर खतरनाक

सही इअर रिंग का चयन न केवल त्वचा के संक्रमण से, बल्कि खाज-खुजली और अन्य प्रकार की तकलीफों से भी आपको दूर रखेगा। सबसे पहले यह जान लेना ज़रूरी है कि हर प्रकार का मेटल आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता।

केवल कुछ ही ऐसे मेटल हैं जिनसे त्वचा के संक्रमण का खतरा रहता है। जिन मेटल्स से कान की त्वचा को सबसे ज्यादा खतरा रहता है, उनमें गिलट (nickel, निकल), निकल के मेल से बने धातु और पीतल प्रमुख हैं।

कानों की त्वचा के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं ये धातु 

जो मेटल्स कानों की त्वचा के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं, वो इस प्रकार हैं:

1) सोना

सोने से बनी इअर रिंग्स त्वचा के लिए पूर्णतः सुरक्षित होती हैं। केवल इतना ध्यान रखें कि सोना १४ केरेट या अधिक की शुद्धता का होना चाहिए। इस मामले में वाइट गोल्ड भी काफी सुरक्षित होता है। वाइट गोल्ड रोडियम, पैलेडियम और मैंगनीज को मिलाकर बनाया जाता है और इसमें सस्ते धातुओं का समावेश नहीं होता।

➡ हमारे शरीर के लिए सोने के गहने क्यों अच्छे होते हैं?

 

चांदी की बाली या झुमके (Silver Earrings):

बढ़िया क्वालिटी के चांदी की इअर रिंग्स भी त्वचा के लिए काफी सुरक्षित मानी जाती हैं।

हालांकि, यह भी देखा गया है कि जिन लोगों की त्वचा अत्यधिक संवेदनशील होती है, लम्बे समय तक चांदी की इअर रिंग्स पहनने से उन्हें भी खाज-खुजली की शिकायत होने लगती है। यदि आपको भी ऐसी तकलीफ है तो आप चांदी की इअर रिंग्स केवल ख़ास मौकों पर चंद घंटों के लिए पहनें और बाद में उन्हें खोल दें।

प्लैटिनम (Platinum Earrings):

प्लैटिनम एक बहुत महंगा धातु है, लेकिन साथ ही यह सुरक्षित और काफी टिकाऊ भी होता है। इसका एक और फायदा यह है कि यह ज़ल्दी से खरोंच आदि के दाग-धब्बे नहीं पकड़ता।

कुछ अन्य इअर रिंग्स जो कानों की त्वचा के लिए सुरक्षित समझी जाती हैं, वो हैं:

– स्टेनलेस स्टील हुक वाले ईयर रिंग्स,

– लकड़ी के हुक वाले ईयर रिंग्स,

– अगर आपको मेटल पसंद नहीं है या सूट नहीं कर रहा तो आप प्लास्टिक के ईयर रिंग भी ट्राई कर सकते हैं।

इन सबके अलावा यदि आपको मैग्नेटिक क्लिप ओन इअर रिंग्स मिल जाएँ तो उनका प्रयोग भी आप कर सकती हैं। क्योंकि इस तरह की इअर रिंग्स को कान के छिद्र के अन्दर नहीं डालना पड़ता, इसलिए इनसे इन्फेक्शन का ख़तरा न के बराबर होता है।

आप चाहें तो अपनी इअर रिंग्स के पीछे के हुक पर नेल पोलिश या वेसलीन की एक परत चढ़ाकर फिर उन्हें पहनें। इससे इअर रिंग का मेटल सीधे रूप से कान की त्वचा के संपर्क में नहीं आएगा और आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी। यह ज़रूर ध्यान रखें कि यह एक अस्थायी उपाय है और केवल कुछ एक घंटों के लिए ही काम करेगा

विद्या सिंघानिया

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago