त्यौहारों पर पहनने के लिए सिर्फ परिधान ही नहीं बल्कि जुलरी भी आकर्षक होनी चाहिए। अगर आप भी इस त्यौहार के मौसम में अपने लिए बेहतरीन डिज़ाइन के कर्णफूल की तलाश में हैं तो आपकी इस तलाश को आज हम पूरा कर देते हैं। देखिए ये बेहद ही सुंदर और अद्भुत डिज़ाइन वाले सोने के कर्णफूल, जो आप खास मौकों पर पहन सकती हैं।
हर एक डिज़ाइन में आपको सुंदरता का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलेगा। अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार देखिए आपको कौनसा डिज़ाइन पसंद आता है।
रिंग स्टाइल में बने हुए इस रिंग डिज़ाइन को जो कोई भी देख लें इसका दीवाना ही हो जाएगा। येलो और व्हाइट गोल्ड के मिश्रण से बने हुए इस सुंदर रिंग के लटकन भी आकर्षक है। शॉर्ट, सिम्पल और खूबसूरत कर्णफूल का ये एक शानदार नमूना है।
मॉडर्न स्टाइल ईयररिंग में यह डिज़ाइन बेहद प्यारा है। इसके खुलने और बंद होने का तरीका भी आम ट्रेडीशनल कर्णफूल से अलग है। डायमंड का उपयोग होने के कारण इसकी खूबसूरती और भी अधिक हो गई है।
चांदबली आकार के ये खूबसूरत कर्णफूल सिर्फ स्पेशल अवसर के लिए बनाए गए हैं। आप अगर अपने सोलह शृंगार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं तो आपको इस डिज़ाइन को जरूर आजामना चाहिए।
सिम्पल, स्टाइलिश और मॉडर्न ईयररिंग पहनने की इच्छा हो तो आप इस डिज़ाइन को देखिए। इसमें बिना किसी मीनाकारी, कुन्दन वर्क और स्टोन का इस्तेमाल किए शुद्ध सोने को प्रयोग कर एक अद्भुत डिज़ाइन तैयार किया गया है।
लटकन स्टाइल में बने हुए इस कर्णफूल को जाल डिज़ाइन में बनाया गया है। जाल डिज़ाइन होने के कारण इसका वजन बेहद कम होता है, जिससे इस ईयररिंग को दिन भर के लिए आसानी से पहना जा सकता है।
फूल और दिल आकार की आकृति में बने हुए इस ईयररिंग का डिज़ाइन अनोखा है। जिन्हें लंबे कर्णफूल पहनना पसंद नहीं आता उन्हें भी यह डिज़ाइन अच्छा लगने वाला है। इस डिज़ाइन को आप हल्के वजन में भी बनवा सकती हैं।
फूलों की सुंदर और आकर्षक आकृति देखने के लिए आपको गार्डन जाने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है आप इस डिज़ाइन को देख लीजिए, आपको मजा आ जाएगा। शुद्ध सोने से निर्मित इस कर्णफूल को मीनाकारी वर्क से सजाया गया है।
मॉडर्न और स्टाइलिश जुलरी कलेक्शन का ये डिज़ाइन आपको जरूर पसंद आने वाला है। ड्रॉप स्टाइल में बने होने के कारण ये कर्णफूल डिज़ाइन युवतियों को अच्छा लगता है। बेहद ही अद्भुत डिज़ाइन में बने इस ईयररिंग में कुन्दन कारीगरी का भी प्रयोग किया गया है।
ज्यादा हेवी कर्णफूल पहनने की आदत न हो तो आप ये डिज़ाइन बेझिझक चुन सकती हैं। इस कर्णफूल में तीन लेयर में चैन डिज़ाइन दी गई है। सूट हो या साड़ी ये डिज़ाइन हर परिधान पर गज़ब दिखाई देगा।
22 कैरट में बने हुए ये कर्णफूल न सिर्फ सुंदर है बल्कि आकर्षक भी है। अगर आप ट्रेडीशनल स्टाइल के जुलरी पहनना पसंद करती हैं तो इस प्रकार के डिज़ाइन आपको जरूर चुनना चाहिए। इसमें आपको केवल शुद्ध सोने की सुंदर कारीगरी देखने को मिलेगी।
एंटिक कर्णफूल पहनने की शौकीन महिलाओं को ये डिज़ाइन जरूर पसंद आने वाला है। इसमें गुलाबी रंग का नग इस कर्णफूल का मुख्य आकर्षण है। शॉर्ट लेंथ का यह डिज़ाइन आपके कानों की शोभा को बढ़ा देगा।
ये झुमका त्रिभुज आकर में बना हुआ है। फ्लोरल डिज़ाइन में बना हुआ ये झुमका आप आनरकली सूट के संग भी पहन सकती हैं। मीनाकारी किए हुए इस झुमको को आप हर रंग की साड़ी के संग पहन सकती हैं।
ये कर्णफूल आपको ड्रॉप और झुमके दोनों कर्णफूल का लूक देगा। 22 कैरट में बना हुआ यह कर्णफूल लाइट वेट है जिससे आप इससे दिन भर आराम से पहन सकती हैं। चैन की लटकन से इसका आकर्षण अधिक हो गया है।
अगर आपको एक्सट्रा लॉन्ग कर्णफूल पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती है तो आपको ये डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। इसमें गोल मोतियों के अलावा जाल डिज़ाइन का पेंडेंट भी बनाया गया है। सोने की लटक लगने से ये अधिक सुंदर दिखाई दे रहा है।
मोर की आकृति में बने हुए ये झुमके सूट और साड़ी के संग गज़ब के दिखाई देंगे। इसमें मीनाकारी की हुई है और सुंदर डिज़ाइन भी उकेरा गया है। सिल्क साड़ी के संग यह बेहद ही शानदार दिखाइ देने वाले हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…