त्यौहारों पर पहनने के लिए सिर्फ परिधान ही नहीं बल्कि जुलरी भी आकर्षक होनी चाहिए। अगर आप भी इस त्यौहार के मौसम में अपने लिए बेहतरीन डिज़ाइन के कर्णफूल की तलाश में हैं तो आपकी इस तलाश को आज हम पूरा कर देते हैं। देखिए ये बेहद ही सुंदर और अद्भुत डिज़ाइन वाले सोने के कर्णफूल, जो आप खास मौकों पर पहन सकती हैं।
हर एक डिज़ाइन में आपको सुंदरता का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलेगा। अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार देखिए आपको कौनसा डिज़ाइन पसंद आता है।
1. Gold Ring
रिंग स्टाइल में बने हुए इस रिंग डिज़ाइन को जो कोई भी देख लें इसका दीवाना ही हो जाएगा। येलो और व्हाइट गोल्ड के मिश्रण से बने हुए इस सुंदर रिंग के लटकन भी आकर्षक है। शॉर्ट, सिम्पल और खूबसूरत कर्णफूल का ये एक शानदार नमूना है।
2. Long Floral Earrings
मॉडर्न स्टाइल ईयररिंग में यह डिज़ाइन बेहद प्यारा है। इसके खुलने और बंद होने का तरीका भी आम ट्रेडीशनल कर्णफूल से अलग है। डायमंड का उपयोग होने के कारण इसकी खूबसूरती और भी अधिक हो गई है।
3. Gold Chandbali Earrings
चांदबली आकार के ये खूबसूरत कर्णफूल सिर्फ स्पेशल अवसर के लिए बनाए गए हैं। आप अगर अपने सोलह शृंगार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं तो आपको इस डिज़ाइन को जरूर आजामना चाहिए।
4. Plain Yellow Gold Earrings
सिम्पल, स्टाइलिश और मॉडर्न ईयररिंग पहनने की इच्छा हो तो आप इस डिज़ाइन को देखिए। इसमें बिना किसी मीनाकारी, कुन्दन वर्क और स्टोन का इस्तेमाल किए शुद्ध सोने को प्रयोग कर एक अद्भुत डिज़ाइन तैयार किया गया है।
5. Latkan Gold Earrings
लटकन स्टाइल में बने हुए इस कर्णफूल को जाल डिज़ाइन में बनाया गया है। जाल डिज़ाइन होने के कारण इसका वजन बेहद कम होता है, जिससे इस ईयररिंग को दिन भर के लिए आसानी से पहना जा सकता है।
6. Heart Shape Earrings
फूल और दिल आकार की आकृति में बने हुए इस ईयररिंग का डिज़ाइन अनोखा है। जिन्हें लंबे कर्णफूल पहनना पसंद नहीं आता उन्हें भी यह डिज़ाइन अच्छा लगने वाला है। इस डिज़ाइन को आप हल्के वजन में भी बनवा सकती हैं।
7. Meenakari Gold Earrings
फूलों की सुंदर और आकर्षक आकृति देखने के लिए आपको गार्डन जाने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है आप इस डिज़ाइन को देख लीजिए, आपको मजा आ जाएगा। शुद्ध सोने से निर्मित इस कर्णफूल को मीनाकारी वर्क से सजाया गया है।
8. Kundan Stud Gold Earrings
मॉडर्न और स्टाइलिश जुलरी कलेक्शन का ये डिज़ाइन आपको जरूर पसंद आने वाला है। ड्रॉप स्टाइल में बने होने के कारण ये कर्णफूल डिज़ाइन युवतियों को अच्छा लगता है। बेहद ही अद्भुत डिज़ाइन में बने इस ईयररिंग में कुन्दन कारीगरी का भी प्रयोग किया गया है।
9. Gold Stud Earrings
ज्यादा हेवी कर्णफूल पहनने की आदत न हो तो आप ये डिज़ाइन बेझिझक चुन सकती हैं। इस कर्णफूल में तीन लेयर में चैन डिज़ाइन दी गई है। सूट हो या साड़ी ये डिज़ाइन हर परिधान पर गज़ब दिखाई देगा।
10. 22K Gold Earrings
22 कैरट में बने हुए ये कर्णफूल न सिर्फ सुंदर है बल्कि आकर्षक भी है। अगर आप ट्रेडीशनल स्टाइल के जुलरी पहनना पसंद करती हैं तो इस प्रकार के डिज़ाइन आपको जरूर चुनना चाहिए। इसमें आपको केवल शुद्ध सोने की सुंदर कारीगरी देखने को मिलेगी।
11. Engraved Gold Earrings
एंटिक कर्णफूल पहनने की शौकीन महिलाओं को ये डिज़ाइन जरूर पसंद आने वाला है। इसमें गुलाबी रंग का नग इस कर्णफूल का मुख्य आकर्षण है। शॉर्ट लेंथ का यह डिज़ाइन आपके कानों की शोभा को बढ़ा देगा।
12. Gold Triangular Jumka
ये झुमका त्रिभुज आकर में बना हुआ है। फ्लोरल डिज़ाइन में बना हुआ ये झुमका आप आनरकली सूट के संग भी पहन सकती हैं। मीनाकारी किए हुए इस झुमको को आप हर रंग की साड़ी के संग पहन सकती हैं।
13. Beautiful Gold Earrings For Women
ये कर्णफूल आपको ड्रॉप और झुमके दोनों कर्णफूल का लूक देगा। 22 कैरट में बना हुआ यह कर्णफूल लाइट वेट है जिससे आप इससे दिन भर आराम से पहन सकती हैं। चैन की लटकन से इसका आकर्षण अधिक हो गया है।
14. Extra Long Gold Earrings
अगर आपको एक्सट्रा लॉन्ग कर्णफूल पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती है तो आपको ये डिज़ाइन जरूर देखना चाहिए। इसमें गोल मोतियों के अलावा जाल डिज़ाइन का पेंडेंट भी बनाया गया है। सोने की लटक लगने से ये अधिक सुंदर दिखाई दे रहा है।
15. Peacock Gold Jhumka
मोर की आकृति में बने हुए ये झुमके सूट और साड़ी के संग गज़ब के दिखाई देंगे। इसमें मीनाकारी की हुई है और सुंदर डिज़ाइन भी उकेरा गया है। सिल्क साड़ी के संग यह बेहद ही शानदार दिखाइ देने वाले हैं।
प्रातिक्रिया दे