आजकल की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खुद का ख्याल रखने के लिए भी समय नहीं है। हम अक्सर अपने खान-पान के साथ समझौता कर लेते हैं, जिसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। इस वजह से बालों का असमय सफेद होना आज बहुत आम बात हो गई है।
बाल हमारी पर्सनालिटी का अहम हिस्सा होता है, जिसकी देखभाल बहुत जरूरी है। अगर आप ज्यादा दिनों तक बालों में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल रूखे और बेजान हो जाएंगे। मार्केट में बालों को काला करने के लिए अनगिनत ब्रांड के डाई और कलर उपलब्ध हैं जो बहुत मंहगे भी होते हैं। जल्द से जल्द परिणाम पाने और समय की बचत के लिए ज्यादातर लोग डाई या कलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचे-खुचे बाल भी कुछ ही दिनों के भीतर सफेद हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको बालों को काला करने के प्राकृतिक तरीके के बारे में बताएंगे। इस प्राकृतिक हैयर पैक के इस्तेमाल से आपको बार-बार डाई करने और कलर लगाने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा, साथ ही पैसों की भी बचत होगी।
प्राकृतिक हेयर पैक बनाने की सामग्री
- लोहे की कड़ाही
- 2 चम्मच चाय पत्ती
- 4 चम्मच आंवला का पाउडर
- 4-5 लौंग
- 2 चम्मच कत्था
आप इस हेयर पैक को बहुत ही आसानी से अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं। यह नेचुरल डाई बालों को काला तो करेगा ही, साथ ही बालों को सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनाएगा। इन सभी सामग्री की मात्रा बालों की लबांई के अनुसार घटाई और बढ़ाई जा सकती है। सबसे पहले लोहे की कड़ाही में आधा ग्लास पानी को गर्म करें, साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि पानी ज्यादा उबलना नहीं चाहिए। बस पानी इतना गर्म जरूर हो कि सारी सामग्री इसमें आसानी से घुल जाए। पानी गर्म होने के बाद इसमें 2 चम्मच चाय पत्ती डाल लें। जब चाय पत्ती उबल जाए और उसका कलर आ जाए, तब उसमें 4 चम्मच आंवला का पाउडर डालें। अब इस मिश्रण को 5 से 6 मिनट तक उबलने दें। उसके बाद इसमें 5 से 6 लौंग डाल दें। लौंग डालने के बाद आप देखेंगे कि इस मिश्रण का रंग बदलने लगेगा। अब इस मिश्रण को गैस से उतार लें और इसे रूम के टेम्प्रेचर में ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दें। ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को छान लें।
इसके बाद फिर से लोहे की कड़ाही में इस मिश्रण को डालें और कुछ देर के लिए उबालें। अब इसमें 2 चम्मच कत्था पाउडर डालें और इसे कुछ देर धीमे आंच पर रखें। इस मिश्रण को इस तरह पकाए कि वह गाढ़ा हो जाए, जिससे इसे बालों में लगाना आसान हो। जब यह मिश्रण पूरी तरह से तैयार हो जाए तब इसे गैस से उतार लें । आप चाहें तो इस मिश्रण को उसी समय ठंडा करके बालों में लगा सकते हैं या फिर अगले दिन भी लगा सकते हैं। इस बात का जरूर खयाल रखें कि यह मिश्रण साफ बालों में ही लगाए, तभी इसका भरपूर लाभ मिल पाएगा। इस मिश्रण को बालों में कम से कम 30 मिनट तक लगाए रखें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें। घर पर तैयार किए इस प्राकृतिक हेयर पैक को आप हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर इस्तेमाल करें। आपको बेहतर नतीजे जरूर मिलेंगे। इस हेयर पैक के इस्तेमाल से आपके बाल पहले की तरह काले और नेचुरल हो जाएंगे।
इसके अलावा आप सिर्फ चाय पत्ती या कॉफी पाउडर के घोल के इस्तेमाल से भी अपने बालों को प्राकृतिक रूप से काला कर सकते हैं। इस घोल को भी गर्म पानी की मदद से तैयार करें और इसे ठंडा करके बालों में 30 मिनट तक लगाए रखें। इसके बाद नॉर्मल पानी से बाल धो लें। आपके बाल काले होने के साथ-साथ सॉफ्ट भी हो जाएंगे। इन घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाएं और बार-बार डाई करने के झंझटों से छुटकारा पाएं।
प्रातिक्रिया दे