कोई भी लड़की जब दुल्हन बनती हैं तो उसके मन में यही ख्याल होता है कि उसका शृंगार एकदम श्रेष्ठ हो। सिर से लेकर पैर तक वह खूबसूरत ही दिखाई दें। सिर्फ शादी के दिन का ही नहीं बल्कि शादी के लिए होने वाली विभिन्न रस्मों का भी खास ख्याल रखा जाता है। और एक ऐसी ही रस्म है मेहँदी। दुल्हन के हाथों और पैरों पर खास डिज़ाइन की मेहँदी लगाई जाती है। चलिए आज देखते दुल्हन के पैरों के लिए मेहँदी के कुछ खूबसूरत डिज़ाइन।
2022-2023 में होने वाली शादियों के लिए देखिये दुल्हन के पैरों की मेहँदी के एक से एक खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन के १८ चित्र।
मोर की सुंदरता को इस मेहँदी के जरिए बखूबी दिखाया गया है। इस डिज़ाइन को आप अपने घुटनों तक बनवा सकती हैं।
इस मेहँदी डिज़ाइन में पैर के ठीक ऊपर वाले हिस्से पर चेक्स स्टाइल मेहँदी बनाई जाती है। इससे आपका पूरा पैर भरा हुआ दिखाई देता है।
कमल के फूलों से सजा हुआ यह मेहँदी डिज़ाइन दिखने में कमाल का है। इस पर बने हुए दूसरे डिज़ाइन को बेहद ही बारीकी से बनाया गया है।
अगर आप अपने पैरों में थोड़ी कम मेहँदी लगवाना चाहती हैं तो यह डिज़ाइन आपको जरूर पसंद आएगा।
अरेबिक स्टाइल मेहँदी को चौड़ाई में न बनाते हुए लंबाई में बनाया जाता है। और यह मेहँदी डिज़ाइन अरेबिक स्टाइल मेहँदी का एक खूबसूरत नमूना है। इसमें आपको लंबाई में छोटी और बड़ी अंबिया दिखाई देंगी।
इस मेहँदी में भी अंबि को मेहँदी के भीतर बखूबी सजाया गया है।
यहाँ पर दी हुई तस्वीरों में आपको ब्राइडल मेहँदी का साइड व्यू देखने को मिलेगा। मुख्य पैर पर डिज़ाइन बनाने के बाद आप अपने पैर के साइड वाले नीचले हिस्से को इस तरह की डिज़ाइन से आकर्षक बना सकती हैं।
अगर आप अपने पैरों को चारों तरफ से एक जैसे दिखाना चाहती हैं तो आप इस डिज़ाइन का इस्तेमाल कीजिए।
इस तरह की मेहँदी डिज़ाइन को बनाने के लिए आपको अतिरिक्त समय नहीं देना पड़ेगा और ये आपके पैरों पर सुंदर भी दिखाई देगी।
इस मेहँदी डिज़ाइन को सीधे न बनाते हुए पैर के एक कोने से शुरू किया जाता है और दूसरे कोने तक ले जाया
वैसे तो इस मेहँदी डिज़ाइन में आपको अलग-अलग आकृतियाँ दिखाई देंगी लेकिन इसकपरमुख डिज़ाइन बिन्दु ही होता है। मेहँदी के हर हिस्से को बिन्दुओं से सजाया जाता है।
इस तरह के मेहँदी डिज़ाइन में आकृतियों को लंबा न बनाकर चौड़ाई में बना दिया जाता है। छोटे और बड़े पैटर्न के मिश्रण से बनी ये डिज़ाइन देखने में खूबसूरत दिखाई देती है।
आधे फूलों से सजी हुई यह मेहँदी पूरी तरह आकर्षक दिखाई दे रही हैं। पैरों के साइड हिस्से को सजाने के लिए ये एक शानदार डिज़ाइन है।
अगर आप चाहतीं हैं कि आपके पैर का कोई भी हिस्सा बिना मेहँदी के न रहे तो यह डिज़ाइन ट्राय कर लीजिये।
पैरों को मेहँदी से सजा लेने के बाद आप पायल पहनना बिलकुल न भूलें। पायल आपके मेहँदी लगे हुए पैरों की सुंदरता को दुगना कर सकती हैं।
इस मेहँदी डिज़ाइन को बनाने के बाद आपके पैर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं होगा जिस पर मेहँदी नहीं लगी होगी।
अगर दुल्हन के पास अधिक समय नहीं है, तो यह डिज़ाइन परफेक्ट है।
लाल रंग वाली इस मेहँदी आपके पैरों की खूबसूरती को दुगना कर देगी। आखिर आपके स्पेशल दिन के लिए मेहँदी भी स्पेशल होनी चाहिए।
थे न यह पैरों की मेहंदी के एक से एक जानदार डिज़ाइन? कौन से डिज़ाइन आपको सबसे पसंद आये? इसका जवाब आप हमें कमेंट कर दे सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…