Fashion & Lifestyle

दुल्हन की मेकअप किट में आवश्यक मेकअप के सामान

महिलाओं के लिए उनकी जिंदगी का ख़ास पल होता है, जब वे दुल्हन बनती है.इसके अलावा अधिकांश लोगों की नज़र नई-नवेली दुल्हनों पर रहती है.

इसी कारण से दुल्हन के मेकअप किट में उनकी ख़ूबसूरत और आकर्षण को बनाए रखने वाले आवश्यक उत्पादों का होना ज़रूरी है. तो चलिए, आज इस लेख में हम आपको बताते है कि एक दुल्हन को अपने मेकअप किट में कौन-कौन से उत्पाद अवश्य रखने चाहिए.

दुल्हन के मेकअप किट में रखे जाने वाले उत्पाद   

1. मॉइश्चराइजर 

त्वचा को साफ एवं स्वस्थ बनाए रखने के लिए त्वचा पर सूटेबल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना आवश्यक है.हल्के मेकअप के लिए आप फाउंडेशन वाले “टिंटेड मॉइश्चराइजर” का भी उपयोग कर सकती है.

2. फेस वाश या क्लींजर   

रूखी त्वचा के लिए क्रीम वाले क्लींजर और तैलीय त्वचा के लिए ऑइल-फ्री क्लींजर का उपयोग करना चाइए .यह चेहरे को साफ और गोरा बनाए रखेगा.

3. लिपबाम या लिपस्टिक  

नर्म एवं मुलायम होठों के लिए, अपने मेकअप किट में भारी लुक के लिए लिपस्टिक और प्लेन या हल्के लुक के लिए लिपबाम ज़रूर रखें .

4. आइलाइनर और आयशैडो  

आँखों के मेकअप और उठाव को बनाए रखने के लिए भूरे या काले रंग का हल्का आइलाइनर हमेशा इस्तेमाल करें . इसके अलावा हरे, नीले आदि गहरे रंग के आईलाइनर और आयशैडो को आप भारी लुक के लिए मेकअप किट में रखें .

5. फाउंडेशन या कंसीलर और कॉम्पैक्ट फेस पाउडर 

मेकअप को फ्रेश बनाए रखने और त्वचा को ईवन टोन प्रदान करने के लिए मेकअप किट में फाउंडेशन या कॉम्पैक्ट पाउडर का होना अनिवार्य है. शैड एवं फ़ॉर्मूलाज वाले कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग कर आप चेहरे की चमक और ख़ूबसूरती को बरक़रार रख सकती है.त्वचा के दाग़ों और कील-मुहाँसों को छिपाने के लिए कंसीलर का प्रयोग करें.

6. ब्लश   

गुलाबी निखार प्राप्त करने के लिए और गालों को चमकदार बनाए रखने में ब्लश आपकी मदद करेगा . प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए मैट और शिमरी ब्लश का इस्तेमाल करें.

7. काजल और मस्कारा  

अलग-अलग ड्रेस और लुक के हिसाब से आप अलग-अलग रंगों के काजल और मस्कारा का इस्तेमाल कर सकती है. यह आपके चेहरे की सुंदरता और दुल्हन वाले मेकअप के लिए उचित रहेगा.

8. नेल पेंट  

औपचारिक से लेकर पार्टी तक प्रत्येक लुक के हिसाब से गहरे रंग से लेकर हल्के रंग की हर तरह की नेल पेंट आपके मेकअप किट में होना चाहिए. इसके अलावा एक रंगहीन नेलपेंट नाखूनों की चमक के लिए इस्तेमाल करें.

9. परफ्यूम   

शादी या किसी भी ख़ास अवसर पर महकने के लिए आपके मेकअप किट में परफ्यूम या कोई भी खुश्बूदार स्प्रे अवश्य होना चाइए . यह आपको तरोताज़ा और खुश्बूदार बनाए रखेगा.

10. अतिरिक्त सामान  

इसके अतिरिक्त कई छोटी-मोटी वस्तुएँ जैसे- कॉटन बॉल्स, स्पांगस, गीले और ताज़ा वाइप्स, नेपकीन, नेलपेंट रिमूवर, मेकअप ब्रश, आईलैश, ब्लोटिंग शीट, टिश्यू आदि को अपने मेकअप किट में रखना नहीं भूलें .

अतः उपरोक्त वर्णित सामान किसी भी दुल्हन के मेकअप किट में होंगे तो वह किसी भी अवसर पर पूरे दिन स्वयं को सुन्दर और आकर्षक लुक देने के साथ-साथ तरोताज़ा महसूस कर सकती है.

Shalu Mittal

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago