सामान्य त्वचा पर मेकअप करना जितना आसान है ड्राई स्किन पर उ तना ही मुश्किल। मेकअप के एक गलत स्टेप से आपका चेहरा सुंदर दिखने की जगह बेहद ही अजीब दिखाई दे सकता है। वैसे भी सर्दियों में एक्स्ट्रा स्किन केयर की जरूरत होती है क्योंकि स्किन में ड्राइनेस बढ़ जाती है। इसी बात को ध्यान में रखकर मेकअप भी उसी के अनुरूप करना चाहिए।
दरअसल ड्राई स्किन पर मेकअप करना कोई आसान काम नहीं। ऐसे में यदि ड्राई स्किन पर सर्दियों के मौसम में फाउंडेशन या कंसीलर का इस्तेमाल पहले की तरह ही किया जाए तो स्किन पर व्हाइट पैचेज पड़ सकते हैं और मेकअप फटा फटा सा दिखता है। इसलिए ड्राई स्किन पर मेकअप करने के लिए दिए गए टिप्स को फॉलो करें।
त्वचा को एक्सफोलिएट करें
सर्दियों में रूखापन और त्वचा की ऊपरी परत पर डेड स्किन जमना आम बात है। डेड स्किन से त्वचा भद्दी और बेजान नजर आती है। इसलिए एक्सफोलिएट के दौरान त्वचा की गहराई तक सफाई की जाती है। इसके लिए किसी अच्छे स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेकअप के पहले स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत महत्वपूर्ण है।
क्लीनिंग
एक्सफोलिएट के जरिए डेड स्किन साफ हो जाने के बाद मेकअप से पहले क्लीनिंग करना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए आप किसी क्लींजिंग मिल्क या फिर फेस वॉश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जिससे स्किन से डस्ट और गंदगी निकाली जा सके।
मॉस्चराइज़र
मॉस्चराइज़र करने से पहले स्किन को थपथपा कर नरम मुलायम तौलिये से अच्छी तरह से पोछ लें इसके बाद स्किन को मॉस्चराइज़ करें। मॉस्चराइज़र आपकी त्वचा से रूखेपन को दूर करके त्वचा को सॉफ्ट बनाता है।
सनस्क्रीन
सर्दियों के मौसम में भी स्किन को सन से प्रोटेक्शन की जरूरत होती है। इसके लिए मॉस्चराइज़र लगाने के बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से त्वचा की सुरक्षा करता है।
प्राइमर
प्राइमर आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बने रहने में मदद करता है। साथ ही स्किन को कोमल और मुलायम भी बनाता है। इसलिए मॉस्चराइज़ और सनस्क्रीन लगाने के बाद चेहरे पर प्राइमर जरूर लगाएं। आपके चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को भी प्राइमर काफी हद तक छुपाता है।
फाउंडेशन
व्हाइट पैचेज से बचने के लिए सर्दियों में लिक्विड फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें। क्रीम युक्त फाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा में अंदर तक जाकर सेट हो जाता है।
कंसीलर
कंसीलर का इस्तेमाल आमतौर पर दाग धब्बों को छुपाने के लिए किया जाता है। इसलिए इस मौसम में आपको लिक्विड कंसीलर ही इस्तेमाल करना चाहिए।
बचे कंपैक्ट पाउडर से
कंपैक्ट पाउडर स्किन को ड्राई बनाता है और त्वचा की सारी नमी को सोख लेता है। इसलिए ड्राई स्किन पर कंपैक्ट पाउडर का इस्तेमाल मेकअप के दौरान नहीं करना चाहिए। अन्यथा त्वचा का रूखापन बढ़ सकता है। साथ ही मेकअप फटा-फटा सा दिख सकता है।
लिपस्टिक
सर्दियों के मौसम में होंठ फटने लगते हैं। यहां तक कि होंठ सूखे और पपड़ी दार हो जाते हैं। ऐसे में इस मौसम में आपको ऑर्गन ऑयल युक्त लिपस्टिक या हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट वाली लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करना चाहिए। यह लिपस्टिक लॉन्ग-लास्टिंग आपके लिप्स पर बनी रहती है। और यह लिपस्टिक सर्दियों में भी आपके होंठों को नर्म और मुलायम बनाए रखती हैं। जहां तक हो सके इस मौसम में मैट लिपस्टिक लगाने से बचें। या होठों पर लिप बाम लगाने के बाद मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
प्रातिक्रिया दे