Fashion & Lifestyle

शॉर्ट हाइट वाली युवतियों पर खूब जंचेंगी ये ड्रेस

“छोटा पैकेट, बड़ा धमाल” क्या आप भी मेरी तरह इस श्रेणी में आती हैं?! हमारा मतलब है क्या आपकी लंबाई औसत लंबाई से थोड़ी कम है? और क्या आप यह चाहती है कि बिना हील्स पहने (जो आपके पैरों को दर्द दे सकती है) आपकी हाइट थोड़ी ज्यादा लगे? अगर इन सभी सवालों के जवाब में आपने हामी भरी है तो यह लेख आपके बहुत ही काम का है। हमने यहाँ कुछ ऐसे ड्रेस का चुनाव किया है जो शॉर्ट हाइट वाली युवतियों पर खूब जँचेगी। यह सभी ड्रेस हमारे फैशन एक्सपर्ट द्वारा चुनी गई हैं जो आपकी लंबाई को थोड़ा बढ़ा दिखने में आपकी जरूर मदद करेगी।

1. Black Jumpsuit

शॉर्ट हाइट के लिए जंप सूट एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। खासकर अगर आप लंबी आस्तीन की जगह बिना आस्तीन वाला जंप सूट लेती हैं तो यह आपके लिए और भी उपयुक्त रहेगी।

2. Navy Blue Maxi Dress

मैक्सी ड्रेस कम लंबाई को छुपाने का एक अच्छा तरीका है। हाइ नेक लाइन वाली कोई भी ड्रेस शॉर्ट महिलाओं पर अच्छी भी दिखाई देती है और उन्हें थोड़ा लंबा दिखने में मदद करती है।

3. Crop Top And Palazzo Set

कई बार आपने नेहा कक्कड़ को क्रॉप टॉप और पलाज्जो पहने देखा होगा। इसके पीछे एक खास कारण है। आम टॉप के बजाए क्रॉप टॉप पहनने से कम लंबाई होने के बावजूद भी आप थोड़ी लंबी दिखाई दे सकती है।

4. One-Piece Western Dress

अगर आप किसी पार्टी में जाने के लिए एक बेहतरीन ड्रेस की तलाश में है तो यह ड्रेस आपको आँख बंद करके खरीद लेनी चाहिए। शॉर्ट हाइट वाली युवतियों को कभी भी घुटने के ऊपर तक या फिर एंकल लेंथ तक की ड्रेस का ही चुनाव करना चाहिए।

[amazon box=”B08W3FG23Z” title=”Western One-Piece Dress” description=”वन पीस वेस्टर्न ड्रेस” button_text=”यहाँ से खरीदें”]

5. White And Blue Striped Maxi Dress

धारीवाली ड्रेस आपकी लंबाई को बढ़ा सकती है, लेकिन इसमें खड़ी धारी होना बहुत आवश्यक है। आड़ी धारियों वाली ड्रेस आपको लंबा दिखने में बिलकुल भी मदद नहीं करेगी।

6. Baloon Sleeve Top And Tapered Trouser

बहू रंगी के बजाए आपको एक ही रंग के कपड़ों का चुनाव करना चाहिए। यह टॉप शॉर्ट हाइट युवतियों के लिए सबसे श्रेष्ठ है। इस टॉप पर यह ट्राउसर को पहने।

7. Red Maxi Dress

लाल रंग में प्रस्तुत है यह क्रॉस नेक लाइन मैक्सी ड्रेस। पारंपरिक परिधान पहनने वालों के लिए यह ड्रेस एक शानदार विकल्प है।

8. Crop Top and Palazzo Set

इस क्रॉप टॉप और पलाज्जो सेट में सीधी रेखाएँ दी हुई है। जो आपके रूप को लंबा दिखने में मदद करेगी।

9. Tie Up Maxi Dress

खुले और ढीले वस्त्रों के बजाएँ आपको ऐसे ड्रेस चुनने है जिसे आप एक जगह इकठ्ठा कर बांध सकें। यह मैक्सी ड्रेस आपकी इस जरूरत के हिसाब से ही बनी है।

10. Women Bodycon Green Dress

टाइट फिट ड्रेस जो आपकी लंबाई से ध्यान हटाकर सभी का ध्यान आपके सुंदर कंधों पर आकर्षित कर देगा। 72% की छूट पर जब ऐसी ड्रेस मिल रही हो तब बिना कुछ सोचे इसी खरीदने में ही समझदारी है।

Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago