Fashion & Lifestyle

ये डोरी वाले ब्लाउज़ आपकी फ़ैन्सी साड़ी पर खूब जचेंगे

किसी भी सिंपल ब्लाउज को डिजाइनर लुक लेने के लिऐ आप डोरी का इस्तेमाल कर सकते है। डोरी वाला ब्लाउज काफी फैंसी लगता है। और फ़ैन्सी साड़ी के संग इस तरह का ब्लाउज़ खूब जँचता है। चलिए आज आपको डोरी वाले ब्लाउज़ के कुछ ऐसे डिज़ाइन जो आपकी फ़ैन्सी साड़ी के लूक में चार चाँद लगा देंगे। देखें ये 15 लेटेस्ट डिज़ाइनर डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन।

1. Green Golden Dori Work Blouse

सिंपल साड़ी को शानदार बनाने में ब्लाउज काफी सहयोग करता है। इस ब्लाउज का गला मटका आकार में काफी शानदार ढंग से डिजाइन किया है। ब्लाउज के गले में बारीक वर्क किया गया है । ब्लाउज में डोरी के साथ काफ़ी सुंदर लटकन भी लगाया गया है जो ब्लाउज को काफी सुंदर बना रहा हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Green Embroidered Blouse

ब्लाउज में बहुत ही सुन्दर कढाई की गई है। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज़ की है और इस आस्तीन में लेस लगाई गई है। ब्लाउज का गला छोटा गोल बनाया गया है और डोरी लगाई गई है जो ब्लाउज को बेहद खूबसूरत बना रही है। डोरी वाला यह ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर दिखाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Floral Dori Work Blouse

यह ब्लाउज काफ़ी शानदार और स्टाइलिश है। ब्लाउज में आगे से बोट नेक और पीछे त्रिकोण आकार का गला बनाया गया है और गाजरिया रंग की पाईपिंग की गई है। ब्लाउज में गाजरिया और हरे रंग की कढ़ाई की गई है। ब्लाउज की अस्तीन मीडियम साइज़ की है और आस्तीन में गोल्डन रंग की मोती की लेस लगाई गई है जो ब्लाउज में चार चांद लगा रहा है। यह सिंपल साड़ी को भी काफी स्टाइलिश बनाया है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. V Neck Dori Work Blouse

ब्लाउज का गला पत्ती आकार में काफी सुंदर ढंग से डिजाइन किया गया है। ब्लाउज में गोल्डन रंग की सुंदर कढ़ाई की गई है। और ब्लाउज़ में नीले रंग की डोरी लगाई गई है जिससे ब्लाउज काफी सुंदर लग रहा है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Red Blouse Design

यह सुंदर ब्लाउज अत्याधुनिक ढंग से तैयार किया गया है। ब्लाउज़ में बोट नेक के साथ डोरी को डिजाइन किया गया है। गोल्डन कलर की हैंड वर्क किया गया है जो इसे मनमोहक बना रहा है। यह ब्लाउज सिंपल और पार्टी वियर दोनों प्रकार के साड़ी के साथ काफी सूट करेगा। और सिंपल साड़ी में चार चांद लगा देगा । इस ब्लाउज़ के साथ सिंपल साड़ी भी काफी सुंदर लगेगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Green Dori Work Blouse

यह ब्लाउज़ काफी लेटैस्ट डिज़ाइन में बनाया गया है। ब्लाउज के कपड़ा क्वालिटी काफी बेहतरीन है। इस ब्लाउज़ में गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी की गई है। ब्लाउज के गले की डिजाइन में पिंक कलर की पाइपिंग की गई है , साथ ही डोरी लगाई गई है जिससे ब्लाउज काफी शानदार लग रहा है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Blue Dori Work Blouse

आजकल के समय में बोट नेक ब्लाउज काफी चल रहे है उसी में से पेश है यह एक न्यू डिजाइन ब्लाउज़। बोट नेक में गोल्डन मोतियों का वर्क किया गया है। बोट नेक में डोरी के साथ लटकन भी लगाए गए हैं जिससे ब्लाउज़ को काफी शानदार लूक मिल रहा है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Yellow Dori On Pink Blouse

यह पिंक कलर का शानदार ब्लाउज़ आपकी ग्रीन साड़ी पर सुंदर दिखाई देगा। ब्लाउज़ की आस्तीन मीडियम साइज़ की है आस्तीन में फ्रिल बनाई गई है। ब्लाउज का गला लंबा और गोल बनाया गया है। गुलाबी रंग के संग येलो कलर का लटकन डिज़ाइन है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Backless Dori Work Blouse

यदि आप बैकलेस ब्लाउज ढूंढ रहे हो तो यह एक नया डिजाइनर बैक लेस है। ब्लाउज में तीन डोरी लगाई गई है। ब्लाउज में मिरर वर्क वाली लेस लगाई गई है। आप इस ब्लाउज़ को सिल्क व कॉटन की साड़ी के साथ पहन सकते हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. Red Latkan Blouse

महिलाओं को लाल रंग बहुत पसंद होता है इसीलिए वह साड़ी और ब्लाउज में लाल रंग लेना ज्यादा पसंद करती हैं। यह लाल रंग का लटकन वाला ब्लाउज काफी शानदार है। लाल रंग ब्लाउज़ में गोल्डन कलर का प्रिंट किया गया है। ब्लाउज के आस्तीन मीडियम साइज की है जो ब्लाउज को काफी स्टाइलिश दिखाती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

11. Multicolor Dori Work Blouse

मल्टी कलर डोरी वर्क ब्लाउज हर रंग की साड़ी पर सूट करता है। ब्लाउज का गला वीआकार में बनाया गया है और मल्टी कलर की लेस और मल्टी कलर की लटकन भी लगाई गई है। प्रिंटेड साड़ियों के संग ये ब्लाउज़ अधिक कमाल का दिखाई देगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Sleeveless Latkan Designs

स्लीवलेस ब्लाउज़ भी काफी स्टाइलिश लगता है। ब्लाउज का गला पत्ती आकार का बनाया गया है और डोरी में लटकन भी लगाई गई है। इस प्रकार के ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी काफ़ी स्टाइलिश बनाते है। यह ब्लाउज सिंपल व पार्टी वियर दोनो तरह की साड़ी पर सूट करेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Yellow Dori Work Blouse

इस ब्लाउज का गला युनीक डिजाइन में बनाया गया है जो काफी शानदार लूक देता है। येलो कलर के ब्लाउज में गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी की गई है जिसे ब्लाउज़ का आकर्षण अधिक हो गया है। ब्लाउज़ के गले में ऊपर और नीचे दोनों साइड डोरी लगाई गई है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

14. Royal Blue Dori Work Blouse

ब्लाउज़ यदि शानदार हो तो सिंपल साड़ी भी काफी स्टाइलिश लगती है। ब्लाउज के गले का डिजाइन आगे से बोट नेक शेप में और पीछे नीचे की ओर गोल आकार में बनाया गया है। डोरी पर भी सिल्वर धागे से कारीगरी की हुई है। यह ब्लाउज साड़ी के साथ ही लहंगे पर भी काफी अच्छा दिखेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

15. Pink Front Dori Work Blouse

यह ब्लाउज काफी सुंदर ढंग से तैयार किया गया है। ब्लाउज में आगे की ओर से डोरी लगाई गई है। जो ब्लाउज को काफी शानदार बना रही है। ब्लाउज की अस्तीन मिडियम साइज की बनाई गई है और सिल्वर कलर की लेस लगाई गई है। लेस के अलावा ब्लाउज में सिल्वर कलर कढ़ाई की गई है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago