किसी भी सिंपल ब्लाउज को डिजाइनर लुक लेने के लिऐ आप डोरी का इस्तेमाल कर सकते है। डोरी वाला ब्लाउज काफी फैंसी लगता है। और फ़ैन्सी साड़ी के संग इस तरह का ब्लाउज़ खूब जँचता है। चलिए आज आपको डोरी वाले ब्लाउज़ के कुछ ऐसे डिज़ाइन जो आपकी फ़ैन्सी साड़ी के लूक में चार चाँद लगा देंगे। देखें ये 15 लेटेस्ट डिज़ाइनर डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन।
सिंपल साड़ी को शानदार बनाने में ब्लाउज काफी सहयोग करता है। इस ब्लाउज का गला मटका आकार में काफी शानदार ढंग से डिजाइन किया है। ब्लाउज के गले में बारीक वर्क किया गया है । ब्लाउज में डोरी के साथ काफ़ी सुंदर लटकन भी लगाया गया है जो ब्लाउज को काफी सुंदर बना रहा हैं।
ब्लाउज में बहुत ही सुन्दर कढाई की गई है। ब्लाउज की आस्तीन मीडियम साइज़ की है और इस आस्तीन में लेस लगाई गई है। ब्लाउज का गला छोटा गोल बनाया गया है और डोरी लगाई गई है जो ब्लाउज को बेहद खूबसूरत बना रही है। डोरी वाला यह ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी डिजाइनर दिखाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।
यह ब्लाउज काफ़ी शानदार और स्टाइलिश है। ब्लाउज में आगे से बोट नेक और पीछे त्रिकोण आकार का गला बनाया गया है और गाजरिया रंग की पाईपिंग की गई है। ब्लाउज में गाजरिया और हरे रंग की कढ़ाई की गई है। ब्लाउज की अस्तीन मीडियम साइज़ की है और आस्तीन में गोल्डन रंग की मोती की लेस लगाई गई है जो ब्लाउज में चार चांद लगा रहा है। यह सिंपल साड़ी को भी काफी स्टाइलिश बनाया है।
ब्लाउज का गला पत्ती आकार में काफी सुंदर ढंग से डिजाइन किया गया है। ब्लाउज में गोल्डन रंग की सुंदर कढ़ाई की गई है। और ब्लाउज़ में नीले रंग की डोरी लगाई गई है जिससे ब्लाउज काफी सुंदर लग रहा है।
यह सुंदर ब्लाउज अत्याधुनिक ढंग से तैयार किया गया है। ब्लाउज़ में बोट नेक के साथ डोरी को डिजाइन किया गया है। गोल्डन कलर की हैंड वर्क किया गया है जो इसे मनमोहक बना रहा है। यह ब्लाउज सिंपल और पार्टी वियर दोनों प्रकार के साड़ी के साथ काफी सूट करेगा। और सिंपल साड़ी में चार चांद लगा देगा । इस ब्लाउज़ के साथ सिंपल साड़ी भी काफी सुंदर लगेगी।
यह ब्लाउज़ काफी लेटैस्ट डिज़ाइन में बनाया गया है। ब्लाउज के कपड़ा क्वालिटी काफी बेहतरीन है। इस ब्लाउज़ में गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी की गई है। ब्लाउज के गले की डिजाइन में पिंक कलर की पाइपिंग की गई है , साथ ही डोरी लगाई गई है जिससे ब्लाउज काफी शानदार लग रहा है।
आजकल के समय में बोट नेक ब्लाउज काफी चल रहे है उसी में से पेश है यह एक न्यू डिजाइन ब्लाउज़। बोट नेक में गोल्डन मोतियों का वर्क किया गया है। बोट नेक में डोरी के साथ लटकन भी लगाए गए हैं जिससे ब्लाउज़ को काफी शानदार लूक मिल रहा है।
यह पिंक कलर का शानदार ब्लाउज़ आपकी ग्रीन साड़ी पर सुंदर दिखाई देगा। ब्लाउज़ की आस्तीन मीडियम साइज़ की है आस्तीन में फ्रिल बनाई गई है। ब्लाउज का गला लंबा और गोल बनाया गया है। गुलाबी रंग के संग येलो कलर का लटकन डिज़ाइन है।
यदि आप बैकलेस ब्लाउज ढूंढ रहे हो तो यह एक नया डिजाइनर बैक लेस है। ब्लाउज में तीन डोरी लगाई गई है। ब्लाउज में मिरर वर्क वाली लेस लगाई गई है। आप इस ब्लाउज़ को सिल्क व कॉटन की साड़ी के साथ पहन सकते हैं।
महिलाओं को लाल रंग बहुत पसंद होता है इसीलिए वह साड़ी और ब्लाउज में लाल रंग लेना ज्यादा पसंद करती हैं। यह लाल रंग का लटकन वाला ब्लाउज काफी शानदार है। लाल रंग ब्लाउज़ में गोल्डन कलर का प्रिंट किया गया है। ब्लाउज के आस्तीन मीडियम साइज की है जो ब्लाउज को काफी स्टाइलिश दिखाती हैं।
मल्टी कलर डोरी वर्क ब्लाउज हर रंग की साड़ी पर सूट करता है। ब्लाउज का गला वीआकार में बनाया गया है और मल्टी कलर की लेस और मल्टी कलर की लटकन भी लगाई गई है। प्रिंटेड साड़ियों के संग ये ब्लाउज़ अधिक कमाल का दिखाई देगा।
स्लीवलेस ब्लाउज़ भी काफी स्टाइलिश लगता है। ब्लाउज का गला पत्ती आकार का बनाया गया है और डोरी में लटकन भी लगाई गई है। इस प्रकार के ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी काफ़ी स्टाइलिश बनाते है। यह ब्लाउज सिंपल व पार्टी वियर दोनो तरह की साड़ी पर सूट करेगा।
इस ब्लाउज का गला युनीक डिजाइन में बनाया गया है जो काफी शानदार लूक देता है। येलो कलर के ब्लाउज में गोल्डन कलर की एंब्रॉयडरी की गई है जिसे ब्लाउज़ का आकर्षण अधिक हो गया है। ब्लाउज़ के गले में ऊपर और नीचे दोनों साइड डोरी लगाई गई है।
ब्लाउज़ यदि शानदार हो तो सिंपल साड़ी भी काफी स्टाइलिश लगती है। ब्लाउज के गले का डिजाइन आगे से बोट नेक शेप में और पीछे नीचे की ओर गोल आकार में बनाया गया है। डोरी पर भी सिल्वर धागे से कारीगरी की हुई है। यह ब्लाउज साड़ी के साथ ही लहंगे पर भी काफी अच्छा दिखेगा।
यह ब्लाउज काफी सुंदर ढंग से तैयार किया गया है। ब्लाउज में आगे की ओर से डोरी लगाई गई है। जो ब्लाउज को काफी शानदार बना रही है। ब्लाउज की अस्तीन मिडियम साइज की बनाई गई है और सिल्वर कलर की लेस लगाई गई है। लेस के अलावा ब्लाउज में सिल्वर कलर कढ़ाई की गई है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…