आज आप हल्दी-चंदन का साबुन बनाना जानेंगे जो बाज़ार में मिलने वाले साबुन से ज्यादा प्रभावकारी और सुरक्षित है। तो चलिए घर पर ही 5 मिनट मे हल्दी और चंदन का साबुन बनाना शुरू करते हैं।
हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट होता है जो हमारी त्वचा पर किसी भी तरह के इंफेक्शन होने से बचाता है। साथ ही इसका रोजाना इस्तेमाल करने से त्वचा पर निखार आता है।
चंदन हमारी त्वचा से दाग-धब्बे, कील मुंहासे, और धूप से जली त्वचा को ठीक करता है।
पहले एक कटोरी लें और उसमें एक चम्मच चंदन, आधा चम्मच हल्दी, एक विटामिन ई का कैप्सूल, 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल और थोड़ा पानी डालकर आपस में मिला दे और इसका पेस्ट तैयार कर लें।
यह आपकी पहली प्रक्रिया पूरी हुई। अब चलते हैं दूसरी प्रक्रिया में पहले साबुन का बेस लीजिए और उसे छोटे-छोटे भाग में काट दे जिससे साबुन का बेस आसानी से घुल जाए। आप चाहें तो इसे ग्रेटर से घिस भी सकते हैं।
अगर आपके पास साबुन का बेस नहीं है तो आप कोई भी अच्छा ग्लिसरीन का साबुन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके बाद आपको जरूरत होगी सिलिकॉन से बने साबुन मोल्ड की, जिस पर हम साबुन को आकार दे। उसके बाद आसानी से उसे निकाल भी ले। यह बहुत ही आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा। अगर आपके पास साबुन मोल्ड नहीं है तो आप कोई प्लास्टिक का कंटेनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
उसके बाद एक बर्तन ले और उसमें पानी को खौलाए। जब पानी में उबाल आने लगे तो बीच में पैन रखें और उसमें कटे हुए साबुन बेस को डालें और ऊंचे आंच पर रख दे और लगातार चम्मच से चलाते रहें।
तब तक जब तक यह पूरी तरह घुल नहीं जाता। यह डबल बोइलिंग मेथड कहलाता है। आप चाहे तो 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में भी गर्म कर सकते हैं पर ध्यान रखें इसे सीधा गैस पर गरम नहीं करना है।
जब साबुन बेस पूरी तरह घुल जाए तो उसमें हल्दी चंदन और विटामिन ई कैप्सूल का मिश्रण डालें और आपस में सभी मिश्रण को मिला दे। पर ध्यान रखें इन सभी सामग्री को मिलाने के बाद इसे बहुत ज्यादा नहीं चलाना है केवल अच्छे से मिलाना है और मिलाने की प्रक्रिया भी जल्दी होनी चाहिए क्योंकि क्योंकि यह तुरंत जमना शुरू हो जाता है।
जब आप इसे मिला ले तो गैस को बंद कर दें और इसे तुरंत साबुन मोल्ड में डाल दें। उसके बाद ऊपर कोई भी डिओ छिड़क देंगे जिससे उसमे बनने वाले बबल खत्म हो जाएंगे और आपका साबुन बहुत ही मुलायम बनेगा।
उसके बाद 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख देंगे जिससे आपका साबुन पूरी तरह से स्थापित हो जाए। 2 घंटे बाद फ्रीज से बाहर निकाल ले। आप इसे साबुन मोल्ड से बाहर निकाल ले और अब आपका साबुन तैयार है।
देखने में यह साबुन बहुत ही खूबसूरत और मुलायम होगा। यह हल्दी और चंदन का साबुन आपकी त्वचा के लिए बहुत ही प्रभावकारी है। इससे त्वचा पर अच्छा निखार आता है यह साबुन आपके सारे त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर कर देता है जैसे की कील मुंहासे, दाग धब्बे यहां तक कि पिगमेंटेशन पर भी अच्छा काम करता है। इसका इस्तेमाल केवल चेहरे पर ही नहीं बल्कि पूरे शरीर पर किया जा सकता है। इसे एक बार घर पर जरूर बनाएं यह आपको जरूर पसंद आएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…