हम अपने चेहरे की सुंदरता का तो पूरा ध्यान रखते हैं, लेकिन अपने होठों को तो जैसे हम भूल ही जाते हैं। यही होंठ आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का भी काम करते हैं। यदि होठों पर डेड स्किन जम जाए या इनके फटने की समस्या हो, तो हमारा चेहरा सुंदर नजर नहीं आता है। हम होठों को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के उत्पाद प्रयोग करते हैं, लेकिन फिर भी इनका असर ज्यादा समय तक नहीं रहता है। इसलिए अब आप घर पर बने हुए इन लिप बाम को जरुर ट्राई करें। घर पर बने हुए यह लिप बाम आपको होठों को लंबे समय तक सुंदर और गुलाबी बनाए रखने में मदद करते हैं।
चुकंदर से घर में बनाए लिप बाम
- चुकंदर का रस : आधा कप
- नारियल तेल : 2 छोटे चम्मच
- एलोवेरा जेल : 2 छोटे चम्मच
विधि
होठों को गुलाबी बनाने के लिए आप चुकंदर के रस से बने हुए लिप बाम का भी प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले गहरे लाल रंग का एक चुकंदर लें। उसे छील लें। अब मिक्सर में पीसकर किसी छलनी की सहायता से उसका रस निकाल लें। अब एक पैन में यह रस डाल दे। धीमी आंच पर इस रस को उबाल लें। जब यह गाढ़ा हो जाए तब गैस को बंद कर दे। अब इसे ठंडा होने दें। जब यह अच्छे से ठंडा ह जाए तब इसमें नारियल का तेल और एलोवेरा जेल दोनों को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले। अब किसी छोटी डिब्बी में यह मिश्रण डालकर फ्रिज में 4 घंटे के लिए रख दें। जब यह जम जाए, तो सुबह – शाम इसे अपने होठों पर लगाए।
गुलाब की पंखुड़ियों से घर में बनाए लिप बाम
सामग्री
- दूध: 2 छोटे चम्मच
- एलोवेरा जेल: 2 छोटे चम्मच
- गुलाब की पंखुड़ियां: 10
- विटामिन-ई कैप्सूल: 4
विधि
सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को मिक्सी के जार में बारीक पीस ले। अब इन्हें एक कांच की कटोरी में निकाल ले। अब इसी कटोरी में विटामिन-ई वाले कैप्सूल, 2 छोटे चम्मच दूध और 2 छोटे चम्मच एलोवेरा जेल को डाल दें। अब इन सभी सामग्री को किसी चम्मच की सहायता से अच्छी तरह से मिला ले। जब सारी सामग्री अच्छे मिक्स हो जाए, तो किसी छोटी सी डिब्बी में इसे डालकर फ्रिज में 5 घंटे के लिए रख दें। ऐसा करने से यह मिक्सचर जम जाएगा और बाम की तरह नजर आने लगेगा। लीजिए अब आपका घर में बना केमिकल फ्री लिप बाम तैयार है।
अपने होठों पर इसे लगाने से पहले रूई की सहायता से होठों को साफ़ कर लें। ऐसा करने से होठों पर लगी सारी गंदगी साफ़ हो जाएगी। अब इस बाम को उँगली में लेकर होठों पर लगाए। 1 मिनट तक मसाज करें। यदि आप सुबह – शाम इस बाम का प्रयोग नियमित रूप से करती है, तो आपके होठों से जुड़ी हुई कई सारी समस्याएं आसानी से दूर हो जाती है।
ध्यान रखें इन बातों का
- यदि आपके बार-बार होठ फट जाते हैं, तो आपको शुगर स्क्रब का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार जरूर करना चाहिए। शुगर स्क्रब होठों पर से धूल और डेड सेल्स को हटाता है। इससे बार- बार होंठ फटने की समस्या से निजात मिलती है।
- अपने होंठों को हमेशा मॉइश्चराइज रखें।
- होठों पर हमेशा अच्छे उत्पादों का प्रयोग करें। सस्ते के चक्कर में कुछ भी उठाकर न लगा लें।
- हमेशा लिपस्टिक को होठों से हटाकर उसके बाद लिप बाम लगाकर ही रात में सोए।
प्रातिक्रिया दे