आजकल स्ट्रेट बालों का चलन काफी बढ़ गया है। इसका क्रेज महिलाओं को साथ-साथ पुरुषों में भी काफी ज्यादा नज़र आने लगा है। इसके लिए लोग पार्लर में हजारों रुपये खर्च करते हैं, महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं और महंगे प्रोडक्टस इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ऐसे प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स धीरे-धीरे आपके बालों का नुकसान भी करते हैं। दरअसल रूखे और बेजान बालों को संवारने के लिए महिलाएं अक्सर सेटिंग स्प्रे का सहारा लेती हैं।
कितना अच्छा हो अगर आप ऐसे स्प्रे अपने घर में ही तैयार कर पाएं वो भी नेचुरल प्रोडक्ट्स की मदद से।आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही होममेड हेयर सेटिंग स्प्रे तैयार करने की विधि लेकर आए हैं जिससे आपके बाल लंबे वक्त तक सेट रहेंगे साथ ही बालों की चमक भी बढ़ेगी और बाल मुलायम भी रहेंगे।
चीनी और नींबू का हेयर स्प्रे
चीनी और नींबू के रस से तैयार हेयर स्प्रे बालों को चमकदार और रेशमी बनाने में बहुत कारगर साबित होते हैं। इस स्प्रे को बनाने के लिए सबसे पहले एक कप गर्म पानी ले लें और उसमें दो छोटे चम्मच चीनी मिला दें। जब चीनी पूरी तरह घुल जाए तब उसमें थोड़ा नींबू का रस या फिर संतरे का जूस मिला दें। आपका होममेड हेयर सेटिंग स्प्रे तैयार हो चुका है। ठंडा होने पर इसे किसी स्प्रे बॉटल में डाल लें। आप जब चाहें इस स्प्रे के इस्तेमाल से अपने बालों को सेट कर सकती हैं। इससे आपके बाल उलझेंगे नहीं, साथ ही बालों को चमक भी आएगी और खुशबु भी।
कोकोनट मिल्क हेयर स्प्रे
कोकोनट मिल्क में बालों को संपूर्ण पोषण देने वाले तमाम गुण मौजूद होते हैं। इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ उलझे हुए बाल स्ट्रेट होते हैं, बल्कि इससे बालों को शानदार चमक भी आती है। इस हेयर सेटिंग स्प्रे को तैयार करने के लिए आप एक कटोरी में कोकोनट मिल्क ले लें और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों पर स्प्रे करें और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें।इससे आपके बाल सेट भी होंगे और रेशमी भी बनेंगे।
नारियल तेल और गुलाब जल स्प्रे
नारियल तेल बालों को कितना अधिक पोषण देते हैं ये बात तो किसी से छिपी नहीं है। इसका स्प्रे तैयार करने के लिए एक कप गुलाब जल लें और उसे थोड़ा गर्म कर लें। अब इसमें 3 चम्मच नारियल तेल मिक्स करें। मिश्रण जब ठंडा हो जाए तो इसे एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें। जब भी आपको अपने उलझे बालों को लंबे वक्त के लिए सेट रखना हो, हल्के गीले बालों में कंघी करके इस मिश्रण को अपने बालों पर स्प्रे कर लें। इससे आपके बाल ना सिर्फ सेट रहेंगे, बल्कि उनमें नैचुरल शाइन भी नज़र आएगी।
ग्लिसरीन हेयर सेटिंग स्प्रे
ग्लिसरीन त्वचा की खूबसूरती को निखारने में जितना मददगार साबित होता है, इसके इस्तेमाल से बालों की चमक भी उतनी ही ज्यादा बढ़ती है। ग्लिसरीन बालों को कुछ समय के लिए सीधा करने में भी कारगर साबित होता है। इसका स्प्रे तैयार करने के लिए ग्लिसरीन और पानी की बराबर मात्रा को आपस में मिला लें। इस मिश्रण में बादाम या ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे मिला लें। अब इस मिश्रण को किसी स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें। आप चाहें इस मिश्रण को बालों में स्प्रे करके कंघी कर लें। इससे आपके बाल कुछ घंटों के लिए तुरंत सीधे हो जाएंगे साथ ही बाल काफी रेशमी भी हो जाएंगे।
लौंग हेयर सेटिंग स्प्रे
इस हेयर स्प्रे को तैयार करने के लिए कुछ लौंग को रात भर के लिए पानी में डूबो कर छोड़ दें। सुबह लौंग निकालकर अलग कर दें और पानी में थोड़ा एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण को किसी स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें। जब जी चाहे इस मिश्रण को बालों पर स्प्रे कर लें। इससे बाल रेशमी और मुलायम हो जाएंगे साथ ही लौंग के गुणों की वजह से आपके बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती जाएगी।
प्रातिक्रिया दे