मार्केट में महंगी से महंगी ब्यूटी क्रीम आपको मिल जाएगी। लेकिन यह पता लगाना कठिन होता है कि मार्केट में मौजूदा क्रीम्स को बनाने में किन-किन रसायनिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है… हमें अक्सर इस बात का डर रहता है कि इतने पैसे खर्च करने के बाद भी मार्केट में मौजूद क्रीम्स हमारी स्किन को सूट करेगी या नहीं। कहीं क्रीम में मिले केमिकल्स से हमारी स्किन को कोई नुकसान ना पहुंच जाए।
फिर भी हम जानकारी के अभाव में ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद भी अपनी स्किन के अनुरूप क्रीम नहीं खरीद पाते। या कोई ऐसी क्रीम ले आते हैं जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है।
परंतु अब आपको घबराने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। अब आप घर पर ही आपकी स्किन को सूट करने वाले कुछ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के जरिए बीबी क्रीम बना सकते हैं, वह भी बिना किसी मेहनत के। जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है और जो आपकी त्वचा के अनुरूप भी होगी क्योंकि आप यह बात अच्छी तरह से जानती है कि वो कौन से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है जो आपकी स्किन को सूट करते हैं और कौन से नहीं करते।
बीबी क्रीम के जरिए आप अपने चेहरे के कील मुंहासे और दाग धब्बों को भी छुपा सकती हैं। मेकअप करने के लिए अब आपको अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं। बस एक ही क्रीम से अब आप परफेक्ट नेचुरल ग्लो पा सकती हैं।
जब आप मार्केट में यही बीबी क्रीम खरीदने जाते हैं तो आपको इसके लिए 150 से लेकर ₹500 या इससे भी ज़्यादा पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं। लेकिन अब आप घर पर ही बीबी क्रीम तैयार कर सकती है वो भी मात्र 10 से 20 रुपए में।
घर पर बीबी क्रीम बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
- एक चम्मच एलोवेरा जेल
- एक चम्मच मॉस्चराइज़र
- जरा सा फाउंडेशन
- एक चम्मच सनस्क्रीन
- थोड़ा सा कंपैक्ट पाउडर
बीबी क्रीम बनाने की विधि
- घर पर इस्तेमाल किया जाने वाला एक चम्मच मॉस्चराइज़र किसी कांच की कटोरी में निकाल ले।
- इसके बाद इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
- अब इसमें एक चम्मच सनस्क्रीन मिलाएं।
- जैसा शेड आपको चाहिए उतना ही फाउंडेशन इसमें मिक्स करें।
- कील मुहांसों और दाग धब्बों को छुपाने के लिए आप मिक्सचर को थोड़ा गढ़ा बनाएं इसलिए इसमें थोड़ा सा कंपैक्ट पाउडर मिला दे।
- पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स करके एक शीशी में भरकर रख लें। और जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें।
- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इसमें मॉस्चराइज़र ना मिलाएं।
इस प्रकार घर पर तैयार की गयी बीबी क्रीम को आप 6 महीने तक आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। जो कि मार्केट में मिलने वाली बीवी क्रीम से कहीं अधिक बेहतर परिणाम देती है क्योंकि इसमें आपने उन्हीं ब्यूटी प्रोडक्ट को मिलाया होता है जो आपकी स्किन को सूट करते है।
घर पर तैयार बीबी क्रीम आपकी स्किन को लंबे समय तक नमी प्रदान करती है, जिससे त्वचा में रूखापन नहीं आता और इसमें इस्तेमाल किया गया फाउंडेशन, आपकी त्वचा की एक समान रंगत करते हुए निखार लाता है। साथ ही इसमें मौजूद एलोवेरा जेल एंटीऑक्सीडेंट के गुण होने के कारण त्वचा को पोषण प्रदान करता है।
प्रातिक्रिया दे