घर और सजावट

खुशियों के पर्व दीपावली पर होम स्वीट होम का कोना कोना कैसे चमकाएं? 

जन जन के प्रिय, अनमोल खुशियों के त्यौहार दीपावली  को मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। हमारी पाठिकाओं ने  इस अवधि में निश्चित ही घर की सफाई की योजना भी बना ली होगी। तो लीजिए, आज हम आप सबके लिए घर के कोने कोने की सफाई प्रभावी तरीके से करने के कुछ अति कारगर टिप्स लाए हैं, जिनसे आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे, और आपके होम स्वीट होम का कोना कोना निखर  उठेगा। 

घर की सफाई शुरू करने से पहले यह करें:

कबाड़ हटाएं:

रोजमर्रा की आपाधापी भरी जिंदगी में हमारा ध्यान घर की पुरानी अनुपयोगी चीजों की ओर ध्यान ही नहीं जाता। किसी भी कमरे की सफाई शुरू करने से पहले वहां मौजूद पुरानी अनुपयोगी चीजों जैसे  पुरानी पोशाकें, बिजली  के उपकरण,  पुराने चप्पल जूते, टूटे बर्तन और अन्य चीजों को किसी जरूरतमंद को दे दें अथवा उन्हें फेंक दें।

जाले और धूल गर्द साफ करें:

घर के किसी भी कमरे की सफ़ाई शुरू करने से पहले सबसे पहले उसकी भीतरी छत और दीवारों से वैक्यूम क्लीनर अथवा नारियल की झाड़ू से जाले और धूल गर्द हटा दें। फैन, खिड़कियों की ग्रिल, जाली, शीशों, ट्यूब लाइट, बल्ब से भी वेक्यूम क्लीनर अथवा झाडू या सूखे कपड़े की मदद से धूल झाड़ दें।

धूप दिखाएं:

यदि संभव हो तो सफाई के दौरान अलमारी, बक्से, सूटकेस में वर्ष भर बंद कपड़ों, कंबल, रजाईयों  को एक पूरे दिन या दो  दिन धूप में रखें। उसके बाद उनमें फिनाइल की गोलियां अथवा वार्डरोब फ्रेशनर, कपूर की टिक्कियां या सू़खी नीम की पत्तियां डाल दें, जिससे उनमें कीड़े ना लगें।

रसोई के  डब्बों  में साल भर से बंद मसालों को भी धूप दिखाएं।

घर की विभिन्न चीजों की सफाई:

अलमारियां:

अलमारियों के भीतर का सामान हटाकर भीतरी सतहों को  सूखे कपड़े से झाड़ उन पर से धूल मिट्टी हटालें । फिर उन्हें गीले कपड़े से रगड़ कर  पोंछने के बाद सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें।  

अलमारी की भीतरी सतहों  को आप एक कप विनेगर और  एक कप पानी के मिश्रण  में भीगे कपड़े से भी साफ कर सकती हैं। 

अलमारियों की सनमाइका लगी सभी सतहों  को आप डिटर्जेंट मिश्रित  पानी के घोल में भीगे  कपड़े से साफ करें, और फिर सादे पानी में भीगे कपड़े से पोंछ दें।

रसोई की अलमारियों की ऊपरी सतह:

धूल और चिकनाई से चिकटी  हुई सतहों  को साफ करने के लिए उन्हें निम्न अमोनिया मिश्रण में भीगे मोजे से  साफ करें।

अमोनिया मिश्रण:
  • गुनगुना पानी दो कप 
  • बर्तन धोने का तरल साबुन एक छोटा चम्मच
  •  घरेलू अमोनिया एक छोटा चम्मच

उपरोक्त सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक मिश्रण बना लें।

लकड़ी का फर्नीचर:

लकड़ी का फर्नीचर किसी भी घर की साज-सज्जा का सबसे अहम हिस्सा है। उसे साफ़ करने और उन पर चमक लाने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकती हैं। 

अखरोट की गिरी से घिसाई:

यदि आपके लकड़ी के फर्नीचर जैसे सोफा, पलंग, टेबल पर स्क्रैच अथवा रगड़ के निशान आ गए हैं, तो उन्हें अखरोट की गिरी से पांच मिनट के लिए रगड़े। आपके देखते देखते निशान गायब हो जाएंगे।  यह लकड़ी के फर्नीचर से स्क्रैच  हटाने का एक चमत्कारी फॉर्मूला है।

पेट्रोलियम जेली:

पेट्रोलियम जेली को अपनी उंगलियों से अपने फर्नीचर की लकड़ी की सतह पर हल्का हल्का मल दें। जेली अधिक मात्रा में ना लगाएं।

यह लकड़ी के पुराने फर्नीचर की चमक वापस लाने का एक अति कारगर उपाय है।

शीशा या कांच: 

कागज:

कागज से शीशे   को प्रभावी रूप से साफ किया जा सकता है।

विनेगर या सिरका:

एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच विनेगर मिलाकर एक मिश्रण बना लें। मिश्रण में भीगे और निचोड़े  हुए कपड़े से शीशा पोंछ कर  कागज से रगड़ कर शीशा साफ कर दें।

नींबू का रस:

एक चम्मच नींबू के रस में दो-तीन चम्मच पानी मिलाकर मिश्रण बना लें। यह मिश्रण शीशे पर लगे हर तरह के दाग छुड़ाने का सबसे प्रभावी  तरीका है।

फ़र्श:

संगमरमर यानी  मार्बल, चिप्स, टाइल अथवा सीमेंट के फ़र्श  को गर्म पानी में घुले हुए डिटर्जेंट अथवा बर्तन मांजने के तरल  से धोकर साफ करें।

कमरों के कोने:

कमरे के कोनों में जमे जिद्दी दागों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग करें।

एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच बर्तन धोने का तरल साबुन और आधा कप बेकिंग सोडा या खाने का सोडा मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण बना लें। अब इसे दागी कोनों में लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें, और फिर दागों को एक सॉफ्ट ब्रश  से रगड़ कर साफ़ कर सादे पानी से धो लें।

रसोई एवं बाथरूम की टाइल:

 इन जगहों की टाइल साफ करने के लिए उन्हें डिटर्जेंट साबुन से एक नायलॉन के ब्रश  की सहायता से रगड़ कर साफ़ करें। अत्यंत गंदी टाइल साफ करने के लिए आप निम्न मिश्रण घर पर बना सकती हैं, और उसका उपयोग कर सकती है।

  • बेकिंग सोडा या मीठा सोडा या खाने वाला सोडा तीन चौथाई कप
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड 3% स्ट्रैंथ वाली एक चौथाई कप
  • बर्तन धोने का तरल साबुन एक चम्मच

इन तीनों चीजों का मिश्रण टाइल साफ करने के फ़ौरन पहले बनाएं और एक ब्रश की मदद से टाइल पर मल दें। फिर 10 या 20 मिनट बाद उन्हें किसी गीले कपड़े से पोंछ दें। 

आप अपनी गंदी दागी टाइल की चमक देखकर हैरान रह जाएंगी।

 इस मिश्रण के स्थान पर आप अच्छे ब्रांड का टाइल क्लीनर का उपयोग भी कर सकती हैं

डिटर्जेंट, नींबू का रस और फ़िनाइल का मिश्रण

 यह गंदी टाइल चमकाने का एक प्रभावी तरीका है।

नल और शावर:

इन्हें साफ करने के लिए आधा कप  नींबू का रस या सिरका लेकर इसे एक कपड़े की मदद से नलों और शॉवर  पर मल दें।

फिर आधे या एक  घंटे बाद एक टूथब्रश से  उन्हें रगड़ कर साफ़ कर दें।

दाग हटने के बाद नलों को सूखे साफ़ कपड़े से पोंछ  दें। 

पंखे:

सबसे पहले पंखे  से धूल मिट्टी हटा दें।  अब उसे  साफ करने के लिए निम्न क्लीनर बना लें:

  • पानी दो कप
  • सिरका एक चम्मच
  • बर्तन धोने का तरल एक चम्मच

अब पंखे  और उसकी पंखुड़ियों को इस मिश्रण में  भीगे  पुराने मोजे से रगड़ कर साफ़ कर लें। इसके बाद पुराने सूखे तौलिए या सूती कपड़े से पोंछ कर उन्हें सुखा लें।

खिड़कियां, दरवाजे, पेंटिंग, दीवार घड़ी, फोटो:

इनके ऊपर से धूल हटाने के बाद इन्हें गीले कपड़े से पोंछ कर  फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें।

स्विच बोर्ड:

बिजली के स्विच बोर्ड साफ करने के लिए आप निम्न क्लीनर बनाएं। 

एक चम्मच खाने के सोडे में नींबू के रस को मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण बना लें।  इस मिश्रण को एक सूती कपड़े अथवा पुराने मोजे पर लगाकर स्विचबोर्ड  को रगड़ कर चमका लें।

स्विच बोर्ड साफ करने के लिए आप नेल  पॉलिश रिमूवर या टूथपेस्ट की सहायता भी ले सकती हैं। 

दरवाजे के कुंडे और हत्थे:

आप डिटर्जेंट मिले पानी के घोल में भीगे मोजे  से इन्हें साफ कर सकती हैं। इन्हें डिटॉल मिले पानी या सैनिटाइजर से भीगे कपड़े से भी पोंछ  सकती हैं ।

कालीन:

कालीन  को कीटाणु मुक्त करने  के लिए इसे  धूप दिखाएं।  इसे वेक्यूम क्लीनर से साफ करें या अच्छी तरह से झटक  दें।

30 वर्षों से अधिक समय तक जयपुर के विभिन्न पब्लिक स्कूलों में शिक्षिका व हेड ऑफ़ द इंग्लिश डिपार्टमेन्ट के रूप में कार्यरत एवं अनेक रेफ्रेंस बुक्स की सहलेखिका श्रीमती रेणु गुप्ता की Online English Grammar and Spoken English Classes for Students (lll to X) and Ladies जॉयेन करें। 2 फ्री डेमो क्लाससेस Mo. 9024579762

Renu Gupta

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago