घर और सजावट

दीवाली स्पेशल साज सज्जा: रंगोली और पूजन थाली सजाने के बेहतरीन आइडिया

दीपावली के दिन घर और आँगन को सजाने की परंपरा बरसों से चली आ रही है। और इसी परंपरा को मद्देनजर रखते हुए हमने यह स्पेशल लेख लिखा है। क्योंकि इस लेख में आप देखेंगे खूबसूरत रंगोली डिज़ाइन और पूजन थाली को सजाने के बेहतरीन आइडिया। लक्ष्मी पूजन से पहले घर की आँगन को रंगोली से और अपनी पूजा की थाली को विभिन्न वस्तुओं से सजाने का आनंद ही अलग होता है। तो चलिए फिर बिना देर किए देखते हैं कि किस तरह आप अपनी दिवाली की सजावट को और भी ज्यादा सुंदर बना सकती हैं।

1. Deepak Rangoli Design

हो सकता है इस रंगोली डिज़ाइन को आपको बनाने में थोड़ी ज्यादा मेहनत लगे लेकिन बन जाने के बाद यह डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। हाथ में दीपक और साइड में मोर की आकृति होने के कारण यह डिज़ाइन दीपवाली के दिन बनाने के लिए एकदम पर्फेक्ट है।

2. Circular Rangoli

बड़ी और खूबसूरत रंगोली से अपने घर को सजाने के लिए आप यह डिज़ाइन आजमा सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको बड़े गोल घेरे बनाने होंगे और उसके बीच में अपनी पसंद के अनुसार रंग भरना शुरू कर दीजिए।

3. Simple Rangoli Design

ज्यादा समय नहीं है या फिर घर के बाहर ज्यादा जगह नहीं हो तो आप यह सिम्पल सी लेकिन आकर्षक रंगोली बना लीजिए। इसे बनाने के लिए न ज्यादा जगह लगती हैं और न ही ज्यादा समय।

4. Diwali Greetings Rangoli

शॉर्ट और स्वीट रंगोली बनानी हो तो यह भी एक बेहतरीन डिज़ाइन है। रंगोली के बीच में आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी संदेश लिख सकती हैं। जैसे यहाँ पर शुभ दिवाली का संदेश लिखा हुआ है।

5. Peacock Rangoli

रंगोली में मोर डिज़ाइन बनाना बहुत ही सामान्य और प्रचलित तरीका है। इस तरह की मोर की आकृति को बनाना सरल है और बन जाने के बाद ये बेहद सुंदर भी दिखाई देता है। मोर के पंख में आप अपना पसंदीदा रंग भर सकती हैं।

ये तो हो गए कुछ सुंदर रंगोली डिज़ाइन। लेकिन अब चलिए देखते हैं कि आप लक्ष्मी पूजन के लिए अपनी साधारण सी थाली को कैसे सुंदर थाली में परिवर्तित कर सकती हैं।

6. Flower Decorated Pujan Thali

इस खूबसूरत थाली को बनाने के लिए आपको आवश्यकता है एक गहरे रंग के चार्ट पेपर की। जिसे आप फेविकोल की मदद से अपनी थाली पर चिपका लीजिए। उसके बाद पीले फूलों को उस चार्ट पेपर के ऊपर थाली के गोल आकार में चिपका दें। और इन पीले फूलों की बॉर्डर बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कीजिए। अंत में थाली के मध्य भाग को खूबसूरत बनाने के लिए सुंदर मोती का उपयोग कीजिए।

7. White Balls Decoration On Pujan Thali

इस प्रकार से अपनी थाली को सजाने के लिए आपको एक ऐसे पेपर की जरूरत है जिस पर खूबसूरत प्रिंट किया गया हो। ऐसे पेपर आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। उस पेपर को थाली पर चिपका दें और फिर थाली की बॉर्डर को थर्माकोल बॉल से सजा लीजिए। बीच में पीले फूल की पंखुड़ियों को इस प्रकार रख दें।

8. Red Glitter Decorated Pujan Thali

यह थाली देखने में जितनी खूबसूरत है इसे बनाना बेहद ही आसान है और इसे बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। अपनी सिम्पल सी थाली पर आप ग्लिटर पेपर को चिपका दें। और थाली के किनारों पर एक सुंदर सी लाल और गोल्डन रंग की लेस लगा लें। थाली के मध्य में आप चाहें तो पीले फूल रख दीजिए।

9. Paisley Shape Pujan Thali

आप अपनी स्टील की थाली के अलावा इस प्रकार से भी अपने लिए एक पूजन थाली तैयार कर सकती हैं। इस थाली को कार्डबोर्ड से बनाया गया है। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की थीम पर बनी यह पूजन थाली देखने में बेहद ही सुंदर है।

10. Green Mirror Work Pujan Thali

इस थाली को बनाने के लिए हरे रंग में चमक डालकर थाली को रंग दिया गया है, उसके पश्चात उस पर काँच को चिपका दिया गया है। अगर आप अपनी थाली को रंगना नहीं चाहती हैं तो हरे रंग का ग्लिटर पेपर भी चिपका सकती हैं या फिर हरे रंग के कपड़े को भी थाली पर चिपकाया जा सकता है।

11. Gota Patti Decorated Pujan Thali

इस थाली को सजाने के लिए सुंदर गिफ्ट पेपर का इस्तेमाल किया गया है। गिफ्ट पेपर के संग गोटा पट्टी का लूक बहुत ही शानदार दिखाई देता है। थाली के कीनारों को सजाने के लिए सफ़ेद मोतियों का इस्तेमाल हुआ है।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago