Uncategorized @hi

दिवाली स्लेफ़ी/फोटो पोज आइडिय: सुंदर फोटो लेने का ये है बेहतरीन तरीका

आजकल युवाओं में सेल्फी लेने का एक अलग ही क्रेज है। कहीं घूमने जाना हो या किसी पार्टी में हर जगह सेल्फी के बिना सब अधूरा ही लगता है। त्योहारों में तो सेल्फी लेना काफी खास माना जाता है क्योंकि इस दिन लोग सज-धज कर तैयार होते हैं। ऐसे में सेल्फी ना हो तो सजना सँवरना गैरज़रूरी सा लगता है।

होली के त्यौहार में जहां लोग रंगों के साथ अलग-अलग पोज़ देते हैं, वही दीपावली में भी रंगोली, दीये, फुलझड़ियों के साथ न जाने कितनी ही तरह की सुंदर सेल्फियां लेना पसंद करते हैं। इस बार दीपावली 4 नवंबर को मनाई जाएगी और इस मौके पर लोगों में अलग-अलग फोटोस खींचकर सोशल मीडिया में डालने का अलग ही क्रेज होगा। इसीलिए हम आपको इस दीपावली सबसे हटके व सुंदर सेल्फी और अलग-अलग पोज़ के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने लिए शानदार फोटो खींच सकेंगे।

1. दीयों संग क्लिक करें सेल्फी

दीपावली के दौरान हम सभी अपने घरों को मिट्टी के दीयों और मोमबत्तियों के साथ सजाते हैं इसीलिए बाजार में दीये तो जरूर उपलब्ध होते हैं। आप इन दीयों के साथ सेल्फी ले सकते हैं। सुंदर सेल्फी लेने के लिए आप एक थाली में दीयों को अच्छे से सजाकर साइड पोज़ दे सकते हैं। इसके अलावा आप दीये को हाथ में रखकर भी अच्छी सेल्फी ले सकते हैं। इस तरह के फोटो में आपको कोई भी लाइक, कमेंट दिए बिना नहीं रह सकेगा।

2. रंगोली बनाते हुए फोटो

अगर आप दीपावली में रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो आप इस रंगोली के साथ एक शानदार फोटो खींच सकते हैं। इसके लिए आप अपने पैरों को मोड़कर बैठे और फोटो खींचने के दौरान ऐसा दिखाएं जैसे आप रंगोली को बना रहे हैं। इसके अलावा आप रंगोली को दीये से सजाते हुए भी अपनी फोटो ले सकते हैं। इस तरह की फोटो लोगों को काफी पसंद आती है। इसके साथ ही लोग आपके रंगोली बनाने के टैलेंट से भी रूबरू होंगे।

3. फुलझड़ी का करें इस्तेमाल

दीपावली में आप फुलझड़ी के साथ अपनी सेल्फी में चार चांद लगा सकते हैं। इसके लिए अपने दो हाथों में फुलझड़ी को जलाते हुए फोटो ले सकते हैं। इसके अलावा आप फुलझड़ियों के साथ एक GIF बना सकते हैं। GIF बनाने के लिए आप अपने मोबाइल कैमरे के 5 से 10 सेकंड का GIF बनाए जिसमें आप फुलझड़ियों को गोल-गोल घुमाएं।

4. सेल्फी में चार चांद लगाएंगे फूल

दीपावली के दौरान कई लोग अपने घरों को फूलों से सजाते हैं। इस दौरान गेंदे के फूल घर के हर कोने में लगाए जाते हैं। अगर आप भी अपने घर को फूलों से सजाने का सोच रहें हैं तो आप इसके साथ भी बेहद सुंदर तस्वीर ले सकते हैं। फूलों के साथ आप तरह-तरह के पोज़ दे सकते हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप अपने बालों में फूलों को लगाकर फोटो ले सकते हैं। वहीं अगर आपने अपने घर में फूल से सजावट की है तो आप वहां खड़े होकर भी फोटोस ले सकते हैं।

5. परिवार बिन अधूरी है दीपावली सेल्फी

कोई भी त्यौहार परिवार के बिना अधूरा होता है। दीपावली के दौरान परिवार का प्रत्येक सदस्य एक साथ मिलकर त्यौहार को मनाता है। ऐसे में आप अपने पूरे परिवार के साथ अपने पारंपरिक कपड़ों में एक सुंदर फोटो ले सकते हैं। हर कोई परिवार संग ली गई इस तस्वीर को लाइक और कमेंट किए बिना नहीं रह पाएगा।

भारती

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago