हमारा कोई दोस्त जब भी कोई हॉरर फिल्म देख कर आता है, तो हम बहुत ही मज़े से उससे कहानी सुनते है और फिर अंत में कह देते है ” अरे यार ये भी कोई डरावनी कहानी है ” भले ही हमे सुनकर डर लग रहा है परन्तु इस डर को सामने हसी टाल देते है।
लेकिन यकीन मानिये इस लेख को पड़ने के बाद आप यह बातें हसी में नहीं भुला पाएंगे। इसलिए आपको पहले ही चेतावनी दी जा रही है, कि एकबार इसे पढ़ने के पहले ज़रूर सोच लें। इस आर्टिकल बताने जा रहे है ऐसी ६ भुतहा जगह के बारे में जो महज एक अफवाह नहीं बल्कि एक डरावना सत्य है।
राजस्थान स्थित भानगढ़ का यह किला किसी भूतिया हवेली से कम नहीं है। कहा जाता है, कि सालों पहले यहाँ राजमहल में एक जादूगर आया था। यहाँ वह रानी को देखकर उसके प्यार में पागल हो गया। रानी को पाने के लिए उसने काले जादू का प्रयोग किया।
लेकिन हुआ इसके बिलकुल उलट। रानी को पानी की बजाय उसकी मृत्यु हो गई। लेकिन मरते मरते वह पुरे भानगढ़ को श्राप दे गया के यह सब एक रात में खत्म हो जायेगा। सब मर जायेंगे और उनकी आत्मा को भी शांति नहीं मिलेगी।
कहते है, उस रात के बाद वहाँ मंदिर के अलावा कुछ नहीं बचा , सारे लोग मारे गए। आज तक उनकी आत्मा इस महल में भटकती रहती है। कोई भी इस खंडर महल में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।
वैसे तो बीच जैसी जगह काफी रोमांच भरी होती है। लेकिन यह बीच रोमांच से कोसों दूर है , यहाँ है तो सिर्फ डर और भयानक आवाज़ें। “यहाँ मत आओ यहाँ से चले जाओ ” ये आवाजे सिर्फ आपके कानों तक पहुंचेगी परन्तु आपको कोई नजर नहीं आएगा। आधी रात में यह भयानक स्वर सहज ही सुनाई देते हैं। लेकिन आजतक जो भी इस बीच पर रात में गया है, वह कभी वापस नहीं लौटा है।
कोलकाता स्थित यह पार्क बच्चो के खेलने के लिए नहीं है। असलियत में तो यहाँ बड़े भी नहीं जाते है , इस पार्क में भूत और आत्माओं का निवास है। एक बार कुछ दोस्तों ने यहाँ आकर उसके चित्र बनाने के कोशिश की, थी फिर उसके बाद वह सब मारे गए। आकस्मिक मौत के शिकार हुए उन दोस्तों में एक की मौत दमे कारण हुई जब कि उसे दमा था ही नहीं।
वैसे तो कब्रस्तान डरावने होते ही हैं, लकिन यह कब्रिस्तान के दर का खौफ दूर दूर तक है। दिल्ली स्थित यह कब्रिस्तान में रात में तोक्या दिन में भी लोग जाने से डरते है। यहाँ से कई लोगों के गायब होने की बातें सामने आई है। यह जगह श्रापित है निकोलस नामक एक ब्रिटिश सिपाही की वजह से। वह अपनी प्रेमिका से बहुत करता था, लेकिन उसने धोका दे दिया उसके उसके बाद उसने यहाँ अपना सर काट दिया था। कहते है, तब से वह यही भटक रहा है।
वैसे तो दार्जीलिंग की वादियां अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है ,लेकिन यह हिल अपनी भूतिया घटनाओं के लिए कुख्यात है। यहाँ पर बहुत ही विचित्र घटनाएं देखने को मिलती है। इस जंगली इलाकों में यहाँ के लोगों ने अक्सर ही एक बिना सर लड़के वाले को घूमते देखा है। जरा सोच कर देखिये, कि आपके सामने यदि कोई ऐसा आ जाये तो ??
ऊटी स्थित यह फ़र्न हिल होटल जो राज फिल्म की शूटिंग के वजह से फेमस हुआ था, वह उसके बाद बंद हो गया। क्योंकि शूटिंग के दौरान जब यह यहाँ पर फिल्म के क्रू मेंबर ठहरे हुए थे, उन्होंने बहुत ही डरावनी चीज़ें महसूस की। सुबह उठते ही होटल का सामान अस्त व्यस्त होना , शिकायत करने के लिए फ़ोन उठाने फ़ोन खराब पाया जाना और तो और जब शिकायत करके वापस आये तो जिस फ्लोर पर यह सब हुआ वह फ़्लोर ही गायब हो गया था!!!
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…