दुपट्टा एक कमाल की चीज़ है। लगता तो यह एक साइड आइटम की तरह है, पर एक दुपट्टा आपके महंगे से महंगे लहंगे का गेट-अप पूरी तरह से बदल सकता है। देखिये एक लहंगा के ऊपर दुपट्टा पहनने के दस तरीके। उसके बाद लीजिएगा निर्णय कि इनमें से कौन सा दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल आप ट्राई करेंगी।
1. Dupatta Held in One Hand
कौन कहता है कि दुपट्टा सिर्फ गले पर ही पहना जाता है? नीचे फोटो में देखिये – कैसे मोहतरमा ने इस खूबसूरत लहंगे के साथ मेचिंग हरे दुपट्टे को अपने एक हाथ में ले रखा है।
2. Make It Cape – केप स्टाइल में दुपट्टा
चलिये, दुपट्टे को फिर से हाथों से उठा गले पर ले चलते हैं। आप अपने लहंगा-चोली के साथ दुपट्टे को कुछ यूं ‘केप’ स्टाइल में भी पहन सकती हैं। यह एक शाही अंदाज़ है, पर इसे आपको नाजुकता से संभालना होगा, नहीं तो दुपट्टा सरक कर जमीन पर आ गिरेगा।
3. Salwar Suit Style Drape
जैसे हम सलवार सूट पहनते वक्त दुपट्टा लेते हैं, कुछ उसी तरह से इसे लहंगे के ऊपर ओढा गया है। लग रहा है न बेहद खूबसूरत?
4. Over Juda Falling Freely in Front on Both Sides
‘केप’ स्टाइल में दुपट्टा का जो सरक जाने का दर रहता है, उसका तोड़ है यह ड्रेपिंग स्टाइल। आप दुपट्टे को अपने जुड़े पर दाल लें। लहंगा-चोली के साथ यूं लिया हुआ दुपट्टा भी बहुत क्लास्सी लगता है।
5. Open Dupatta Pinned One Side
और एक तरीका है दुपट्टे को पिन कर एक कंधे और हाथों में कुछ यूं लपेटना…
6. Saree Style Pleated Dupatta
लहंगे के ऊपर दुपट्टे को साड़ी स्टाइल प्लीट कर यूं ले सकते हैं। यह दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल अभी तक ज्यादा कोम्मन नहीं हुआ है। तो क्यों न इस वर्ष आप किसी पार्टी में लहंगे के साथ इस तरह से दुपट्टे को ओढ़ें – बेहद स्टाइलिश लगेगा।
7. Side Pin on One Side and Holding the Front Pallu in Other Hand
और लहंगे के ऊपर दुपट्टे को यूं लेते हुए आपने दीपिका पादुकोण को उनकी कई फिल्मों में जरूर देखा होगा (पद्मावती, बाजीराव)।
8. Belted Style Drape
अगर आपको सरकते, हिलते-डुलते दुपट्टे नहीं पसंद, तो यह फिक्स बेल्ट स्टाइल में अपने दुपट्टे को ड्रेप कर लीजिये। आपको बार-बार दुपट्टे को एडजस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप पूरी शाम निश्चिंत होकर पार्टी का आनंद उठा पाएँगी।
9. V Style Dupatta Drape
इस महिला ने दुपट्टे को सामने की ओर अंग्रेजी के V (वी)अक्षर के आकार में ओढा है। यह स्टाइल तब ज्यादा जँचेगा जब लहंगा और दुपट्टा विरोधाभाषी रंगों में होंगे। जैसे कि गुलाबी और नीला (नीचे फोटो में), या फिर कोई भी गहरे और हल्के रंगों की जोड़ी। हरे लहंगे पर अगर नारंगी या लाल रंग का दुपट्टा हो, तब भी यह अंदाज़ काफी अच्छा लगेगा।
10. Saree Style Pleated Dupatta brought from Back, Tucked in Front Below Navel
दुपट्टा बांधने का एक और साड़ी से प्रेरित स्टाइल। दुपट्टे को पीछे से घुमाकर लाते हुए उसे आगे नाभि के नीचे लहंगे में टक कर लें।
11. Dupatta Draped Over One Shoulder + Other Hand
मैं ने अगली पार्टी के लिए खुद के लिए यह स्टाइल चुना है। दुपट्टे को कैसे ओढ़ना है, यह तो आपको नीचे चित्र में आराम से समझ में आ जाएगा। दुपट्टे को एक कंधे पर डालिए और पीछे की ओर से लाते हुए उसे दूसरे हाथ पर। यह अंदाज़ बड़ा ही स्टाइलिश लगेगा।
प्रातिक्रिया दे