क्या आप जानते हैं कि आपकी दांतों को चमकाने वाला टूथपेस्ट आपके चेहरे को भी चमका सकता है ? अगर नहीं तो ये जान लीजिए कि टूथपेस्ट ना सिर्फ आपकी रंगत को निखार सकता है बल्कि स्किन से जुड़ी आपकी तमाम परेशानियों को भी मिटा सकता है। टूथपेस्ट के इस्तेमाल से त्वचा पर पड़ने वाले दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स, झाइयां और झुर्रियों जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है। यही नहीं स्किन के अलावा भी यह आपके दैनिक कार्य करते वक़्त लगे हुए दाग को भी चुटकियों में साफ करने की क्षमता रखता है।
यानी आपके बाथरूम में पाया जाने वाला टूथपेस्ट आपकी तमाम परेशानियों का हल साबित हो सकता है। बस आपको टूथपेस्ट के इस्तेमाल का सही तरीका पता होना चाहिए जिसके लिए आज हम आपके लिए ये आर्टिकल लेकर आए हैं।
सबसे पहले हमें त्वचा से संबन्धित सभी परेशानियों के बारें में चर्चा करेंगे उसके बाद इसके अन्य उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
अगर आप बिना कुछ एक्सट्रा खर्च किए अपनी त्वचा की रंगत निखारना चाहते हैं तो टूथपेस्ट आपके बहुत काम आ सकता है। आपको बस करना ये है कि एक चम्मच टूथपेस्ट में टमाटर के रस की कुछ बूंदे मिला लें और फिर इस पेस्ट को फेस पैक की तरह चेहरे पर लगा लें। जब ये पेस्ट सूख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी स्किन चमकदार हो जाएगी।
चेहरे पर अक्सर पड़ जाने वाले दाग-धब्बे या फिर डार्क स्पॉट खूबसूरती को ग्रहण लगा देते हैं। इनसे निजात पाने के लिए एक चम्मच टूथपेस्ट लें और उसमें 2 बूंद नींबू का रस मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इस प्रक्रिया को दो हफ्तों तक आजमाने के बाद आप अपने चेहरे पर डार्क स्पॉट ढूंढते रह जाएंगे।
चेहरे पर मुंहासे हो जाना आम बात है लेकिन यही मुंहासे बार-बार छूने से फैल भी जाते हैं और फिर गहरे दाग भी छोड़ जाते हैं। टूथपेस्ट में आपकी इस समस्या के निपटारे का भी राज़ छिपा है। आप बस रात को सोने से कुछ पहले मुंहासों पर टूथपेस्ट लगा लें और सुबह चेहरा साफ कर लें। आप चाहें तो टूथपेस्ट में थोड़ा सा बेकिंग सोडा या फिर एलोवेरा जेल मिलाकर भी मुंहासों पर लगा सकते हैं। इससे धीरे-धीरे मुंहासे छोटे होने लगेंगे और आखिर में खत्म भी हो जाएंगे।
बढ़ती उम्र में चेहरे पर झाइयां हो जाना आम बात है। हालांकि इससे आपकी सुंदरता फीकी ज़रूर पड़ जाती है लेकिन टूथपेस्ट में इससे निपटने के भी गुण मौजूद हैं। इसके लिए आप दो चम्मच दूध के साथ थोड़ा सा टूथपेस्ट मिलाएं और इस मिश्रण को उन जगहों पर लगाएं जहां झाइयां हो रही हैं। बहुत जल्दी ही आपको इसका असर साफ दिखने लगेगा।
चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों को भी बढ़ती उम्र के निशान के तौर पर देखा जाता है। हालांकि इस बात से तो कोई इनकार नहीं कर सकता कि झुर्रियां किसी की भी खूबसूरती को फीका कर देते हैं। झुर्रियों से निपटने के लिए सोने से पहले झुर्रियों वाली जगह पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। अगले दिन सुबह चेहरा धो लें। इससे धीर-धीरे झुर्रियां मिट जाएंगी।
अगर आप मिंट वाले टूथपेस्ट को अखरोट के स्क्रब के साथ मिलाकर लगाएं तो इससे ब्लैक हेड्स से छुटकारा मिल जाएगा। टूथपेस्ट को पानी से साथ मिलाकर व्हाइट हेड्स पर हल्के हाथों से ब्रश करने पर व्हाइट हेड्स भी खत्म हो जाएंगे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…