Fashion & Lifestyle

विभिन्न प्रकार के डिज़ाइनर ब्लाउज़ पैटर्न: स्टाइलिश भी और मॉडर्न भी

इस बात में कोई शक नहीं है कि साड़ी की सुंदरता उसके ब्लाउज़ से दुगनी हो जाती है। ब्लाउज़ के पैटर्न और डिज़ाइन को अगर ध्यान देकर न चुना जाए तो यह आपके साड़ी गेटअप को खराब भी कर सकता है। वहीं अगर आपके पास एक वार्डरोब एक सुंदर सा डिज़ाइनर ब्लाउज़ हो तो ये आपकी किसी भी साड़ी के आकर्षण को दुगना करने की क्षमता रखता है। तो चलिए फिर आपको दिखाते हैं डिज़ाइनर ब्लाउज़ के विभिन्न पैटर्न जो आपको भी बहुत पसंद आएंगे।

1. Sweetheart Neck Stone Work Designer Blouse

स्वीटहार्ट नेक में बनाया गया यह ब्लाउज़ खास पार्टी और शादी के फंक्शन के लिए बनाया गया है। फ्रंट में ब्लाउज़ पर स्टोन वर्क किया गया है और आस्तीन में सिक्वीन वर्क किया हुआ है। इसकी खास बात तो यह है कि इस ब्लाउज़ को न केवल साड़ी पर बल्कि लहंगे के संग भी पहना जा सकता है।

2. High Neck Sequin Work Designer Blouse

इस वक़्त फैशन जगत में सिक्वीन वर्क का बोलबाला है। और इसलिए हमारा अगला डिज़ाइनर ब्लाउज़ पैटर्न भी सिक्वीन वर्क में बनाया गया है। हाइ नेक में बना हुआ ये ब्लाउज़ स्टाइलिश और बोल्ड लूक देने के लिए एकदम पर्फेक्ट है।

3. Green Floral Designer Blouse

फूलों की प्रिंट वाले इस ब्लाउज़ का बैक डिज़ाइन ऐसा ही है कि जब आप इसे पहन कर निकालेंगी तब हर कोई आपको मुड़कर देखने लगेगा। ऐसा पैच वर्क आपने शायद ही कहीं ओर देखा होगा। साड़ी के रंग के अनुसार इस फूल के रंग को रखा गया है। ब्लाउज़ के सिर्फ बैक पर ही नहीं बल्कि आस्तीन पर भी पैच वर्क देखने को मिलेगा।

4. Ruffle Designer Blouse

अब तक आपने रफल डिज़ाइन को सिर्फ नेक या आस्तीन पर देखा होगा लेकिन इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ के फ्रंट को ही रफल पैटर्न से सजाया गया है। प्लीटेड पल्लू साड़ी के संग ये ब्लाउज़ बहुत ही मनमोहक दिखाई देगा।

5. Pink Embroidered Blouse Design

पार्टी वियर साड़ियों के संग आपको हमेशा भारी कारीगरी वाले ब्लाउज़ फ़ैब्रिक ही मिलेंगे। अगर आप इन्हें स्टाइलिश अवतार देना चाहती हैं तो अपने ब्लाउज़ में ऐसा बैक कट वर्क डिज़ाइन बनवा लें। इस आकार को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए लेस वर्क का प्रयोग करें।

6. Collar Neck Designer Blouse

नेट पैच वर्क द्वारा बनाए हुए इस डिज़ाइनर ब्लाउज़ का लूक बहुत प्यारा है। शर्ट जैसा कॉलर नेक और पफ स्लीव्स आस्तीन ने इसके आकर्षण को अधिक बढ़ा दिया है। फ्रंट में चैन होने के कारण इसे पहनना बेहद ही आसान है।

7. Dark Green Double Dori Work Blouse

इस डिज़ाइन से आप एक आम प्रिंटेड फ़ैब्रिक से भी डिज़ाइनर ब्लोसुए बनवा सकती हैं। बस आपको जरूरत है गोल्डन लेस, डोरी और सुनहरे लटकन की। इस तरह के ब्लाउज़ को साड़ी और लहंगे दोनों के संग आराम से पहना जा सकता है।

8. Silk Designer Red Blouse

इस हाइ नेक सिल्क डिज़ाइनर ब्लाउज़ को बोट नेकलाइन में बनाया गया है। पफ स्लीव में बनी हुई आस्तीन पर गोल्डन बॉर्डर वर्क किया गया है। ये ब्लाउज़ आपकी किसी भी पारदर्शी साड़ी के संग सुंदर दिखाई देगा।

9. Pearl And Moti Work Blouse Design

डिज़ाइनर ब्लाउज़ को रॉयल लूक देने के लिए यहाँ इस ब्लाउज़ में मोतियों और स्टोन का इस्तेमाल हुआ है। ब्लाउज़ के बैक और आस्तीन पर आपको एक जैसी लटकन दिखाई देगी। आप चाहें तो बैक का आकार दूसरा बना कर उस पर भी इस तरह लटकन सजा सकते हैं।

10. Yellow And Red Designer Blouse

अगर आप एक ही ब्लाउज़ में दो खूबसूरत रंगो का मेल देखना पसंद करती हैं तो निश्चित रूप से आपको ये डिज़ाइनर ब्लाउज़ बेहद ही अच्छ लगने वाला है। इसका रंग संयोजन एकदम खास है और इस तरह के ब्लाउज़ को आप किसी भी शुभ अवसर पर पहन सकती हैं। नेकलाइन पर बनी हुई लाल रंग की लेस इसकी शान में चार चाँद लगा रही है।

11. Angrakha Pattern Deisgner Blouse

अंगरखा पैटर्न में प्रस्तुत है यह डिज़ाइनर ब्लैक अँड ग्रे ब्लाउज़। जिसका एक हिस्सा सितारों से सजाया गया है वहीं ब्लाउज़ की सुंदरता को संतुलित करने के लिए दूसरे हिस्से को प्लेन रखा गया है। दो ऐसे रंगों का चुनाव किया गया है जिनके संग आप लगभग हर कलर की साड़ी को पेयर कर सकती हैं।

12. Cape Sleeves Mirror Work Blouse

हमारे अगले ब्लाउज़ डिज़ाइन की न सिर्फ बनावट बल्कि फ़ैब्रिक भी आपको बिलकुल अलग दिखाई देगा। फूलों की प्रिंट वाले इस फ़ैब्रिक में आपको बीचों-बीच यह सिल्वर मिरर वर्क देखने को मिलेगा।

13. Designer Front Lace Work Blouse

लेस वर्क से डिज़ाइनर ब्लाउज़ किस प्रकार बनाया जाए ये आपको इस डिज़ाइन से प्रेरणा लेना चाहिए। इसमें आस्तीन को शॉर्ट रख उसपर फ्रील वर्क किया हुआ है। गुलाबी रंग की लेस होने के कारण ये डिज़ाइन आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाई देने में मदद करेगा।

14. Velvet Green Designer Blouse

अगर आप अपने कारीगरी वाले ब्लाउज़ को अधिक स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो ये ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके लिए एकदम पर्फेक्ट है। इसमें ब्लाउज़ को दो हिस्सों में बांटकर उसे एक लंबी डोरी से जोड़ा गया है।

15. High Neck Net Designer Blouse

परिनीति चोपड़ा द्वारा पहना गया यह ब्लाउज़ हर उस महिला का पहला ख्वाब है जो अपने आप को मॉडर्न और स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं। इस हाइ नेक ब्लाउज़ को बनवाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। इसके लिए आपको बस एक काले रंग के नेट फ़ैब्रिक की जरूरत है।

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago