स्किन केयर

विभिन्न तरह के फेशियल और उनमें क्या अंतर हैं?

चेहरे को साफ़ रखने और खूबसूरत बनाने में फेशियल की अहम भूमिका है. आजकल किस तरह के फेशियल प्रचलन में हैं, जानिये इस लेख में-

जब भी मन में चेहरे की देखभाल व सुंदरता का ख्‍याल आता है तो जहन में सबसे पहले फेशियल का नाम आता है. खासतौर पर जब किसी पार्टी या शादी पर जाना होता है, तब फेशियल के कई सारे विकल्प हमारे सामने आतें हैं. ऐसे में त्वचा के अनुरूप सही तरह के फेशियल का चुनाव करना बहुत आवश्यक है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहां पर अलग-अलग तरह की त्वचा के लिए अलग-अलग फेशियल्स के बारे में बता रहे हैं.

 

1. अरोमा थेरेपी फेशियल

 

इस तरह के फेशियल में मुख्य घटक के रूप में अरोमा तेल को लिया जाता है, जो दिमाग के साथ-साथ पूरे शरीर को रिलैक्स करता है. अरोमा थेरेपी आपको सबसे हटकर एक साफ एवं चमकती त्वचा प्रदान करने में मदद करती है. इसमें इस्तेमाल सुंगधित तेल त्वचा पर निखार लाता है व त्वचा से हानिकारक पदार्थो को बाहर निकालता है.

 

2. डायमंड फेशियल

डायमंड फेशियल आजकल काफी चलन में है. यह खासकर रूखी त्वचा व बढ़ती उम्र के असर को कम करने के लिये कारगर है. इस तरह के फेशियल से त्वचा में मौजूद मृत कोशिकाएं निकल जातीं हैं जिससे चेहरे पर निखार आता है. तेज धूप की वजह से चेहरे पर होने वाली टैनिंग से भी यह फेशियल छुटकारा दिलाने में मदद करता है.

 

3. फ्रूट फेशियल

फल प्रकृति का एक ऐसा वरदान है, इन्हें खाने से जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहता है वहीं इन्हें लगाने से चेहरे के सौंदर्य में निखार आता है. अलग- अलग स्किन के हिसाब से फ्रूट फेशियल भी कई तरह के होते हैं, जैसे तैलीय त्वचा के लिये पपाया फ्रूट फेशियल बेहतर होता है, वहीं ड्राई स्किन के लिये बनाना, ऑरेंज फेशियल काफी असरदार होते हैं. फ्रूट फेशियल चेहरे को गोरा बनाने के साथ फ्रेश लुक देता है. यह चेहरे पर माइक्रो ब्लड सर्कुलेशन रेट को बढ़ाकर यंग व दमकता हुआ बनाता है.

 

4. गोल्ड फेशियल

इस फेशियल को खासतौर पर दुल्हनों को कराने की सलाह दी जाती है. इसमें स्वर्ण भस्म होने से ये त्वचा को गहराई से साफ करके चेहरे के भीतरी निखार को पाने में मदद करता है व लचीलापन लाता है. इस तरह के फेशियल से चेहरे पर कसाव आने के साथ ही त्वरित निखार भी आता है.

 

5. एंटी ऑक्सिडेंट फेशियल

इस फेशियल में ऐसे तत्वों का इस्‍तेमाल किया जाता है, जो धूल व कीटाणुओं से लड़ने में मदद करते हैं. ये उनके लिए एक बेहतर विकल्प है जो अपना ज्यादातर समय घर से बाहर व दूषित वातावरण में बिताते हैं. ऐसे में इस फेशियल में मौजूद विटामिन ए, बीटा केरोटिन, विटामिन ई आसानी से धूल व कीटाणुओं को खत्म कर चेहरे को गोरा व चमकदार बनाते हैं.

 

6. एक्ने फेशियल

यह फेशियल उनके लिये काफी असरदार है, जिन्हें कील-मुहांसों की समस्या बहुत होती है. इस ट्रीटमेंट में सबसे पहले चेहरे के रोम छिद्रों को गहराई से ग्लाइकोलिक एसिड से साफ किया जाता है, फिर उस पर एंटी बैक्टीरियल पैक लगाकर पोर्स को कवर किया जाता है. बेहतर परिणाम के लिये इस तरह का फेशियल महीनें में दो बार कराना चाहिए.

 

7. पर्ल फेशियल

 

पर्ल फेशियल भी आजकल काफी पसंद किया जाता है. इस तरह का फेशियल तैलीय त्वचा के लिये बहुत ही प्रभावशाली होता है. यह त्वचा को भीतर से पोषण प्रदान कर चेहरे के अतिरिक्त ऑयल को सोख लेता है व झुर्रियों और दाग धब्बों को दूर करके चेहरे को आकर्षक बनाता है.

 

तो आप भी अपनी त्वचा के हिसाब से सही फेशियल चुनें और चेहरे को नूर भरा बनाएं.

शिखा जैन

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago