जब आप विभिन्न ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे फेस वॉश, फेस पैक, मॉइश्चराइजर आदि खरीदती हैं, वे किसी विशेष स्किन टाइप के लिए होते हैं और उन पर लिखा होता है “फॉर ड्राई स्किन”, “फॉर ऑइली स्किन”, “फॉर कांबिनेशन स्किन” अथवा “फॉर नॉर्मल स्किन।”
हममें से बहुतों को अपने स्किन टाइप की जानकारी नहीं होती, जिसकी वजह से हम अपनी त्वचा के टाइप के अनुरूप ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं खरीद पाते। परिणाम स्वरूप उनके उपयोग का पूरा पूरा फायदा नहीं ले पाते।
कभी आप अपने स्किन टाइप की सही जानकारी के अभाव में अंदाजे से गलत स्किन टाइप का प्रोडक्ट खरीद लाती हैं, जिनके उपयोग से आप त्वचा संबंधित अनेक समस्याओं जैसे त्वचा पर लाली, खुजली, इरिटेशन अथवा खिंचाव आदि का सामना भी करने लगती हैं।
अतः अपनी त्वचा की समुचित देखभाल करने के लिए एवं उसके लिए सही ब्यूटी प्रोडक्ट का चुनाव करने के लिए आपके लिए अपनी स्किन का टाइप जानना बेहद जरूरी है।
तो आज जयपुर के आरी स्किन ऐंड कॉस्मेटिक क्लीनिक की कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अनीता विजय MBBS, MD आपको बताएंगी कि आप कैसे अपने आप घर बैठे अपनी स्किन टाइप का पता लगा सकती हैं।
डॉक्टर अनीता विजय MBBS, MD कहती हैं कि रात को आप किसी न्यूट्रल फेस वॉश अथवा मात्र बेसन से चेहरा धो लें। चेहरा धोने के बाद चेहरे पर कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट ना लगाएं और सो जाएं।
यदि सुबह आपको अपने चेहरे पर रूखापन महसूस होता है, तो आपकी स्किन ड्राई है।
यदि आपकी त्वचा ऑयली और चिकनी नजर आती है, तो इसका अर्थ है कि आपकी स्किन ऑयली है।
यदि मात्र आपकी नाक और ठोड़ी ऑयली है, और चेहरे के अन्य हिस्से ड्राई हैं तो आपकी स्किन कॉन्बिनेशन स्किन है। कांबीनेशन स्किन वालों का चेहरे का टी ज़ोन ऑयली होता है और अन्य हिस्से सुष्क।
यदि आपकी स्किन सामान्य, कसी हुई और फ्रेश दिखती है बिना किसी खिंचाव या रूखेपन के, तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन नॉर्मल है।
यदि किसी कारण से आप इस तरीके से अपनी स्किन टाइप का पता ना लगा सकें, और इस बारे में अनिश्चय में हैं, तो अपनी स्किन टाइप जानने के लिए आप निम्न टिशू टेस्ट कर सकती हैं।
अपना चेहरा किसी न्यूट्रल फेस वॉश या बेसन से धोकर किसी मुलायम तौलिए से सुखा लें। अब करीबन 1 घंटे बाद पूरे चेहरे को एक फेस टिशू की पतली परत से ढक कर उसे हल्के हाथों से दबाएं।
यदि टिशू पेपर पर चेहरे के प्राकृतिक तेल के कोई दाग धब्बे नहीं आते, और त्वचा रूखी, खिंची खिंची नज़र आती है, तो इसका मतलब है आपकी स्किन ड्राई है।
यदि पूरे टिशू पेपर पर बहुत चिकनाई नजर आती है, इसका मतलब है आपकी स्किन ऑयली है।
यदि आपके फेस टिशू के टी ज़ोन और ठोड़ी के हिस्सों पर चिकनाई नजर आती है और चेहरे के अन्य हिस्सों वाले टिशू पर कोई चिकनाई नजर नहीं आती, इसका मतलब है कि आपकी स्किन कॉम्बीनेशन स्किन है।
यदि आपके पूरे फेस टिशू पर कोई चिकनाई नजर नहीं आती और स्किन सामान्य और स्वस्थ नज़र आती है, तो इसका मतलब है आपकी स्किन नॉर्मल है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Meri skin oily hai age 3o hai
m job bhi krti hu mujheeapni skin ko healthy rkhne ke liye kya Krna higa
my skin types- Very dry skin and lots off blemishes and frackls