Fashion & Lifestyle

येल्लो कलर के भिन्न-भिन्न शेड में ब्लाउज़ के तरह-तरह के डिजाइन

पीले रंग को हमेशा ही शुभ रंगों की सूची में पहले स्थान पर रखना जाता है। यह एक ऐसा रंग है जो दूर से ही किसी को भी आकर्षित कर सकता है। इस रंग को पूजा-पाठ और शुभ कार्यकर्म के दौरान अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है। साड़ी गहरे रंग की हो या फिर हल्के रंग की आप पीले रंग के ब्लाउज़ को उसके संग पहन सकती हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे येल्लो कलर के भिन्न शेड में ब्लाउज़ के एक से बढ़कर एक डिज़ाइन। इन डिज़ाइन से प्रेरणा लेकर आप भी अपने लिए एक डिज़ाइनर ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।

1. Silk Yellow Blouse Design

अगर आपकी सिल्क की साड़ी के संग ब्लाउज़ भी पीले रंग का आया है तो आप इस तरह की सुंदर नेकलाइन में ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। इसकी नेकलाइन को थोड़ा कम गहरा रखा गया है। इसकी आस्तीन पर सुनहरी बॉर्डर दी हुई है जो इसके आकर्षण को और अधिक बढ़ा रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Brocade Yellow Blouse Design

सिम्पल ब्रोकेड फ़ैब्रिक का प्रयोग कर आप इस तरह का स्टालिश ब्लाउज़ आराम से बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज़ को बावनने के लिए किसी भी अतिरिक्त फ़ैब्रिक की आवश्यकता नहीं होगी। इस ब्लाउज़ को बनाने के लिए बस आपके दर्जी को थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी, जिसका फल अवश्य ही मीठा होगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. V Neck Yellow Blouse Design

फ्लोरल साड़ियों के संग सिम्पल ब्लाउज़ ही स्टाइलिश लगते हैं। आप भी अपनी प्रिंटेड फ्लोरल साड़ी के संग इस तरह का वी नेक ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज़ में आगे की तरफ पोटली बटन दिए हुए है। आस्तीन को बेहतरीन बनाने के लिए आस्तीन के ऊपर प्लीट्स बनाई गई हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Yellow Blouse Design With Green Embroidery

स्पेशल साड़ियों को स्पेशल डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ की जरूरत होती है। शानदार कारीगरी और अद्भुत डिज़ाइन का संगम हो जाए तो ब्लाउज़ अपने आप ही डिज़ाइनर बन जाता है। जैसे यहाँ ये ब्लाउज़ बन गया है। आप गले की गहराई को अपने अनुसार रख सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Square + V Neck Yellow Blouse Design

सिम्पल रॉ सिल्क फ़ैब्रिक को शानदार नेकलाइन देकर उसके आस-पास कारीगरी की हुई है। आस्तीन को शॉर्ट स्लीव बनाकर उस के आस पास भी आपको खूबसूरत कारीगरी दिखाई देगी। आपकी जोर्जेट साड़ी के संग इस तरह का ब्लाउज़ शानदार दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Leaf Shape Back Neck Yellow Blouse Design

इस सुंदर ब्लाउज़ का सिर्फ फ्रंट नेक ही नहीं बल्कि बैक नेक डिज़ाइन भी बेहद ही प्यारा है। पीछे के ब्लाउज़ को पत्ती के आकार में कट किया गया है, और नीचे की तरफ डोरी लगाई गई है। आप इस डोरी के संग लटकन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. High Neck Yellow Blouse Design

हाइ नेक स्टाइल पसंद करने वाली महिलाओं को ये ब्लाउज़ ज्यादा पसंद आने वाला है। पीले रंग के अलावा आपको इस ब्लाउज़ में दूसरे बेहतरीन रंग भी दिखाई देंगे। गर्मियों के अनुसार यह शॉर्ट स्लीव वाला ब्लाउज़ आपको आरामदायक महसूस करवाएगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. W Neckline Yellow Blouse Design

डब्ल्यू शेप की नेकलाईन में बने हुए इस ब्लाउज़ को पहनकर आप जब भी बाहर जाएंगी तब सबकी नजरे आपकी ओर घूम जाएंगी। इसकी आस्तीन पर छोटे-छोटे त्रिभुज को जोड़कर लेस लगाई गई है। पीले रंग के ब्लाउज़ पर लाल रंग की पाइपिंग मनमोहक दिखाई दे रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Chain Back Style Yellow Blouse Design

लेटैस्ट और डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए ये एक सर्वश्रेष्ठ ब्लाउज़ डिज़ाइन है। इसमें न सिर्फ ब्लाउज़ के पीछे वाले हिस्से को बल्कि आस्तीन को भी विभिन्न आकार में बनाया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Puff Sleeves Yellow Blouse Design

बोट नेकलाइन वाले इस ब्लाउज़ को पफ स्लीव में बनाया गया है। ब्लाउज़ को पार्टी वियर लूक देने के लिए नेकलाइन और आस्तीन पर सुनहरे रंग की बॉर्डर लगी हुई है। पीली शिफॉन साड़ी के संग ये ब्लाउज़ अत्यंत ही सुंदर दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Yellow Blouse Design With Pink Embroidery

यू नेक लाइन में बने हुए इस ब्लाउज़ की नेकलाइन को सुनहरे बॉर्डर से सजाया गया है। पीले रंग पर गुलाबी रंग की कारीगरी बहुत ही मनमोहक दिखाई दे रही है। ब्लाउज़ के फ्रंट और आस्तीन पर एक जैसी कारीगरी की गई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Light Yellow Blouse Design

स्वीटहार्ट नेक में बना हुआ यह ब्लाउज़ जोर्जेट, शिफॉन और सिल्क की साड़ियों के बेहद ही शानदार दिखाई देगा। पफ स्लीव को बनाने के लिए आस्तीन पर नीचे की ओर इलास्टिक डाला गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Round Back Neck Yellow Blouse Design

पीले रंग के इस लाइट शेड के संग फूलों की कारीगरी का अद्भुत संगम आपको इस ब्लाउज़ से प्यार करवा देगा। ब्लाउज़ के अंतिम हिस्से और आस्तीन के अंत में बनी हुई कट बॉर्डर बहुत ही आकर्षक है। डोरी लगी होने से आप ब्लाउज़ को कंधे से एडजस्ट भी कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Square Back Neck Yellow Blouse Design

आगे की ओर बोट नेकलाइन बनवा कर आप अपने ब्लाउज़ के पीछे के हिस्से को इस प्रकार से सजा सकती हैं। चौकोर कट के संग की हुई फूलों की सुंदर कारीगईर आपके साड़ी के लूक में चार चांद लगाने का काम करेगी। ब्लाउज़ के सिर्फ पिछले हिस्से को ही नहीं बल्कि आस्तीन को भी कारीगरी से सुंदर बनाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Frill Sleeves Yellow Blouse Design

फ्रील नेक वाले इस पीले ब्लाउज़ को आप अपनी साड़ी और लहंगे दोनों के संग पहन सकती हैं। इसका मुख्य आकर्षक इसका फ्रंट डिज़ाइन न होकर इसका आस्तीन डिज़ाइन है। बेल स्लीव को तीन लेयर में बना कर इस ब्लाउज़ को स्टाइलिश रूप दिया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago