पीले रंग को हमेशा ही शुभ रंगों की सूची में पहले स्थान पर रखना जाता है। यह एक ऐसा रंग है जो दूर से ही किसी को भी आकर्षित कर सकता है। इस रंग को पूजा-पाठ और शुभ कार्यकर्म के दौरान अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है। साड़ी गहरे रंग की हो या फिर हल्के रंग की आप पीले रंग के ब्लाउज़ को उसके संग पहन सकती हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे येल्लो कलर के भिन्न शेड में ब्लाउज़ के एक से बढ़कर एक डिज़ाइन। इन डिज़ाइन से प्रेरणा लेकर आप भी अपने लिए एक डिज़ाइनर ब्लाउज़ बनवा सकती हैं।
अगर आपकी सिल्क की साड़ी के संग ब्लाउज़ भी पीले रंग का आया है तो आप इस तरह की सुंदर नेकलाइन में ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। इसकी नेकलाइन को थोड़ा कम गहरा रखा गया है। इसकी आस्तीन पर सुनहरी बॉर्डर दी हुई है जो इसके आकर्षण को और अधिक बढ़ा रही है।
सिम्पल ब्रोकेड फ़ैब्रिक का प्रयोग कर आप इस तरह का स्टालिश ब्लाउज़ आराम से बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज़ को बावनने के लिए किसी भी अतिरिक्त फ़ैब्रिक की आवश्यकता नहीं होगी। इस ब्लाउज़ को बनाने के लिए बस आपके दर्जी को थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी, जिसका फल अवश्य ही मीठा होगा।
फ्लोरल साड़ियों के संग सिम्पल ब्लाउज़ ही स्टाइलिश लगते हैं। आप भी अपनी प्रिंटेड फ्लोरल साड़ी के संग इस तरह का वी नेक ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज़ में आगे की तरफ पोटली बटन दिए हुए है। आस्तीन को बेहतरीन बनाने के लिए आस्तीन के ऊपर प्लीट्स बनाई गई हैं।
स्पेशल साड़ियों को स्पेशल डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ की जरूरत होती है। शानदार कारीगरी और अद्भुत डिज़ाइन का संगम हो जाए तो ब्लाउज़ अपने आप ही डिज़ाइनर बन जाता है। जैसे यहाँ ये ब्लाउज़ बन गया है। आप गले की गहराई को अपने अनुसार रख सकती हैं।
सिम्पल रॉ सिल्क फ़ैब्रिक को शानदार नेकलाइन देकर उसके आस-पास कारीगरी की हुई है। आस्तीन को शॉर्ट स्लीव बनाकर उस के आस पास भी आपको खूबसूरत कारीगरी दिखाई देगी। आपकी जोर्जेट साड़ी के संग इस तरह का ब्लाउज़ शानदार दिखाई देगा।
इस सुंदर ब्लाउज़ का सिर्फ फ्रंट नेक ही नहीं बल्कि बैक नेक डिज़ाइन भी बेहद ही प्यारा है। पीछे के ब्लाउज़ को पत्ती के आकार में कट किया गया है, और नीचे की तरफ डोरी लगाई गई है। आप इस डोरी के संग लटकन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
हाइ नेक स्टाइल पसंद करने वाली महिलाओं को ये ब्लाउज़ ज्यादा पसंद आने वाला है। पीले रंग के अलावा आपको इस ब्लाउज़ में दूसरे बेहतरीन रंग भी दिखाई देंगे। गर्मियों के अनुसार यह शॉर्ट स्लीव वाला ब्लाउज़ आपको आरामदायक महसूस करवाएगा।
डब्ल्यू शेप की नेकलाईन में बने हुए इस ब्लाउज़ को पहनकर आप जब भी बाहर जाएंगी तब सबकी नजरे आपकी ओर घूम जाएंगी। इसकी आस्तीन पर छोटे-छोटे त्रिभुज को जोड़कर लेस लगाई गई है। पीले रंग के ब्लाउज़ पर लाल रंग की पाइपिंग मनमोहक दिखाई दे रही है।
लेटैस्ट और डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए ये एक सर्वश्रेष्ठ ब्लाउज़ डिज़ाइन है। इसमें न सिर्फ ब्लाउज़ के पीछे वाले हिस्से को बल्कि आस्तीन को भी विभिन्न आकार में बनाया है।
बोट नेकलाइन वाले इस ब्लाउज़ को पफ स्लीव में बनाया गया है। ब्लाउज़ को पार्टी वियर लूक देने के लिए नेकलाइन और आस्तीन पर सुनहरे रंग की बॉर्डर लगी हुई है। पीली शिफॉन साड़ी के संग ये ब्लाउज़ अत्यंत ही सुंदर दिखाई देगा।
यू नेक लाइन में बने हुए इस ब्लाउज़ की नेकलाइन को सुनहरे बॉर्डर से सजाया गया है। पीले रंग पर गुलाबी रंग की कारीगरी बहुत ही मनमोहक दिखाई दे रही है। ब्लाउज़ के फ्रंट और आस्तीन पर एक जैसी कारीगरी की गई है।
स्वीटहार्ट नेक में बना हुआ यह ब्लाउज़ जोर्जेट, शिफॉन और सिल्क की साड़ियों के बेहद ही शानदार दिखाई देगा। पफ स्लीव को बनाने के लिए आस्तीन पर नीचे की ओर इलास्टिक डाला गया है।
पीले रंग के इस लाइट शेड के संग फूलों की कारीगरी का अद्भुत संगम आपको इस ब्लाउज़ से प्यार करवा देगा। ब्लाउज़ के अंतिम हिस्से और आस्तीन के अंत में बनी हुई कट बॉर्डर बहुत ही आकर्षक है। डोरी लगी होने से आप ब्लाउज़ को कंधे से एडजस्ट भी कर सकती हैं।
आगे की ओर बोट नेकलाइन बनवा कर आप अपने ब्लाउज़ के पीछे के हिस्से को इस प्रकार से सजा सकती हैं। चौकोर कट के संग की हुई फूलों की सुंदर कारीगईर आपके साड़ी के लूक में चार चांद लगाने का काम करेगी। ब्लाउज़ के सिर्फ पिछले हिस्से को ही नहीं बल्कि आस्तीन को भी कारीगरी से सुंदर बनाया गया है।
फ्रील नेक वाले इस पीले ब्लाउज़ को आप अपनी साड़ी और लहंगे दोनों के संग पहन सकती हैं। इसका मुख्य आकर्षक इसका फ्रंट डिज़ाइन न होकर इसका आस्तीन डिज़ाइन है। बेल स्लीव को तीन लेयर में बना कर इस ब्लाउज़ को स्टाइलिश रूप दिया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…