बदलते वक्त ने बहुत सारी बातों को बदल दिया है लेकिन एक बात में बदलाव नहीं आया है और वो है महिलाओं द्वारा अपने बालों के रख-रखाव और सजावट की ओर ध्यान देना। दादी-नानी के नुस्खों में बालों के रख-रखाव और देखभाल के काम में तेल लगाना एक मुख्य काम माना जाता है। इस काम में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है।
लेकिन आधुनिक नारी ने केश-सज्जा और देखभाल के लिए प्रयोग किए जाने वाले प्रोडक्ट्स में हेयर ऑइल के साथ हेयर सीरम का भी नाम जोड़ लिया है। फिर भी बहुत सारी महिलाएं हेयर ऑइल और हेयर सीरम में क्या फर्क होता है, के बारे में ठीक से नहीं जानती हैं। तो आइये इस लेख में इस अंतर को स्पष्ट करने की कोशिश करते हैं:
हेयर ऑइल

बालों की देखभाल और पोषण देने के लिए प्राचीन काल से ही हेयर ऑइल का प्रयोग होता आ रहा है। हेयर ऑइल अनेक प्रकार की जड़ी-बूटियों और खाद्य पदार्थों से मिलकर बनाए जाते हैं और इसीलिए नैचुरल प्रोडक्ट के रूप में जाने जाते हैं। इनके इस्तेमाल से न केवल बालों का स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्कि सिर और बालों के संबंधी में अनेक प्रकार की परेशानियों जैसे सिर में डैंड्रफ होना आदि का भी इलाज हो जाता है।
अधिकतर हेयर ऑइल को सिर धोने से पहले लगाया जाता है, क्योंकि बालों में ओइलिंग करने के बाद चिपचिपापन आ जाता है जिसके लिए शैंपू किया जाना ज़रूरी होता है।
हेयर सीरम
सामान्य रूप से हेयर सीरम स्टाइलिंग प्रोडक्ट के रूप में जाने जाते हैं। इनका इस्तेमाल बालों को स्टाइल में रखने के लिए किया जाता है। अधिकतर हेयर सीरम शैंपू करने के बाद लगाए जाते हैं जिसके बाद बालों में चमक आ जाती है। इस रूप में यह हेयर आइल की तरह पोषण देने का काम नहीं करता है। बालों में हेयर सीरम के लगाने से जो चमक आती है वो हर प्रकार के बालों में एक जैसी होती है।
हेयर ऑइल और हेयर सीरम में अंतर
बालों की देखभाल और स्टाइल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दोनों प्रोडक्ट में अंतर को इस प्रकार से देखा जा सकता है:
उद्देश्य
हेयर ऑइल का उद्देश्य बालों को स्वास्थ्य और पोषण पहुंचाना है जबकि हेयर ऑइल की मदद से बालों में चमक आ जाती है।
उपयोग
हेयर ऑयल का प्रयोग बालों में शैंपू करने से पहले किया जाता है जबकि हेयर सीरम को शैंपू करने के बाद बालों में उनकी लेंथ के अनुसार लगाया जाता है।
होने वाले लाभ
हेयर ऑयल बालों के लिए पोशंकारी होने के कारण लाभकारी माने जाते हैं जबकि हेयर सीरम के लिए इस प्रकार का दावा नहीं किया जा सकता है।
तुरंत लाभ
हेयर ऑयल से तुरंत लाभ नहीं मिलता है बल्कि इसका प्रभाव लंबे समाय तक रहता है। हेयर सीरम से बालों में इंसटेंट शाइन आ जाती है।
लगाने का तरीका

हेयर ऑयल को अधिकतर मालिश के रूप में सिर में लगाया जाता है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और उनकी हेल्थ भी बनी रहती है। जबकि हेयर सीरम को सिर धोने के बाद एक-दो बून्द के रूप में बालों की ऊपरी सतह पर लगाया जाता है।
हेयर ऑयल या हेयर सीरम का चुनाव अपनी ज़रूरत और उद्देश्य के आधार पर किया जा सकता है।
प्रातिक्रिया दे